यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 (UP Pre Matric Scholarship 2023)

Photo of author
PP Team

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप (UP Pre Matric Scholarship)- यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023-24 (Uttar Pradesh Scholarship Scheme 2023-24) के तहत यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 (UP Pre Matric Scholarship 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 (UP Scholarship 2023-24) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 स्कॉलरशिप 2023 (UP Pre Matric Class 9-10 Scholarship 2023) के रजिस्ट्रेशन UP Scholarship Portal 2023-24 से किए जा सकते हैं। यूपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023-24 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक नीचे इस पेज पर भी दिया गया है।

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 (UP Pre Matric Scholarship 2023-24)

यूपी स्कॉलरशिप प्री मैट्रिक (UP Scholarship Pre Matric) की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के छात्रों को शिक्षा प्राप्त कराने के उद्देश्य से की गई। यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना (UP Pre Matric Scholarship Yojana) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को स्कॉलशिप देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के जनरल/एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी आदि सभी केटेगरी के छात्रों को स्कॉलरशिप देती है।

Latest Updates – प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 के लिए 19 फरवरी 2023 तक धनराशि बैंक में भेजना

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 जरूरी तारीखें

जो छात्र यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 कक्षा 9-10 (UP Pre Matric Scholarship 2023-24 Class 9-10) के लिए यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2023 (UP Scholarship Online Form 2023) जमा करेंगे, उन्हें UP Pre Matric Scholarship 2023 Application Date के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए। यूपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 आवेदन की पहली और आखिरी तारीख जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

यूपी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 कक्षा 9-10

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख16 सितम्बर 2023
रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख10 नवंबर 2023
आवेदन पत्र पूर्ण करना एवं प्रिंट आउट निकलना13 नवंबर 2023
विद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करना20 नवंबर 2023
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना18 सितम्बर से 22 नवंबर 2023
आवेदन पत्र में संसोधन करना15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023
धनराशि बैंक में भेजना19 फरवरी 2023

नया रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन लिंक

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 एप्लीकेशन स्टेटसयहाँ से जानें
यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 की अन्य जानकारीयहाँ से प्राप्त करें

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 योग्यता मापदंड

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने से पहले छात्र योग्यता मापदंड के बारे में अवश्य जान लें, जो इस प्रकार हैं-

  • छात्र को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 9वीं या 10वीं में रेगुलर होना चाहिए।
  • यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना केवल उत्तर प्रदेश राज्य के स्थानीय छात्रों के लिए है।
  • छात्रों को यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप केवल राज्य के ही सरकारी और प्राइवेट स्कूल या कॉलेज में अध्ययन के लिए दी जाएगी।

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

छात्रों को यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 रजिस्ट्रेशन (UP Pre Matric Scholarship 2023 Registration) यूपी छात्रवृत्ति पोर्टल scholarship.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ही आप यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म 2023 (UP Pre Matric Scholarship Form 2023) जमा कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  1. यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी दिया गया है।
  2. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘स्टूडेंट’ वाले कॉलम पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आप जिस भी केटेगरी में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जानकारी को पूरा भरकर सबमिट करना होगा।
  5. सबमिट होने बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी होगा।
  6. उस आईडी और पासवर्ड से आपको लॉगिन करना होगा।
  7. लॉगिन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
  8. आवेदन करते समय उसे मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  9. आवेदन पत्र के साथ आपको कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
  10. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लें।
  11. आवेदन करने के बाद आप एमपी स्कॉलरशिप स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म 2023 जरूरी जानकारी

  • नाम
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • माता-पिता का नाम
  • केटेगरी
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • विद्यालय का नाम
  • घर का पता
  • पासवर्ड, आदि

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • डिजिटल कास्ट सर्टिफिकेट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • फीस की रिसिप्ट
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 (UP Pre Matric Scholarship Status 2023) चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. छात्र को सबसे पहले यूपी सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टेटस के कॉलम पर एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करते ही एक नया विंडो पेज खुल जाएगा।
  4. उस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सर्च करना होगा।
  5. जानकारी सही होने पर आप अपना स्टेटस देख पाएंगे।

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट- scholarship.up.gov.in

यूपी स्कॉलरशिप 2023 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply