Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ruk Jana Nahi Class 12 Admit Card 2024 {जारी} कक्षा 12 का रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

कक्षा 12 के रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए गए है। छात्र नीचे दिए हुए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल रुक जाना नहीं 12वीं की परीक्षा 20 मई 2024 से शुरू होगी और 07 जून 2024 तक चलेगी। परीक्षा में शामिल में होने के लिए प्रवेश पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। छात्र बीना एडमिट कार्ड के रुक जाना नहीं की परीक्षा नहीं दे सकते हैं।

परीक्षा केंद्र के नियम

छात्रों को रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए अपना MPBSE RollNo /OS RollNo डालना होगा। रुक जाना नहीं 12वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र 30 मिनट पहले पहुंचा होगा। 7:45 बजे के बाद छात्रों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथि
एडमिट कार्ड17 मई 2024
परीक्षा20 मई से 07 जून 2024 

ऐसे डाउनलोड करें रुक जाना नहीं 12वीं एडमिट कार्ड 2024

  • स्टेप 1 – एमपी ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं या ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Admit Card RJN/ALC Exam May-June 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – फिर अपना ‘MPBSE RollNo /OS RollNo’ और Captcha डालकर सर्च करें।
mp board ruk jana nahi admit card 2024 min
  • स्टेप 4 – फिर आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जायेगा। उसको प्रिंट करवा लें।
एडमिट कार्ड लिंक
कक्षा 12 एडमिट कार्ड जून 2024यहाँ से डाउनलोड करें
टाइम टेबल / डेटशीटयहाँ से प्राप्त करें
कक्षा 10 रुक जाना नहीं एडमिट कार्डयहाँ से प्राप्त करें

Leave a Reply