MP Board Class 5 Result 2024 {घोषित} एमपी बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट 2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट 2024 आज दोपहर 12:30 बजे घोषित हो चुके हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। MP Board Class 5 Result 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जारी घोषित किए जायेंगे। इस साल एमपी बोर्ड की 5वीं कक्षा में सरकारी स्कूल के 8,35,971 छात्र, निजी स्कूल के 4,68,894 छात्र और मदरसों के 4,721 छात्रों ने परीक्षा दी है। पिछले साल 5वीं कक्षा में 87.27 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 5वीं में 80.34% लड़के और 84.32% लड़कियां पास हुई थी। एमपी के नरसिंहपुर जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। इस जिले में 98.41 फीसदी छात्र पास हुए थे। दूसरे नंबर पर डिंडोरी जिला रहा था। इस जिले में छात्रों का रिजल्ट 97.31 प्रतिशत रहा था।

परिणाम की तिथि
परीक्षा की तिथि06 मार्च से 13 मार्च, 2024
परिणाम की घोषणा23 अप्रैल, 2024

कुल छात्र 12,33,688पास हुए – 11,22,32090.97 फीसदी

जिलों के अनुसार पास प्रतिशत

जिलों का नामपास प्रतिशत
नरसिंहपुर98.72 प्रतिशत
डिंडौरी98.58 प्रतिशत
मंडला98.31 प्रतिशत
अनुपपुर97.97 प्रतिशत
अलीराजपुर97.72 प्रतिशत
छिंदवाड़ा97.71 प्रतिशत
सीहोर97.56 प्रतिशत
झाबुआ97.45 प्रतिशत
शहडोल96.35 प्रतिशत
बुरहानपुर95.67 प्रतिशत

छात्र अपने कक्षा 5 एमपी बोर्ड परिणाम 2024 देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • स्टेप 1 – रिजल्ट देखने के लिए ऊपर दिए हुए लिंक का इस्तेमाल करें या आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
mp board 5th and 8 class result 2024 min
  • स्टेप 2 – आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 3 – फिर अपना Samagra Id / Roll No और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4 – अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • स्टेप 5 – छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
रिजल्ट के लिंक
एमपी बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट 2024यहाँ से चेक करें
कक्षा 8, 10, 12 का रिजल्टयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटrskmp.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “MP Board Class 5 Result 2024 {घोषित} एमपी बोर्ड कक्षा 5 रिजल्ट 2024”

Leave a Reply

error: Content is protected !!