एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2025 {अंतिम तिथि 01 अगस्त} (MP ITI Online Form 2025)

Updated on

एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2025 (MP ITI Online Form 2025) : एमपी आईटीआई में ओपन (कन्वर्जन) राउंड के लिए 26 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट 08 अगस्त, 2025 जारी होगी। छात्र अपनी योग्यता के अनुसार एमपी आईटीआई में इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं।

एमपी आईटीआई में एडमिशन के लिए छात्रों की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। जबकि ड्रोन व्यवसाय के लिए आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए। वुड वर्क टेक्नीशियन (कारपेंटर), ड्रेसमैकिंग, मेसन, सुईंग टेक्नोलॉजी, पेंटर जनरल आदि कोर्स के लिए छात्र आठवीं कक्षा पास होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि 50 प्रतिशत सीट उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। जिस जिले में संस्थान आते हैं। वही 50 प्रतिशत सीट अन्य जिलों के उम्मीदवार के लिए भरी जाएंगी।

एमपी आईटीआई 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

पंचम (ओपन कन्वर्जन ) राउंड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन26 जुलाई से 01 अगस्त, 2025
कामन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर जारी होगी02 अगस्त, 2025
कामन रैंक में किसी भी प्रकार का सुधार02 अगस्त से 03 अगस्त, 2025
पांचवी मेरिट लिस्ट जारी08 अगस्त, 2025
पांचवी चयन सूची के अनुसार एडमिशन08 अगस्त से 14 अगस्त, 2025
रिक्त सीटों की जानकारी (पोर्टल पर)16 अगस्त, 2025

एमपी आईटीआई के लिए पाठयक्रम एवं योग्यता

इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए

ट्रेड के नामअवधिशैक्षिक योग्यता
आर्किटेक्चर असिस्टेंटदो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट)दो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)दो साल
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)दो साल
इलेक्ट्रीशियनदो साल
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकदो साल
इलेक्ट्रोप्लेटर दो साल
फिटरदो साल
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंसदो साल
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकदो साल
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) दो साल
मशीनिस्टदो साल
मशीनिस्ट (ग्राइंडर)दो साल
मैकेनिक (मोटर व्हीकल)दो साल
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियनदो साल
मैकेनिक (ट्रैक्टर)एक साल
मेकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंगएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
मेकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयरएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयरदो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
मैकेनिक डीजलएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
प्लम्बरएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
सीट मेटल वर्करएक साल
टूल एंड हार्ड मेकर (डाईस एंड मौल्डस)दो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
टर्नरदो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
वेल्डरएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
वायरमैनदो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
सर्वेयरदो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
सैनिटरी हार्डवेयर फिटर06 माह10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)एक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
वेल्डर (फेब्रिकेशन एंड फिटिंग)एक साल
टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्सदो साल
ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल्सदो साल
सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंटदो साल
एडिटिव मैनुफैचरिंग टेक्नीशियन 3डी पेंटिंगएक साल
वुड वर्क टेक्नीशियन (कारपेंटर)एक सालआठवीं पास
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)एक सालआठवीं पास
पेंटर जनरलदो सालआठवीं पास

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड

एग्रो प्रोसेसिंगएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंगएक साल
बेकर एन्ड कन्फेक्शनरएक साल
कॉस्मेटोलॉजीएक साल
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंसएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (vi)एक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंटएक साल
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटरएक साल
फेशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजीएक साल
फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंटएक साल
फूड बेवरेजस एंड सर्विस असिस्टेंटएक साल
फूड बेवरेजसएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
फूड एंड वेजिटेबल प्रोसेसरएक साल
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (स्मार्ट सिटी)एक साल
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडरएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) अथवा समकक्ष
मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्सएक साल
ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटरएक साल
सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी)एक साल
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)एक साल
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी)एक साल
सरफेस ऑर्नमेंटेशन तकनीक (एम्ब्रायडरी)एक साल
डैरिंगएक साल
क्राफ्ट्समेन फूड प्रोडक्शन (वेजीटेरियन)एक साल
डाटा एंट्री ऑपरेटर6 महीने
डेंटल लेबोरेटरी इक्विपमेंट टेक्नीशियनदो साल
डिजिटल फोटोग्राफरएक साल
हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टरएक साल
हॉर्टीकल्चर हाउस कीपिंगएक साल
हाउस कीपरएक साल
ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिव एक साल
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवएक साल
फिजियोथेरेपी तकनीशियनएक साल
प्लेट मेकर कम इम्पोसिटरएक साल
स्पा थेरेपीएक साल
ट्रेवल एंड टूर असिस्टेंटएक साल
ड्रोन तकनीशियन6 महीने10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ एवं 12वीं कक्षा के लिए NIOS के माध्यम से निरंतर नियमित स्कूल शिक्षा प्राप्त कर रहे हो।
सॉइल टेस्टिंग एण्ड क्रॉप तकनीशियनएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत) विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
अर्ली चाईल्ड एजुकेटरएक साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत)
ड्रेस मेकिंगएक सालआठवीं पास
सुइंग टेक्नोलॉजीएक सालआठवीं पास
डेंटल लेबोरेटरी इंक्यूपमेंट तकनीशियनदो साल10वीं कक्षा पास (10+2 के अंतर्गत)

एमपी आईटीआई का वर्टिकल आरक्षण

अनुसूचित जाति16 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति20 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग (संपन्न स्तर को छोड़कर)14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर (सामान्य)10 प्रतिशत

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण-पत्र / निवासी प्रमाण-पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं की मार्कशीट
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि है)
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि है)

एमपी आईटीआई 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

छात्रों को एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करते समय चॉइस फिलिंग ध्यान से भरें। अगर छात्र मध्य प्रदेश आईटीआई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन गलत करते हैं तो, उन छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1 – आप नीचे दिए हुए लिंक से आवेदन कर सकते हैं या mp आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जा सकते हैं।
mp iti admission official website
  • स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘New Candidates Register Here’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
mp iti registration links
  • स्टेप 3 – लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
mp iti online registration form
  • स्टेप 4 – फिर छात्र अपना आवेदन पत्र ध्यान से भर सकते हैं।
  • स्टेप 5 – अंत में शुल्क जरूर भरें, बिना शुल्क के फॉर्म रद्द हो जायेगा।

एमपी आईटीआई फॉर्म 2025 के महत्वपूर्ण लिंक

एमपी आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
एमपी आईटीआई एडमिशन जुड़ी जानकारीयहाँ से देखें
रजिस्ट्रेशन की महत्वपूर्ण तिथियांयहाँ से देखें
आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटdsd.mp.gov.in / mpiticounseling.co.in

एमपी आईटीआई पर FAQs

MP आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2025?

एमपी आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन 01 मई, 2025 शुरू हो गया है।

एमपी आईटीआई की लिस्ट कब आएगी?

एमपी आईटीआई की पांचवी मेरिट लिस्ट 08 अगस्त, 2025 को जारी होगी।

mp online iti की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

iti.mponline.gov.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

44 thoughts on “एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2025 {अंतिम तिथि 01 अगस्त} (MP ITI Online Form 2025)”

    • एडमिशन प्रक्रिया कॉलेज के कटऑफ पर निर्भर करती है। आपका एडमिशन हो जाना चाहिए।

      Reply
    • आप रजिस्ट्रेशन करें, जरूर मिलेगा। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

      Reply
    • जरूर कर सकते हो, आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

      Reply
    • फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं। आपको लॉगिन करना होगा।

      Reply
    • जरूर हो सकता है। दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

      Reply
  1. Sir mera paheli merit list me naam nhi aaya to dusri baar registration karna padega ya only choice filling karna padega

    Reply
    • दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 जुलाई से शुरू होगी।

      Reply
  2. Hello sir mp online bale ne mere papa ka naam form main galat daal diya hai to iti balo ne kaha ki pehle naam sudharo fir admission milega par registration main naam sudhervane ke baad admission karbane kab jana parega please reply

    Reply
    • आवेदन पत्र में सुधार आज से कर सकते हो आप, एक बार सुधार होने के बाद फिर आपको एडमिशन विभाग से संपर्क करना होगा।

      Reply
    • अब आप नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ ही पुराने रजिस्ट्रेशन में सुधार भी कर सकते हैं।

      Reply
  3. सर मेरा परसेंटेज 53 है तो क्या मुझे इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मिल सकता है गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में

    Reply
    • सब मेरिट लिस्ट पर निर्भर होता है। आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!