NIOS Date Sheet 2024 – कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि जारी, पूरी डेटशीट देखें

Photo of author
PP Team
Last Updated on

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। प्रैक्टिकल परीक्षा 20 सितम्बर, 2024 शुरू होने वाली है। जबकि आखिरी एनआईओएस की प्रायोगिक परीक्षा 07 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। छात्र नीचे दिए हुए लिंक से NIOS Practical Exam Date Sheet 2024 का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

  • छात्रों को परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड करना होगा।
  • प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) का आयोजन उसी संस्थान पर होगा, जहां छात्रों ने प्रवेश लिया है।
  • एनआईओएस प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र अपने संस्थान से संपर्क जरूर करें।
  • परीक्षा का रिजल्ट अंतिम प्रायोगिक परीक्षा के एक हफ्ते बाद जारी किया जायेगा।
  • परीक्षा शुल्क भरते ही छात्र परीक्षा में बैठने के लिए योग्य मना जाता है।
NIOS 10th Class Practical Exam Date Sheet 2024
विषयतिथियां 
  •  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) (212)
  • गृह विज्ञान (Home Science) (216)
  • कर्नाटक संगीत (Carnatic Sangeet) (243)
  • लोककला (Folk Art) (244)
20 सितम्बर से 23 सितम्बर, 2024
  • चित्रकला (Painting) (225)
  • गणित (Maths) (211)
  • हिंदुस्तानी संगीत (Hindustani Music) (242)
  • डाटा एंट्री ऑपरेशन (Data Entry Operations) (229)
  • नाट्यकला (Natyakala) (285)
24 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2024
  • कटाई एवं सिलाई (Cutting & Talloring) (605)
  • पोशाक निर्माण (Dress Making) (606)
  • सौन्दर्य कल्चर और बालों की देखभाल (Beauty Culture & Hair Care) (612)
  • सौन्दर्य उपचार (Beauty Therapy) (640)
28 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024
  • बालों की देखभाल और स्टाइलिंग (Hair Care and Styling) (641)
  • हाथ पैरों की देखभाल (Hand & Foot Care) (642)
  • बेकरी एवं कन्फेक्शनरी (Bakery & Confectionary) (256)
  • बेसिक कंप्यूटिंग में प्रमाणपत्र (Certificate in Desk Top Publishing) (CDTP) (613)
  • योग में प्रमाणपत्र (Certificate In Yog) (614)
  • भारतीय सांकेतिक भाषा (Indian Sign Language) (230)
03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर, 2024
NIOS 12th Class Practical Exam Date Sheet 2024
विषयतिथियां
  • गृह विज्ञान (Home Science) (321)
  • जीव विज्ञान (Biology) (314)
  • भूगोल (Geography) (316)
  • चित्रकला (Painting) (332)
  • कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) (330)
  • जनसंचार (Mass Communication) (335)
  • प्रांरभिक शिशु देखभाल एवं शिक्षा (Early Childhood Care and Education) (376)
20 सितम्बर से 23 सितम्बर, 2024
  • रसायन विज्ञान (Chemistry) (313)
  • भौतिकी (Physics) (312)
  • पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science) (333)
  • शारीरिक शिक्षा एवं योग (Physical Education and Yog) (373)
  • डाटा एंट्री ऑपरेशन (Data Entry Operation) (336)
  • पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (Library and Information Science) (339)
  • नाट्यकला (Natyakala) (385)
24 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2024
  • गृह व्यवस्था (House Keeping) (356)
  • कैटरिंग प्रबंधन (Catering Managemnet) (357)
  • खाद्य संसाधन (Food Processing) (358)
  • होटल स्वागत कार्यकाल संचालन (Hotel Front Office Operation) (360)
  • फलों और सब्जियों का संरक्षण (Preservation of Fruits & Vegetables) (363)
  • वेब डिजाइनिंग और विकास (Web Designing & Development) (662)
28 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024
  • कंप्यूटर तथा कार्यालय संचालन (Computer and Office Applications) (631)
  • डाटा एंट्री कार्यों में प्रमाणपत्र (Data Entry Operations) (632)
  • वेब विकास (Web Development) (660)
  • आईटी एसेंशियल्स : पीसी हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर (IT Essentials: PC Hardware and Software (651)
  • सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस (CRM Domestic Voice) (661)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव (Computer Hardware Assembly & Maint) (663)
  • योग सहायक (Yog Assistant (667)
03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर, 2024

एनआईओएस प्रायोगिक परीक्षा की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?

एनआईओएस बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 की डेट शीट ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। छात्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके डेट शीट पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे-

  • सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या डायरेक्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
  • Important Link सेक्शन पर जाकर notification पर क्लिक करें।
  • उसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ खुल जायेगा। फिर आप डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
कक्षा 10 एवं 12 प्रायोगिक परीक्षा डेटशीटPDF
आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in | sdmis.nios.ac.in
एनआईओएस एडमिशन 2024 की जानकारीयहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!