एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (MP Board Aa Ab Laut Chalen Yojana): आवेदन पत्र, टाइम टेबल, एडमिट कार्ड, रिजल्ट

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (MP Board Aa Ab Laut Chalen Yojana)- एमपी आ अब लौट चलें योजना (MP Aa Ab Laut Chalen Scheme) फेल छात्रों के लिए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा शुरू की गई है। मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद है। जैसा कहा जाता है कि सभी को दूसरा मौका मिलना चाहिए, तो यह योजना भी मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दूसरे मौके की तरह है। यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा के छात्र हैं जो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं, तो यह योजना आपके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बहुत सहायक होगी। एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (MP Board Aa Ab Laut Chalen Yojana) के बारे में पूरी जानकारी नीचे से प्राप्त करें।

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (MP Board Aa Ab Laut Chalen Yojana)

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (MP Board Aa Ab Laut Chalein Yojana) एमपी ओपन स्कूल (MP Open School) और MPSOS MPOnline के अंतर्गत ही कार्य करता है। आप parikshapoint.com के इस पेज के माध्यम से मध्य प्रदेश बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (Madhya Pradesh Board Aa Ab Laut Chalein Scheme) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- आ अब लौट चलें के पेपर कब होंगे, आ अब लौट चलें रोल नंबर, आ अब लौट चलें लास्ट डेट, आ अब लौट चलें का रिजल्ट कैसे देखें आदि। इसके अलावा आप हमारे इस पेज से MP Board Aa Ab Laut Chalen Yojana Class 10th और MP Board Aa Ab Laut Chale Yojana Class 12th के MP Board Aa Ab Laut Chale Yojana Online Application Form, Time Table, Admit Card और Result के बारे में भी जान सकते हैं।

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना कक्षा 10वीं और 12वीं
MP Board Aa Ab Laut Chalen Yojana Class 10th and 12th

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना आवेदन पत्र

एमपी आ अब लौट चलें योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र मध्य प्रदेश ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किए जाते हैं। मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड आ अब लौट चलें कक्षा 10वीं आवेदन पत्र और आ अब लौट चलें कक्षा 12वीं आवेदन पत्र के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें आवेदन पत्र
(MP Board Aa Ab Laut Chalen Application Form)
एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें आवेदन पत्रयहाँ से प्राप्त करें

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना टाइम टेबल

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (एमपीएसओएस) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें टाइम टेबल (MP Board Aa Ab Laut Chalen Time Table) MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी होता है। एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें कक्षा 10 और 12 टाइम टेबल के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें टाइम टेबल
(MP Board Aa Ab Laut Chalen Time Table)
एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें टाइम टेबल/डेट शीटयहाँ से प्राप्त करें

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना एडमिट कार्ड

एमपीएसओएस (MPSOS) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आ अब लौट चलें एडमिट कार्ड (Aa Ab Laut Chalen Admit Card) एमपी ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी करता है। एमपी आ अब लौट चलें कक्षा 10 और 12 एडमिट कार्ड के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें एडमिट कार्ड
(MP Board Aa Ab Laut Chalen Admit Card)
 
एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें एडमिट कार्डयहाँ से प्राप्त करें

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें योजना रिजल्ट

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) भोपाल आ अब लौट चलें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट एमपी ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर घोषित करता है। एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें रिजल्ट (MP Board Aa Ab Laut Chalen Result) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।  

एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें रिजल्ट
(MP Board Aa Ab Laut Chalen Result)
एमपी बोर्ड आ अब लौट चलें रिजल्टयहाँ से प्राप्त करें

मध्य प्रदेश बोर्ड आ अब लौट चलें योजना (Madhya Pradesh Board Aa Ab Laut Chalen Scheme)

जैसा कि आप जानते हैं, बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कई कारणों और समस्याओं से अपनी बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। अब, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) के छात्र आ अब लौट चलें योजना (Aa Ab Laut Chalen Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा आ अब लौट चलें योजना के तहत आयोजित की जाती। अब आप भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं यदि आप मध्य प्रदेश में अपनी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं।

ये भी देखें

एमपी ओपन स्कूल बोर्ड (MP Open School Board)यहाँ क्लिक करें
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं (MP Board Ruk Jana Nahi)यहाँ क्लिक करें
एमपी बोर्ड आ लौट चलें (MP Board Aa Laut Chalen)यहाँ क्लिक करें

इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य के छात्र लाभ उठा सकते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने का एक और मौका पा सकते हैं। मध्य प्रदेश में सबके लिए शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वैकल्पिक शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के अनरूप म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक 29/03/1995 के फलस्वरूप की गई। यह संस्था अगस्त 1995 से स्वायत्तशासी संस्था के रूप में पंजीकृत समिति के रूप में कार्य कर रही है।

FAQs

प्रश्न- एमपी आ अब लौट चलें 2023 के पेपर कब से शुरू होंगे?
उत्तरः एमपी आ अब लौट चलें 2023 के पेपर शुरू हो गए हैं।

प्रश्न- मध्य प्रदेश आ अब लौट चलें 2023 के फॉर्म कब भर आएंगे?
उत्तरः आ अब लौट चलें 2023 के फॉर्म जारी हो चुके हैं।

प्रश्न- आ अब लौट चलें योजना 2023 की परीक्षा कब होगी MP?
उत्तरः एमपी आ अब लौट चलें योजना 2023 की परीक्षा 15 जून 2023 से शुरू हो चुकी है।

एमपी आ अब लौट चलें की आधिकारिक वेबसाइटः mpsos.nic.in

एमपी बोर्ड के मुख्य पेज के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply