आप इस आर्टिकल से कक्षा 10 भूगोल अध्याय 6 विनिर्माण उद्योग के प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विनिर्माण उद्योग के प्रश्न उत्तर परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ही लाभदायक साबित होंगे। इन सभी प्रश्न उत्तर को सीबीएसई सिलेबस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कक्षा 10 भूगोल पाठ 6 के एनसीईआरटी समाधान से आप नोट्स भी तैयार कर सकते हैं, जिससे आप परीक्षा की तैयारी में सहायता ले सकते हैं। हमें बताने में बहुत ख़ुशी हो रही है कि यह सभी एनसीईआरटी समाधान पूरी तरह से मुफ्त हैं। छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Ncert Solutions For Class 10 Geography Chapter 6 In Hindi Medium
हमने आपके लिए विनिर्माण उद्योग के प्रश्न उत्तर को संक्षेप में लिखा है। इन समाधान को बनाने में ‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद’ की सहायता ली गई है। विनिर्माण उद्योग पाठ बहुत ही रोचक है। इस अध्याय को आपको पढ़कर और समझकर बहुत ही अच्छा ज्ञान मिलेगा। आइये फिर नीचे कक्षा 10 भूगोल अध्याय 6 के प्रश्न उत्तर (Class 10 Geography chapter 6 Question Answer In Hindi Medium) देखते हैं।
कक्षा 10 भूगोल अध्याय 6 विनिर्माण उद्योग
प्रश्न 1 – बहुवैकल्पिक प्रश्न
(i) निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?
(क) एल्यूमिनियम
(ख) चीनी
(ग) सीमेंट
(घ) पटसन
उत्तर :- (ग) सीमेंट
(ii) निम्न में से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है?
(क) हेल (HAIL)
(ख) सेल (SAIL)
(ग) टाटा स्टील
(घ) एम एन सी सी (MNCC)
उत्तर :- (ख) सेल (SAIL)
(iii) निम्न में कौन-सा उद्योग बाक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
(क) एल्यूमिनियम
(ख) सीमेंट
(ग) पटसन
(घ) स्टील
उत्तर :- (क) एल्यूमिनियम
(iv) निम्न में से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कम्प्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?
(क) स्टील
(ख) एल्यूमिनियम
(ग) इलेक्ट्रॉनिक्स
(घ) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर :- (ग) इलेक्ट्रॉनिक्स
प्रश्न 2 – निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए।
(i) विनिर्माण क्या है?
उत्तर :- कच्चे पदार्थ को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को विनिर्माण या वस्तु निर्माण कहा जाता है।
(ii) उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन भौतिक कारक बताएँ।
उत्तर :-
(1) कच्चे माल की उपलब्धता
(2) पूंजी की उपलब्धता
(3) बाजार से निकटता।
(iii) औद्योगिक अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन मानवीय कारक बताएँ।
उत्तर :- सस्ते श्रमिकों की उपलब्धता, बाजार की उपलब्धता और सरकारी नीतियाँ। यह तीनों ही औद्योगिक अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन मानवीय कारक है।
(iv) आधारभूत उद्योग क्या है? उदाहरण देकर बताएँ।
उत्तर :- आधारभूत उद्योग वह उद्योग है जिनका उत्पादन या कच्चे माल पर दूसरे उद्योग निर्भर हैं जैसे-लोहा इस्पात, ताँबा प्रगलन व एल्यूमिनियम प्रगलन उद्योग।
प्रश्न 3 – निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 120 शब्दों में दीजिए।
(i) समंवित इस्पात उद्योग मिनी इस्पात उद्योगों से कैसे भिन्न है? इस उद्योग की क्या समस्याएँ हैं? किन सुधारों के अंतर्गत इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ी है?
उत्तर :- समंवित इस्पात उद्योग मिनी इस्पात उद्योगों से भिन्न है। दरअसल समंवित इस्पात उद्योग में बड़े पैमाने पर चीजें तैयार होती है। ऐसे उद्योगों में इस्पात बनाने पर जोर दिया जाता है। और अगर हम बात करें, मिनी इस्पात उद्योग की तो ऐसे उद्योग स्टील और आयरन के बहुत शानदार चीजें तैयार करते हैं।
इस प्रकार के उद्योग की समस्याएँ निम्नलिखित हैं:
(1) जो श्रमिक इस प्रकार के उद्योग में काम करता है, उसकी उत्पादकता कम होती है।
(2) लोग ऊर्जा का अच्छे से इस्तेमाल नहीं ले सकते हैं।
(2) उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं?
उत्तर :- उद्योग पर्यावरण को निम्न प्रकार से प्रदूषित करते हैं –
(1) जल प्रदूषण – उद्योगों द्वारा कार्बनिक तथा अकार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों के नदी में छोड़ने से जल प्रदूषण फैलता हैं। जल प्रदूषण के प्रमुख कारक कागज, लुग्दी, रसायन, वस्त्र, तथा रंगाई उद्योग, तेल शोधन शालाएँ, चमड़ा उद्योग तथा इलैक्ट्रोप्लेटिंग उद्योग हैं। जो रंग, अपमार्जक, अम्ल, लवण तथा भारी धातुएँ जैसे सीसा, पारा, कीटनाशक, उर्वरक, कार्बन, प्लास्टिक और रबर सहित कृत्रिम रसायन आदि जल में वाहित करते हैं। भारत के मुख्य अपशिष्ट पदार्थों में फ्लाई एश, फोस्फो-जिप्सम तथा लोहा इस्पात की अशुद्धियाँ (slag) हैं।
(2) तापीय प्रदूषण – जब कारखानों तथा तापघरों से गर्म जल को बिना ठंडा किए ही नदियों तथा तालाबों में छोड़ दिया जाता है, तो जल में तापीय प्रदूषण होता है। परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के अपशिष्ट व परमाणु शस्त्र उत्पादक कारखानों से कैंसर, जन्मजात विकार तथा अकाल प्रसव जैसी बीमारियाँ होती हैं। मृदा व जल प्रदूषण आपस में संबंधित हैं। मलबे का ढेर विशेषकर काँच, हानिकारक रसायन, औद्योगिक बहाव, पैकिंग, लवण तथा कूड़ा-कर्कट मृदा को अनुपजाऊ बनाता है। वर्षा जल के साथ ये प्रदूषक जमीन से रिसते हुए भूमिगत जल तक पहुँच कर उसे भी प्रदूषित कर देते हैं।
(3) ध्वनि प्रदूषण – ध्वनि प्रदूषण से खिन्नता तथा उत्तेजना ही नहीं वरन् श्रवण असक्षमता, हृदय गति, रक्त चाप तथा अन्य कायिक व्यथाएँ भी बढ़ती हैं। अनचाही ध्वनि, उत्तेजना व मानसिक चिंता का स्रोत है। औद्योगिक तथा निर्माण कार्य, कारखानों के उपकरण, जेनरेटर, लकड़ी चीरने के कारखाने, गैस यांत्रिकी तथा विद्युत ड्रिल (Drill) भी अधिक ध्वनि उत्पन्न करते हैं।
(iii) उद्योगों द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण को कम करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की चर्चा करें।
उत्तर :- पर्यावरणीय निम्नीकरण की रोकथाम –
औद्योगिक प्रदूषण से स्वच्छ जल को इस प्रकार बचा सकते हैं –
(1) विभिन्न प्रक्रियाओं में जल का न्यूनतम उपयोग तथा जल का दो या अधिक उत्तरोत्तर अवस्थाओं में पुनर्चक्रण द्वारा पुनः उपयोग।
(2) जल की आवश्यकता पूर्ति हेतु वर्षा जल संग्रहण।
(3) जैविक प्रक्रियाओं द्वारा द्वितयीक शोधन।
वायु में निलंबित प्रदूषण को कम करने हेतु –
(1) प्रदूषण कम करने के लिए कारखानों में ऊँची चिमनियाँ, चिमनियों में एलेक्ट्रोस्टैटिक अवक्षेपण (eletrostatic precipitators), स्क्रबर उपकरण तथा गैसीय प्रदूषक पदार्थों को जड़त्वीय रूप से पृथक करने के लिए उपकरण होना चाहिये।
(2) कारखानों में कोयले की अपेक्षा तेल व गैस के प्रयोग से धुएँ के निष्कासन में कमी लायी जा सकती है।
(3) मशीनों व उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है तथा जेनरेटरों में साइलेंसर (silencers) लगाया जा सकता है।
क्रियाकलाप
उद्योगों के सन्दर्भ में प्रत्येक के लिए एक शब्द दें। (सांकेतिक अक्षर संख्या कोष्ठक में दी गई है तथा उत्तर अंग्रेजी के शब्दों में दें।)
(i) मशीनरी चलाने में प्रयुक्त। (5) प…
(ii) कारखानों में काम करने वाले व्यक्ति। (6) में…
(iii) उत्पाद को जहाँ बेचा जाता है। (6) एम.
(iv) वह व्यक्ति जो सामान बेचता है। (8) आर..
(v) वस्तु उत्पादन (11) म…
(vi) निर्माण या उत्पादन
(vii) भूमि, जल तथा वायु अवनयन (9) पी..
उत्तर :-
(1) Power
(2) Worker
(3) Market
(4) Retailer
(5) Product
(6) Manufacture
(7) Pollution
विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं भूगोल अध्याय 6 विनिर्माण उद्योग के प्रश्न उत्तर प्राप्त करके कैसा लगा? हमें अपना सुझाव कमेंट करके ज़रूर बताएं। कक्षा 10वीं भूगोल अध्याय 6 के लिए एनसीईआरटी समाधान देने का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर ज्ञान देना है। इसके अलावा आप हमारे इस पेज की मदद से सभी कक्षाओं के एनसीईआरटी समाधान और एनसीईआरटी पुस्तकें भी प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 10 हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषयों के समाधान | यहाँ से देखें |