Rajasthan BSTC Application Form 2024 {04 जून तक आवेदन} राजस्थान प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 मई से 04 जून, 2024 के बीच भर सकते हैं। इसके अलावा आप आवेदन शुल्क 05 जून, 2024 भर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपये है। यदि उम्मीदवारों दोनों पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क भरने पर 500/- रुपये देने होंगे।

राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म केवल ऑनलाइन से भरें

राजस्थान प्री डीएलएड के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे। किसी भी कारण से हाथ से भरे फॉर्म या ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार्य नहीं जायेंगे। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट निकल लें, क्योंकि काउंसलिंग के दौरान फॉर्म की आवश्यता पढ़ सकती है।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 योग्यता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, ओबीसी (अ.पि.व) एवं एम.बी.सी, दिव्यांग, सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं के लिए 5% की छूट है।
  • यदि किसी सामान्य एवं अन्य अभ्यर्थियों के उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में क्रमशः 49.99 प्रतिशत, 44.99 प्रतिशत अंक है तो वे अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन हेतु अयोग्य होंगे।
  • जो उम्मीदवार वर्ष 2024 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन पत्र कैसे भरें?

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।

स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Form 2024’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

rajasthan bstc 2024 min

स्टेप 3- फिर आपको ‘New Registration’ वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

parikshapoint.com rajasthan bstc form guidlines min

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा। फिर आपको दिए हुए निर्देश का पालन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

rajasthan bstc registration form 2024 parikshapoint.com

स्टेप 5- उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और फोटो और सिग्नेचर स्कैन सही से अपलोड करें।

स्टेप 6 – अंत में आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन शुल्क

बीएसटीसी सामान्य या संस्कृत के लिए : 450/- रुपये
दोनों परीक्षाओं का शुल्क मात्र : 500/- रुपये

राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

राजस्थान बीएसटीसी 2024 जरूरी दस्तावेज

दस्तावेजसाइज़फॉर्मेट
पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोअधिकतम 100 KBJPG/JPEG
अंगूठा निशानीअधिकतम 100 KBJPG/JPEG
हस्ताक्षरअधिकतम 100 KBJPG/JPEG

राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन पत्र पर जरूरी जानकारी

उम्मीदवार जब आवेदन पत्र भरते हैं, तो काफी गलतियां या अधूरी जानकारी भर देते हैं। उम्मीदवारों को Rajasthan BSTC Application Form 2024 ध्यान से भरना है, इसके लिए नीचे दिए हुए स्टेप जरूर देखें।

  • आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ध्यान से भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार को शुल्क भी भरना होगा। शुल्क नहीं भरने पर, आपका आवेदन पत्र अधूरा माना जायेगा।
  • उम्मीदवारों को शुल्क भरने के बाद फोटो 100 kb और सिग्नेचर 100 kb के अंदर अपलोड करने होंगे।
  • अधिक जानकारी आप राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू
11 मई 2024
आवेदन समाप्त
04 जून, 2024
आवेदन शुल्क
05 जून, 2024
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन फॉर्मयहाँ से भरें
आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2024.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!