UP Polytechnic Counselling 2024 – काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है, जिन उम्मीदवारों ने यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा पास कर ली है। आप यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में हिस्सा आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर भी ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
परीक्षा का आयोजन13 जून से 20, जून 2024
परिणाम की घोषणा27 जून, 2024
काउंसलिंग प्रक्रियाजल्द

काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी विशेष जानकारी

screenshot cdnbbsr.s3waas.gov .in 2023.08.19 11 37 50 min 1

(i) काउंसलिंग के कुल 4 ऑनलाइन चरण होंगे। काउंसलिंग के समस्त चरणों को प्रक्रिया आधार पर दो भागों –

(a) मुख्य काउंसलिंग (प्रवेश परीक्षा में पास हुए (केवल उत्तर प्रदेश के छात्र)
(b) विशेष काउंसलिंग (प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अन्य राज्यों के उम्मीदवार)

मुख्य काउंसलिंग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण, विशेष काउंसलिंग चतुर्थ चरण में अंतिम चरण तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्येक चक्र की काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत चरणों की संख्या को उस सत्र में प्रवेश हेतु संबधिंत नियामक संस्था द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के अनुसार उपलब्ध समय दृष्टिगत परिषद द्वारा नियमानुसार परिवर्तित किया जायेगा।

screenshot cdnbbsr.s3waas.gov .in 2023.08.19 11 37 50 min
screenshot cdnbbsr.s3waas.gov .in 2023.08.19 11 57 20 min

काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी – यहाँ से पढ़ें

काउंसलिंग के लिंक
यूपी पॉलिटेक्निक के लिए काउंसलिंगLink (जल्द)
सीट अलॉटमेंट रिजल्टLink (जल्द)
यूपी पॉलिटेक्निक की अन्य जानकारीयहाँ से प्राप्त करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!