उत्तराखंड आईटीआई एडमिशन 2024 (Uttarakhand ITI Admission 2024)- उत्तराखंड आईटीआई एडमिशन का आयोजन व्यावसायिक परीक्षा परिषद्, उत्तराखंड (Vyavsayik Pariksha Parishad, Uttarakhand) द्वारा किया जाता है। बता दें कि उत्तराखंड आईटीआई 2024 एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार Uttarakhand ITI 2024 Admission ले सकते हैं। उत्तराखंड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2024 आधिकारिक वेबसाइट vpputtarakhand.in पर जारी होंगे। उत्तराखंड आईटीआई एडमिशन 2024 (Uttarakhand ITI Admission 2024) की पूरी जानकारी नीचे से पढ़ें।
उत्तराखंड आईटीआई 2024 (Uttarakhand ITI 2024)
जो उम्मीदवार आईटीआई उत्तराखंड 2024 (ITI Uttarakhand 2024) के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उत्तराखंड आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। Uttarakhand ITI 2024 Merit List के आधार पर ही उम्मीदवारों को उत्तराखंड आईटीआई 2024 (Uttarakhand ITI 2024) में एडमिशन दिया जाएगा। छात्रों को बता दें कि उत्तराखंड आईटीआई 2024 (UK ITI 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न आईटीआई ट्रेड और कॉलेज में एडमिशन कक्षा 8वीं और 10वीं के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। एडमिशन से पहले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा।
उत्तराखंड आईटीआई 2024 जरूरी तारीखें
उत्तराखंड आईटीआई 2024 आवेदन पत्र, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग आदि से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।
उत्तराखंड आईटीआई 2024 एडमिशन | जरूरी तारीखें |
आवेदन की तारीख | मई से जून 2024 |
ऑन द स्पॉट काउंसलिंग के लिए आवेदन | जुलाई 2024 |
मेरिट लिस्ट की तारीख | अगस्त 2024 |
ऑन द स्पॉट काउंसलिंग में एडमिशन | सितंबर 2024 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
उत्तराखंड आईटीआई 2024 आवेदन पत्र | यहाँ से प्राप्त करें |
उत्तराखंड आईटीआई 2024 रिजल्ट/मेरिट लिस्ट | यहाँ से प्राप्त करें |
उत्तराखंड आईटीआई 2024 काउंसलिंग | यहाँ से प्राप्त करें |
उत्तराखंड आईटीआई 2024 नोटिफिकेशन | यहाँ से प्राप्त करें |
उत्तराखंड आईटीआई 2024 प्रोस्पेक्ट्स | यहाँ से प्राप्त करें |
उत्तराखंड आईटीआई योग्यता मापदंड 2024
उत्तराखंड आईटीआई 2024 एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है। उम्मीदवार उसकी जांच कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को कक्षा 8वीं और 10वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु में कोई प्रतिबंध नहीं है।
अन्य
- उम्मीदवार को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
उत्तराखंड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2024
इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड आईटीआई 2024 के लिए vpputtarakhand.in पर जाकर उत्तराखंड आईटीआई 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (Uttarakhand ITI 2024 Application Form) भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को उत्तराखंड आईटीआई एडमिशन 2024 की अपनी पात्रता मानदंड को सुनिश्चित करना होगा। केवल योग्य उम्मीदवारों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उत्तराखंड आईटीआई आवेदन पत्र 2024 नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भर सकते हैं।
उत्तराखंड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2024 कैसे भरें?
- उम्मीदवार सबसे पहले इस पेज पर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर “आई.टी.आई. सत्र 2024 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको उत्तराखंड आईटीआई एडमिशन 2024 के लिए रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, अपलोड इमेज और फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
उत्तराखंड आईटीआई एप्लीकेशन फीस 2024
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 350/- रुपये फीस देनी होगी।
- एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवारों को 250/- रुपये फीस देनी होगी।
उत्तराखंड आईटीआई एप्लीकेशन फीस 2024 कैसे जमा करें?
- उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करनी होगी।
उत्तराखंड आईटीआई कोर्स के नाम
- ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
- ड्राफ्ट्समैन सिविल
- सर्वेयर
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
- रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
- फिटर
- टर्नर
- मशीनिष्ट
- मैकेनिक मोटर व्हीकल
- वायरमैन
- पेंटर जनरल
- वेल्डर
- वेल्डर(फैब्रिकेशन एंड फिटिंग)
- प्लम्बर
- कारपेन्टर
- मैकेनिक डीजल
- मैकेनिक टैक्ट्रर
- स्टेनोग्राफी एंड सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी)
- स्टेनोग्राफी एंड सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)
- कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
- इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस
- स्विंग टेक्नोलॉजी
- फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
- कॉस्मेटोलॉजी
- मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग
- मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर
- मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एप्लाइंसेज
- ड्रेस मेकिंग
उत्तराखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024
उत्तराखंड आईटीआई 2024 आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा। उत्तराखंड आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट छात्रों के 8वीं और 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। Uttarakhand ITI Merit List 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। मेरिट लिस्ट आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।
उत्तराखंड आईटीआई काउंसलिंग 2024
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। Uttarakhand ITI 2024 Counselling का आयोजन व्यावसायिक परीक्षा परिषद्, उत्तराखंड (VPP, Uttarakhand) द्वारा किया जायेगा। छात्रों को उत्तराखंड आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 में हिस्सा लेना अनिवार्य है। उत्तराखंड आईटीआई 2024 एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जायेगा।
FAQs
उत्तरः उत्तराखंड आईटीआई फॉर्म जून 2024 से भरे जा सकते हैं।
उत्तरः उत्तराखंड आईटीआई 2024 एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
उत्तरः नहीं, कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।
उत्तराखंड आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट- vpputtarakhand.in
अन्य राज्यों के आईटीआई एडमिशन के लिए | यहाँ क्लिक करें |
How can I download it addmission prospectus.
अभी तक आधिकारिक prospectus जारी नहीं हुआ है।
Counselling mai documents kya kya chaye
जो आपने आवेदन करते समय दस्तावेज जमा किए थे, वही दस्तावेज आपको ओरिजिनल चाहिए होंगे।
काउन्सिलिंग की डेट कब से शुरु होगी ।
जल्द शुरू होगी।
Counselling suru ho gayi hai ky iti ki
Counselling ki second list kab Jari Hogi
जल्द जारी होगी।
Pehli list jari ho gayi hai
Dusri kab hogi jari
4 August ho jayegi jari dusri list
Second list kab tak Aaegi
Sir allotments latter nhi.mila h counseling krwani hogi offline
Allotment Letter आप पोर्टल पर स्वयं लॉगिन करके डैशबोर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।
Sir allotment latter mila nhi h abhi bs rank card mila h
अलॉटमेंट लेटर जारी हो गया है।
Sir hme to mila nhi allotment letter hum kya krr ab
अगले राउंड में कोशिश करना।
Sar Mera first merit list mein Naam a Rakha per Mujhe center change karvana Hai To Main Kya Karun
आप एक बार उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बात कर सकते हैं।
Sir second counseling aur merit list kb aaegi
जल्द शुरू होगी। जारी होते ही अपडेट कर दिया जायेगा।
Sir mene apna tred change Krna h to uske liye counseling kb hogi
जल्द शुरू होगी।
Sir second merit list aane ke bad form update krna hoga ya list aane se phle form update krna h