सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम टेबल 2026 {जारी} (CG Board Class 10th Time Table 2026)

Updated on

सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम टेबल 2026 (CG Board Class 10th Time Table 2026): छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा कक्षा 10 के लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 13 मार्च, 2026 मार्च, 2026 के बीच चलेगी। परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक है। छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं की पहली परीक्षा हिंदी विषय की होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि सीजीबीएससी 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 01 जनवरी से 20 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को उत्तर पुस्तिका परीक्षा से शुरू होने से 10 मिनट पहले दी जाएगी।

सीजी बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2026 की महत्वपूर्ण तिथियां

सीजी बोर्ड 10 का टाइम टेबल जारी होने की तिथिदिसंबर, 2025
सीजी बोर्ड 10वीं प्रायोगिक परीक्षा की तिथि01 जनवरी से 20 जनवरी, 2026
सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू होने की तिथि21 फरवरी, 2026
परीक्षा समाप्त होने की तिथि13 मार्च, 2026

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा निर्देश

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक

परीक्षा कक्ष में पहुंचासुबह 9 बजे
उत्तर पुस्तिका का विवरण9:05 बजे
अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र देना9:10 बजे
उत्तर लेखन कार्य शुरू करना9:15 बजे

CGBSE 10th Date Sheet 2026

विषयतिथियां
प्रथम भाषा (हिंदी)21 फरवरी, 2026
द्वितीय भाषा (अंग्रेजी)24 फरवरी, 2026
सामाजिक विज्ञान (300)26 फरवरी, 2026
विज्ञान (200)28 फरवरी, 2026
गणित (100)06 मार्च, 2026
तृतीय भाषा :- (मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074), बंगाली (075), गुजराती (076), तेलगू (077), तमिल (077), मलयालम (079), कन्नड (081), उड़िया (082), संस्कृत (090)09 मार्च, 2026
व्यावसायिक पाठ्यक्रम :- (आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), ऑटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट (906), टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिग फाइनेंशियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस (908), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर(910)11 मार्च, 2026
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (161), केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एंड पेंटिंग (162)13 मार्च, 2026
cg board class 10 time table 2026
CG Board Class 10 Time table 2026 PDF

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2026 कैसे डाउनलोड करें?

सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा की डेट शीट ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। छात्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके डेट शीट पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे-

  1. सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर सीजी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आप टाइम टेबल देख सकते हैं।
  4. छात्र सीजी 10वीं डेट शीट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम टेबल 2026 महत्वपूर्ण लिंक

कक्षा 10वीं का टाइम टेबल PDFयहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटcgbse.nic.in
कक्षा 12 का टाइम टेबलयहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!