CG ITI Admission 2025 : योग्यता, शुल्क, कोर्स आदि की पूरी जानकारी

Updated on

CG ITI Admission 2025 : छत्तीसगढ़ आईटीआई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जून से 25 जून, 2025 के बीच कर सकते हैं। सीजी आईटीआई में एडमिशन 04 चरणों में होगा। पहले चरण की मेरिट लिस्ट 26 जून, 2025 जारी की जाएगी। उसके बाद 27 से 29 जून, 2025 के बीच चयन सूची जारी होगी। जिस छात्र का चयन सूची नाम होगा, उस छात्र को संस्थान में 30 जून से 02 जुलाई, 2025 एडमिशन करवाना होगा।

सीजी आईटीआई में दो प्रकार के इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम होते हैं। अपनी योग्यता के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं। सीजी आईटीआई की कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होती है। छात्रों का एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर होगा है। मेरिट 10वीं और 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

सीजी आईटीआई एडमिशन 2025 महत्वपूर्ण तिथि (CG ITI 2025 Admission Important Dates)

प्रथम चरण

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि16 जून से 25 जून, 2025
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि26 जून, 2025
चयन सूची जारी होने की तिथि27 जून से 29 जून, 2025
संस्थाओं में एडमिशन30 जून से 02 जुलाई, 2025

दूसरा चरण

चयन सूची जारी होने की तिथि03 जुलाई से 05 जुलाई, 2025
संस्थाओं में एडमिशन06 जुलाई से 09 जुलाई, 2025
Updatation of Seat Matrix on Portal10 जुलाई, 2025
रजिस्ट्रेशन11 जुलाई से 18 जुलाई, 2025
मेरिट लिस्ट सूची जारी होने की तिथि19 जुलाई, 2025

तीसरा चरण

चयन सूची जारी होने की तिथि20 जुलाई से 21 जुलाई, 2025
संस्थाओं में एडमिशन22 जुलाई से 23 जुलाई, 2025

चौथा चरण

चयन सूची जारी होने की तिथि26 जुलाई से 28 जुलाई, 2025
संस्थाओं में एडमिशन29 जुलाई से 31 जुलाई, 2025

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन के महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग 2025यहाँ से करें
सीजी मेरिट लिस्ट 2025यहाँ से प्राप्त करें
सीजी रिजल्ट 2025यहाँ से प्राप्त करें
सीजी काउंसलिंग 2025यहाँ से प्राप्त करें
कार्यक्रमयहाँ से प्राप्त करें
प्रोस्पेक्ट्सयहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटcgiti.cgstate.gov.in

सीजी आईटीआई के लिए शैक्षिक योग्यता

योग्यता

cg iti course details min
cg iti course details non engireeing

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता

  • एडमिशन के समय उम्मीदवार के पास मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अन्य

  • उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

सीजी आईटीआई कोर्स की जानकारी

cg iti course details 2023 min 1

CG ITI Admission 2025 FAQs

प्रश्न- छत्तीसगढ़ में आईटीआई एडमिशन 2025 कब होंगे?

उत्तरः छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया जून 2025 से शुरू हो सकती है।

प्रश्न- छत्तीसगढ़ में आईटीआई का फॉर्म 2025 कब निकलेगा?

उत्तरः छत्तीसगढ़ आईटीआई 2025 फॉर्म जल्द जारी होंगे।

प्रश्न- सीजी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: cg iti.cgstate.gov.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “CG ITI Admission 2025 : योग्यता, शुल्क, कोर्स आदि की पूरी जानकारी”

Leave a Reply

error: Content is protected !!