बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं आवेदन पत्र 2025 (BBOSE Class 10th Application Form 2025)

Photo of author
Usha Parewa
Last Updated on

Bihar Open Board Class 10th Application Form 2025)- बिहार ओपन बोर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ये बोर्ड यूपीएससी, बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मान्य है। इस बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा भी आयोजित की जाती हैं। 10वीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले विद्यार्थियों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी भरनी होती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मदद ले सकते हैं।

बिहार ओपन बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित होती है। ये परीक्षाएँ हर साल दिसम्बर और जून माह में आयोजित की जाती हैं। इन परीक्षाओं में नए विद्यार्थियों के अलावा ऐसे विद्यार्थी भी शामिल होते हैं जो किसी पेपर में फेल हुए हों या किसी वजह से अपनी पढ़ाई पूरी ना कर सके हों। सभी तरह के विद्यार्थियों को बिहार ओपन बॉर्ड शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। बिहार ओपन बोर्ड से परीक्षा देने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। चाणक्य बोस लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना होगा और बोर्ड द्वारा श्रेणी के अनुसार तय शुल्क का भुगतान करना होगा।

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतारीख
रजिस्ट्रेशन की पहली तारीखनवंबर, 2024
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख31 जनवरी, 2025

BBOSE कक्षा 10वीं ऑनलाइन फॉर्म कैसे जमा करें?

  • रजिस्ट्रेशन करने से पहले विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए विद्यार्थियों को बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bboseonline.bih.nic.in पर जाना है या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • चाणक्य बोस लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
  • फिर अपनी सभी डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ध्यान से भरें।
  • ज़रूरी डॉक्ययूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक कर लें और स्पेलिंग चेक कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के समय विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड और ओटीपी के लिए मोबाईल नंबर होना चाहिए।
  • भुगतान शुल्क में छूट के लिए कास्ट सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड द्वारा तय शुल्क का भुगतान करें।
  • विद्यार्थी डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान शुल्क की पर्ची का भी प्रिन्ट निकलवा लें।

रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स-

  • आईडी प्रूफ
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड आदि

कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क तालिका नीचे देखें-

श्रेणीभुगतान शुल्क
अनारक्षित2,200/- रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग1,600/- रु.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति1500/- रु.

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10 आवेदन पत्र 2025 महत्वपूर्ण लिंक

BBOSE कक्षा 10 के लिए रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
आधिकारिक वेबसाइटLink
कक्षा 12 के लिए रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!