डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 (DU B.Ed Application Form 2023)

डीयू बीएड आवेदन पत्र (DU B.Ed Application Form)- दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा डीयू सीआईई बीएड एडमिशन 2023 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन पत्र जल्द जारी किये जाएंगे। डीयू बीएड एडमिशन 2023 आवेदन पत्र अप्रैल या मई 2023 को जारी किये जा सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय बीएड कोर्स 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करेगा। डीयू सीआईई बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2023 du.ac.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 (DU B.Ed Application Form 2023) का लिंक नीचे भी उपलब्ध होगा। आप parikshapoint.com के इस पेज से भी डीयू बीएड 2023 एप्लीकेशन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।

डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 (DU B.Ed Application Form 2023)

डीयू सीआईई बीएड एडमिशन (DU CIE B.Ed Admission) 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रंजिस्ट्रेशन करना होगा, आवेदन पत्र भरना होगा, स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म जमा करना होगा। डीयू बीएड एडमिशन 2023 (DU B.Ed Admission 2023) के लिए उम्मीदवारों को डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 पास करनी होगी। डीयू बीएड एडमिशन फॉर्म 2023 कैसे भरें, आवेदन शुल्क और अधिक विवरण जानने के लिए नीचे पढ़ें।

डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 जरूरी तारीखें

डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 एप्लिकेशन फॉर्म (DU B.Ed Entrance Exam 2023 Application Form) भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों की जांच जरूर कर लें। दिल्ली यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन फॉर्म 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

डीयू बीएड 2023 आवेदन पत्र जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीखघोषित होगी
आवेदन की अंतिम तारीखघोषित होगी
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीखघोषित होगी

डीयू बीएड योग्यता मापदंड 2023

जो उम्मीदवार du bed entrance 2023 के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें योग्यता मापदंड के बारे में जानना आवश्यक है। इसलिए हमनें आपकी सुविधा के लिए डीयू बीएड एडमिशन 2023 योग्यता मापदंड की जानकारी नीचे दी हुई है। उम्मीदवार वहां से शैक्षिक योग्यता के बारे में जान सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • डीयू सीआईई बीएड एडमिशन 2023 प्रवेश परीक्षा (DU CIE B.Ed Admission 2023 Entrance Exam) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैचलर्स डिग्री और मास्टर डिग्री में कम से कम 50% अंक जरूर होने चाहिए।
  • जिन छात्रों ने बैचलर्स डिग्री इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी/स्पेशलाइजेशन इन साइंस और गणित में कर रखी है, उन छात्रों डीयू बी.एड में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 55% अंक जरूर होने चाहिए।

डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 कैसे भरें?

डीयू बीएड एडमिशन 2023 ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के सिंपल स्टेप्स आप नीचे से पढ़ सकते हैं-

1. रजिस्ट्रेशन- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2. आवेदन और जानकारी- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरना होगा।

3. डाक्यूमेंट अपलोड- आवेदन पत्र से साथ अपना फोटो और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना न भूलें।

4. आवेदन शुल्क- आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें।

5. आवेदन पत्र प्रिंट- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और उसे संभालकर रखें।

डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 पर जरूरी जानकारी

उम्मीदवार नीचे डीयू बीएड एडमिशन फॉर्म 2023 का विवरण देख सकते हैं।

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • लिंग
  • जन्म की तारीख
  • आधार कार्ड नंबर
  • वर्ग
  • माता का नाम और नागरिकता
  • पता
  • कक्षा 10वीं बोर्ड का नाम
  • कक्षा 10वीं रोल नंबर
  • उत्तीर्ण होने का वर्ष
  • परिणाम स्थिति
  • हिन्दी भाषा का अध्ययन
  • एडमिशन का तरीका (मेरिट / एंट्रेंस / खेल / ईसीए)

डीयू बीएड आवेदन पत्र 2023 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जैसे-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन सिग्नेचर
  • 12वीं मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • स्पोर्ट सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)

डीयू बीएड आवेदन शुल्क 2023

  • सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 750/- रुपये फीस है।
  • एससी/एसटी/पीडव्लूडी वर्ग के लिए 300/- रुपये फीस है।

डीयू बीएड आवेदन शुल्क 2023 का भुगतान कैसे करें?

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, जैसे-

  • क्रेडिट कार्ड,
  • डेबिट कार्ड या
  • नेट बैंकिंग

डीयू बीएड आवेदन पत्र सुधार 2023

डीयू बी.एड प्रवेश परीक्षा 2023 आवेदन पत्र सुधार दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.एड कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना है। आवेदन अंतिम तिथि से पहले अच्छी तरह से जमा किए जाने के बाद DU B.Ed अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र सुधार विंडो खोलेगा।इस प्रकार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक विवरण अत्यधिक महत्व के साथ भरें।

डीयू बीएड एडमिट कार्ड 2023

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को डीयू बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट निकाल लें और एग्जाम के दिन लेकर जाना न भूलें।

आधिकारिक वेबसाइट- du.ac.in | admission.uod.ac.in

डीयू बीएड एडमिशन 2023 के मुख्य पेज के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply