Delhi DIET DELED Admission 2025 : {रजिस्ट्रेशन शुरू} दिल्ली डाइट का फॉर्म ऐसे भरें

Updated on

Delhi DIET DELED Admission 2025 : छात्र दिल्ली डाइट एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 अप्रैल से 08 मई, 2025 के बीच कर सकते हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (दिल्ली) हर साल एलीमेंट्री एजुकेशन (DELED) कोर्स में दो वर्षीय डिप्लोमा और प्री स्कूल एजुकेशन में (DPSE) भी दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन करवाता है। जो उम्मीदवार 10वीं और 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ पास हैं वो, दिल्ली डीएलएड एवं डीपीएसई कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों से किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो, 16 अप्रैल से 12 मई, 2025 के बीच फॉर्म में संसोधन भी कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा। उदाहरण के तौर पर सामान्य वर्ग को 500/- रुपये शुल्क भरना होगा।

Delhi DIET Admission 2025 Date

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन16 अप्रैल से 08 मई, 2025
फॉर्म में सुधार (Editing)16 अप्रैल से 12 मई, 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि21 मई, 2025
परीक्षा (Computer Based Test)29 मई, 2025
रैंक जारी होने की तिथि04 जून, 2025
डाटा में संशोधन (choices/preferences)06 जून से 8 जून, 2025
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि11 जून, 2025
पहली मेरिट के आधार पर रिपोर्टिंग12 जून से 16 जून, 2025
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि18 जून, 2025
दूसरी मेरिट के आधार पर रिपोर्टिंग19 जून से 23 जून, 2025
delhi diet admission 2025 dates

दिल्ली डाइट कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% होना अनिवार्य है।
  • 5 विषयों पर परसेंट बनाई जाएगी। जिसमे से एक विषय भाषा का भी होगा।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की 30 सितम्बर, 2025 के अनुसार आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली डाइट एडमिशन सेंटर्स 2025

  1. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ) बी-2, केशव पुरम, दिल्ली -110035
  2. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ वेस्ट) एफयू ब्लॉक, प्रीतम पुरा दिल्ली – 110085
  3. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (वेस्ट), बाबा फूला सिंह मार्ग, ओल्ड रजिंदर नगर, नई दिल्ली – 110060
  4. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (सेंट्रल), अंसारी रोड, दरयागंज, नई दिल्ली – 110002
  5. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नई दिल्ली) आर.के, सेक्टर-7 नई दिल्ली – 110022
  6. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ-ईस्ट) जे एंड के ब्लॉक, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – 110092
  7. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (ईस्ट) करकरडूमा इंस्टीटूशनल एरिया, दिल्ली – 110092
  8. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (साउथ), मोती बाग, नई दिल्ली – 110021
  9. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (साउथ-वेस्ट ), घुम्मन हिरा, नई दिल्ली – 110073
  10. सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, वरुण मार्ग, डिफेन्स कॉलोनी, नई दिल्ली – 110024

दिल्ली डाइट प्रवेश परीक्षा सिलेबस 2025

उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा कक्षा 10 के सिलेबस अनुसार होगी। जबकि संख्यात्मक योग्यता (Numerical ability) के प्रश्न कक्षा आठ के आधार पर होंगे।

D.El.Ed And DPSE Entrance Test Syllabus

विषयप्रश्न
सामान्य जागरूकता (General Awareness) Current Affairs10
सामाजिक विज्ञान

(इतिहास-10 प्रश्न / राजनीति विज्ञान-10 प्रश्न / भूगोल-10 प्रश्न / अर्थशास्त-10 प्रश्न)
40
सामान्य विज्ञान

Physics-10 / Chemistry-10 / Biology -10 / Basic Computers-10
40
गणित (संख्यात्मक क्षमता)10
सामान्य मानसिक क्षमता, योग्यता और दृष्टिकोण (शिक्षा/शिक्षण के संबंध में)30
हिंदी-10 प्रश्न / अंग्रेजी -10 प्रश्न20
कुल150
Detailed Syllabus of Entrance Exam (PDF)यहाँ से देखें

दिल्ली डाइट एग्जाम पैटर्न 2025

  • एग्जाम मोड- ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • कुल प्रश्न- 150
  • कुल अंक- 150
  • मीडियम- हिंदी और अंग्रेजी
  • कुल समय- 02 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग- नहीं

दिल्ली डाइट फॉर्म भरने के जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगीः

  • फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्क शीट
  • जन्म तिथि प्रणाम पत्र
  • जाति प्रणाम पत्र (अगर है तो)
डॉक्यूमेंट्ससाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ100 केबी तकजेपीजी
सिग्नेचर100 केबी तकजेपीजी

डाइट दिल्ली एडमिशन कोर्स फीस 2025

Delhi DElEd – Govt

ParticularsFees to be paid
Admission feeRs. 05 (at the time of admission)
Caution MoneyRs. 100 (at the time of admission) – Refundable
Pupil FundRs. 150 Per Month
Maintenance and up gradation FundRs. 50 Per Month
Development FundRs. 500 Per Month
Examination FeeRs. 1100 Per Annum

Self-financing recognised private institutes

InstallmentsCourse Fee
1st installmentRs.9375
2nd installmentRs. 9375
3rd installmentRs. 9375
4th installmentRs. 9375
Total feeRs. 37500 per year

Fee details for DPSE – Self-financing recognised private institutes

InstallmentsCourse Fee
1st installmentRs. 7500
2nd installmentRs. 7500
3rd installmentRs. 7500
4th installmentRs. 7500
Total feeRs. 30000 per year

डाइट दिल्ली ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे जमा करें?

  • स्टेप 1- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें या फिर डाइट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें।
  • स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

डाइट दिल्ली रजिस्ट्रेशन शुल्क 2025

डीएलएड कोर्स के लिए

सामान्य वर्ग500/- रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी250/ रुपये

डीएलएड और डीपीएसई दोनों कोर्स के लिए

सामान्य वर्ग1000/- रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी500/ रुपये

डाइट दिल्ली ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिंक

ऑनलाइनर जिस्ट्रेशन एवं संशोधनयहाँ से करें
दिल्ली डाइट एडमिट कार्ड 2025यहाँ से प्राप्त
दिल्ली डाइट रिजल्ट 2025यहाँ से देखें
दिल्ली डाइट मेरिट लिस्ट 2025यहाँ से देखें
दिल्ली डाइट काउंसलिंग प्रक्रियायहाँ से देखें
एडमिशन शेड्यूल 2025यहाँ से प्राप्त करें
एडमिशन प्रॉस्पेक्टस D.El.Ed 2025यहाँ से प्राप्त करें
एडमिशन प्रॉस्पेक्टस DPSE 2025यहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटscertdelhiadmission.nic.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “Delhi DIET DELED Admission 2025 : {रजिस्ट्रेशन शुरू} दिल्ली डाइट का फॉर्म ऐसे भरें”

  1. delhi deled ke 2023 ke admission form kab nikalege aur agar admission nikal gaye hai toh aur kisi tarha sei admission le sakte hai kya

    Reply
    • अभी स्पोर्ट कोटा राउंड चल रहा है। आवेदन प्रक्रिया हर साल मई महीने में शुरू होती है।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!