MP D.El.Ed Merit List 2025 {यहाँ से देखें} एमपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2025

Updated on

MP Deled Merit List 2025 : एमपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2025 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक से अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। एमपी डीएलएड मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अलॉटमेंट लेटर जारी किया जायेगा। एमपी डीएलएड अलॉटमेंट लेटर उन्हीं उम्मीदवारों का जारी होगा। जिनका नाम मेरिट में है।

उम्मीदवारों को कॉलेज अलॉटमेंट के बाद संस्थान का एडमिशन शुल्क भी भरना होगा। बता दें कि सरकारी शैक्षिक संस्थान की एडमिशन फीस 9000/- रुपये रखी गई हैं। हालांकि समय के अनुसार इसमें बदलाव भी हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

एमपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2025 की महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रमतिथियां
पंचम राउंड हेतु संस्था के लॉग इन पर मेरिट सूचि जारी करना22 अगस्त से 23 अगस्त, 2025
पंचम राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश25 अगस्त से 26 अगस्त, 2025
तृतीय राउंड के अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त संस्थानों में महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश25 अगस्त से 26 अगस्त, 2025
पंचम राउंड की एडमिशन फीस भरना25 अगस्त से 26 अगस्त, 2025
Online Fee Submission Reprint Receipt25 अगस्त से 26 अगस्त, 2025

एमपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2025 कैसे चेक करें?

  • स्टेप 1- नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट देखें या आधिकारिक वेबसाइट से देखने के स्टेप देखें
  • स्टेप 2 – मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • स्टेप 3- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को डीएलएड काउंसलिंग वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
mp deled 2024 official website
  • स्टेप 3- उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 4- फिर उम्मीदवारों को काउंसलिंग गतिविधियां वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
mp deled second merit list 2025 min
  • स्टेप 5- क्लिक करते ही उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट का लिंक दिखाई दे जायेगा। उसके सामने कार्य वाला सेक्शन दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 6 – फिर आपके सामने एमपी डीएलएड अलॉटमेंट प्रिंट करने का पेज खुल जायेगा।
screenshot rsk.mponline.gov .in 2024.06.01 10 30 06 min
  • स्टेप 7 – एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और रजिस्टर पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद अलॉटमेंट लेटर आ जायेगा। फिर उसको प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2025 के महत्वपूर्ण लिंक

मेरिट लिस्टयहाँ से देखें
अलॉटमेंट लेटरयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in
एमपी डीएलएड एडमिशन की जानकारीयहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!