Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Leave Application For Office In Hindi)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (leave application for office in hindi)- हमें अपने जीवन में कभी न कभी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता जरूर पड़ती है। आज हम इस पेज के माध्यम से कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (leave application for office in hindi) लिखने का फॉर्मेट देने वाले हैं। इस फॉर्मेट से आप ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (official leave application in hindi) आसानी से लिख सकते हैं। ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (company me chhuti ke liye application) लिखना बहुत ही आसान है। आइये नीचे दिए हुए फॉर्मेट पर एक नज़र डालते हैं।

Company Me Chutti Ke Liye Application in Hindi

हमारे बहुत से मित्र है जो कंपनी में काम करते हैं। कभी न कभी बीमार होने के कारण कंपनी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है। हालांकि हमें कंपनी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने से पहले अपने रिपोर्टिंग मैनेजर को सूचित भी करना होता है। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो हमारा ऑफिस की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र रद्द हो सकता है। कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (leave application in hindi for office) का फॉर्मेट नीचे से प्राप्त करें।

बीमार होने के कारण ऑफिस में अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

विकास कुमार (अपने रिपोर्टिंग मैनेजर का नाम लिखें)
मैनेजर कंटेंट डिपार्टमेंट (अपने डिपार्टमेंट का नाम लिखें)
Pariksha point Pvt (कंपनी का नाम लिखें)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकास कुमार आपके ऑफिस में एक जूनियर कंटेंट राइटर हूँ। सोमवार रात अचानक से मेरे पेट में दर्द होने लगा। डॉक्टर ने मुझे एक दिन आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं ऑफिस आने के लिए असमर्थ हूँ। मुझे एक दिन यानि 17 मई 2022 की छुट्टी देने की कृपया करें। छुट्टी के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !

विकास कुमार
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

ये भी पढ़ें :- स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आधी छुट्टी (half day) हेतु ऑफिस में अवकाश प्रार्थना पत्र

रोहित कुमार (अपने रिपोर्टिंग मैनेजर का नाम लिखें)
बी.पी.ओ डिपार्टमेंट (अपने डिपार्टमेंट का नाम लिखें)
clean india Pvt (कंपनी का नाम लिखें)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रोहित कुमार आपके ऑफिस में एक जूनियर टेलीकॉलर हूँ। आज ऑफिस आने के बाद मेरी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है। इसलिए मैं ऑफिस में लंच के बाद काम करने में असमर्थ हूँ। मुझे लंच के बाद आधी छुट्टी देने की कृपया करें। आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !

रोहित कुमार
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

आवश्यक काम हेतु ऑफिस में अवकाश प्रार्थना पत्र

आनंद कुमार (अपने रिपोर्टिंग मैनेजर का नाम लिखें)
मैनेजर आईटी डिपार्टमेंट (अपने डिपार्टमेंट का नाम लिखें)
fox india Pvt (कंपनी का नाम लिखें)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आनंद कुमार आपके ऑफिस में एक जूनियर इंजीनियर हूँ। मुझे अचानक से शहर के बाहर जाना पढ़ रहा है। इसलिए मैं ऑफिस आने के लिए असमर्थ हूँ। मुझे 17 मई से 19 मई 2022 तक छुट्टी देने की कृपया करें। मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !

आनंद कुमार
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (company me chhuti ke liye application) लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।

  • आपको अपने कंपनी के नाम, अपना पद और डिपार्टमेंट में बदलाव करना है।
  • आवेदन पत्र लिखते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूर डालें।
  • आपको तारीख जरूर लिखनी है।
  • सभी जानकारी लिखने के बाद, एक बार जरूर पढ़ लें।

कंपनी में छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र से जुड़े प्रश्न- FAQ’s

People also ask

प्रश्न – कंपनी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

उत्तर : हमने ऊपर साधारण भाषा में कंपनी के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट दिया हुआ है।

प्रश्न – अलग अलग छुट्टी के लिए एक पत्र लिख सकते हैं ?

उत्तर : नहीं, अलग छुट्टी के लिए अलग से आवेदन पत्र लिखना होता है।

प्रश्न – हमें कंपनी का नाम लिखना और डिपार्टमेंट लिखना जरुरी है ?

उत्तर : हां, आवेदन पत्र लिखते समय अपना नाम, कंपनी का नाम, और डिपार्टमेंट लिखना बहुत जरुरी है।

हमारे द्वारा दिए गए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आपको कैसे लगे? हमें अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर दीजिए। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। एजुकेशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए परीक्षा पॉइंट से जुड़े रहें।

ज्ञान बढ़ाने के लिए आर्टिकलयहां से पढ़ें

1 thought on “कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Leave Application For Office In Hindi)”

Leave a Reply