Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2024 (UP Deled Counselling 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2024 (UP Deled Counselling 2024)- मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को यूपी डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया संस्थानों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखीय जाँच एंव प्रवेश की कार्यवाही करना और सूचना वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। सभी छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य होगा। यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2024 (UP Deled Counselling 2024) से जुड़ी सभी जानकारी नीचे आर्टिकल के माध्यम से देखें।

यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2024 (UP Deled Counselling 2024)

पहली काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यदि कुछ सीटें अवशेष रह जाती है तो, छात्रों को दूसरी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। यूपी डीएलएड एवं बीटीसी की दूसरी काउंसलिंग अगस्त के आसपास आयोजित की जाएगी। यूपी डीएलएड एवं बीटीसी से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
मेरिट लिस्टसितंबर 2024

काउंसलिंग लिंक (UP D.EL.ED. 2024 Counseling)

यूपी डीएलएड 2024 काउंसलिंग के लिए यहाँ क्लिक करें

यूपी डीएलएड 2024 अलॉटमेंट शुल्क

काउंसलिंग के दौरान सभी छात्रों को चॉइस फिलिंग करने से पहले अलॉटमेंट फीस 5000/- रुपये भरनी अनिवार्य हैं। सभी छात्रों को चॉइस फिलिंग आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा। यदि छात्र शुल्क भरने के बाद चॉइस फिलिंग नहीं करता है, तो अलॉटमेंट शुल्क वापस नहीं दिया जायेगा।

यूपी डीएलएड प्रशिक्षण शुल्क

यूपी डीएलएड कोर्स कुल दो सालों का होगा। जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होंगे। जिसके लिए छात्रों को प्रतिवर्ष 10,200/- रुपये शुल्क भरना होगा। शुल्क की पूर्ण जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

सरकारी कॉलेज

क्र.संमदप्रथम वर्ष शुल्कद्वितीय वर्ष शुल्क
1शिक्षण शुल्क (राजकोष में जमा किया जायेगा)24002400
2कॉशन मनी (रिफंडेबल)2500
3परिचय पत्र शुल्क100100
4पत्रिका शुल्क300300
5क्रीड़ा शुल्क400400
6क्राफ्ट शुल्क400400
7विद्युत शुल्क12001200
8अनुरक्षण /विकास शुल्क14001400
9एक्सपोजर विजिट2500
10वाचनालय300300
11विज्ञान एवं कंप्यूटर शुल्क10001000
12आतंरिक मूल्यांकन / प्रायोगिक परीक्षा200200
कुल शुल्क10,20010,200
छात्रावास शुल्क (छात्रावास की सुविधा के इच्छुक छात्रों हेतु इसमें मेस का चार्ज सम्मिलित नहीं)
निजी संस्थानों के लिए 41,000 प्रतिवर्ष शुल्क रखा गया हैं।

काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी

उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु संस्थान आवंटित किए जाने के पश्चात प्रवेश / चयन का समस्त कार्य सम्बंधित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान / निजी संस्थान के प्राचार्य / विभागध्यक्ष द्वारा शासनादेश एवं आरक्षण नियमों के अनुसार ही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें।

screenshot updeled.gov .in 2023.06.26 21 29 14 min

आधिकारिक वेबसाइट: updeled.gov.in

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply