Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एचपी टेट 2024 (HP TET 2024) | Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test

Photo of author
PP Team
Last Updated on

हिमाचल प्रदेश टीईटी/टेट 2024 (HP TET 2024): हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का अयोजन हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा किया जाता हैं। इस परीक्षा का आयोजन जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी नॉन-मेडिकल टीईटी, लेंग्वेज टीचर टीईटी, टीजटी आर्ट्स टीईटी, टीजीटी मेडिकल टीईटी, पंजाबी टीईटी, उर्दू टीईटी के लिए करवाया जाता है। यह सभी टेस्ट उम्मीदवारों के शिक्षक बननें की पात्रता जाँचने के लिए करवाया जाता है। एचपी टीईटी 2024 से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।

हिमाचल प्रदेश टीईटी 2024

यह परीक्षा साल में दो बार जून और नवंबर के महीने में आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं वे शिक्षक बनने की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं। जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले आवेदन करना होगा। एचपी टेट 2024 के लिए आवेदन करने से पहले आप अपनी योग्यता मापदंडों की जाँच अवश्य कर लें। आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, आंसर की और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

एचपी टेट 2024 की जरूरी तारीखें

हिमाचल प्रदेश टीईटी 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

एचपी टीईटी 2024 कार्यक्रममहत्त्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख मई 2024
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख मई 2024
लेट फीस के साथ आवेदन करने की तारीख मई 2024
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तारीख जून 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख जून 2024
परीक्षा की तारीख जून से जुलाई 2024 तक
आंसर की जारी होने की तारीख जुलाई 2024
रिजल्ट जारी होने की तारीख अगस्त 2024
परीक्षा की तारीखें
परीक्षा का नाम  संभावित तारीखें
शास्त्री टीईटीजून 2024
टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी जून 2024
लैंग्वेज टीचर टीईटी जून 2024
टीजीटी आर्ट्स (टीईटी) जून 2024
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी जून 2024
पंजाबी टीईटी जुलाई 2024
उर्दू टीईटी जुलाई 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

एचपी टेट 2024 आवेदन पत्रयहाँ से प्राप्त करें
एचपी टेट 2024 एडमिट कार्डयहाँ से प्राप्त करें
एचपी टेट 2024 आंसर कीयहाँ से प्राप्त करें
एचपी टेट 2024 रिजल्ट यहाँ से प्राप्त करें
एचपी टेट 2024 प्रॉस्पेक्ट्सयहाँ से प्राप्त करें
एचपी टेट 2024 नोटिफिकेशनयहाँ से प्राप्त करें

एचपी टेट 2024 योग्यता मापदंड

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की हैं। सभी योग्यता मापदंडों की जानकारी नीचे से पढ़ें।

शैक्षिक योग्यता

  • टीजीटी (आर्ट्स ) के लिए शैक्षिक योग्यता
    • कम से कम 50% के साथ बीए/बीकॉम और 1 साल बी.एड. या
    • कम से कम 45% के साथ बीए/बीकॉम (केवल उनके लिए जो बी.एड. 30.08.2009 तक पास हुए हैं) और 50% (30.08.2010 के बाद बी.एड पास करने वालों के लिए) एनसीटीई के अनुसार 1 वर्ष बी.एड.  या
    • कक्षा 12 कम से कम 50% और 4 वर्ष B.EI.d. या
    • कक्षा 12 कम से कम 50% और 4 वर्ष बीएड के साथ या
    • कम से कम 50% के साथ बीए/बीकॉम और 1 साल बी.एड. (विशेष शिक्षा)।
  • टीजीटी (गैर-चिकित्सा) के लिए शैक्षिक योग्यता
    • बीएससी (NM) कम से कम 50% और 1 वर्ष B.Ed. या
    • बीएससी (NM) कम से कम 45% (केवल उनके लिए जिन्होंने बी.एड. 30.08.2010 तक पास किया है) और 50% अंक (30.08.2010 के बाद B.Ed पास कर चुके लोगों के लिए) 1 वर्ष B.Ed. एनसीटीई के अनुसार। या
    • कक्षा 12 कम से कम 50% और 4 वर्ष B.El.Ed. या
    • कक्षा 12 कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल बीएससी (NM) ed  या
    • बीएससी (NM) कम से कम 50% अंकों के साथ और 1 वर्ष B.Ed (विशेष शिक्षा)।
  • टीजीटी (मेडिकल) के लिए शैक्षिक योग्यता
    • बीएससी (मेडिकल) कम से कम 50% और 1 वर्ष बी.एड. या
    • बीएससी (मेडिकल) कम से कम 45% (केवल उन लोगों के लिए जिन्होंने बी.एड. 30.08.2010 तक पास किया है) और 50% (30.08.2010 के बाद बी.एड पास कर चुके लोगों के लिए) 1 वर्ष बी.एड. एनसीटीई के अनुसार। या
    • कक्षा 12 कम से कम 50% और 4 वर्ष B.EI.d. या
    • कक्षा 12 कम से कम 50% और 4 साल बी.एससी (मेडिकल) ed  या
    • बीएससी (मेडिकल) कम से कम 50% अंकों के साथ और 1 वर्ष बी.एड. विशेष शिक्षा।
  • शास्त्री के लिए शैक्षिक योग्यता
    • एचपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ शास्त्री।
  • भाषा शिक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता  
    • एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ बीए और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा। या
    • एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ कम से कम 50% के साथ बीए और 1 वर्ष बी.एड. या
    • एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ कम से कम 45% के साथ बीए और 1 वर्ष बी.एड. एनसीटीई के अनुसार। या
    • एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ कम से कम 50% के साथ बीए और 1 वर्ष बी.एड. विशेष शिक्षा। या
    • प्रभाकर (हिंदी में ऑनर्स) 50% के साथ बीए परीक्षा (अंग्रेजी और एक अतिरिक्त विषय) के साथ 50% और 1 वर्ष बी.एड. या
    • कम से कम 50% अंकों के साथ एमए (हिंदी) और 1 वर्ष बी.एड।
  • पंजाबी भाषा शिक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता
    • पंजाबी एक वैकल्पिक विषय के रूप में और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा। या
    • ऐच्छिक विषय के रूप में पंजाबी के साथ कम से कम 50% के साथ बीए और 1 वर्ष बी.एड. या
    • ऐच्छिक विषय के रूप में पंजाबी के साथ कम से कम 45% के साथ बीए और 1 वर्ष बी.एड. एनसीटीई के अनुसार। या
    • ऐच्छिक विषय के रूप में पंजाबी के साथ कम से कम 50% के साथ बीए और 1 वर्ष बी.एड. विशेष शिक्षा। या
    • 50% के साथ ज्ञानी, उसके बाद बीए परीक्षा (अंग्रेजी और एक अतिरिक्त विषय) में 50% और 1 वर्ष के साथ बी.एड. या
    • एमए (पंजाबी) कम से कम 50% और 1 साल के बी.एड।
  • उर्दू भाषा शिक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता
    • एक वैकल्पिक विषय के रूप में उर्दू के साथ बीए और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा। या
    • बीए के साथ कम से कम 50% उर्दू के साथ एक वैकल्पिक विषय के रूप में और 1 वर्ष बी.एड. या
    • बीए के साथ कम से कम 45% उर्दू के साथ एक वैकल्पिक विषय के रूप में और 1 वर्ष बी.एड. एनसीटीई के अनुसार। या
    • बीए के साथ कम से कम 50% उर्दू के साथ एक वैकल्पिक विषय के रूप में और 1 वर्ष बी.एड. विशेष शिक्षा। या
    • 50% के साथ ज्ञानी, उसके बाद बीए परीक्षा (उर्दू और एक अतिरिक्त विषय) में 50% और 1 वर्ष के साथ बी.एड. या
    • एमए (उर्दू) कम से कम 50% और 1 साल के बी.एड।

एचपी टेट 2024 आवेदन पत्र

एचपी टीईटी आवेदन पत्र 2024 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार मई 2024 के आखिरी सप्ताह तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन पत्र कैसे जमा करें?

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा व सही से भरें।

पत्र और जरूरी दस्तावेज

  • उम्मीदवारों को अपनी फोटो जेपीजी के अंदर 20 केबी और सिग्नेचर कम से कम 15 केबी में अपलोड करने होंगे।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग और अन्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 800 रुपये/- है।
  • एससी/एसटी/ओबीसी और पीएचएच वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये/- है।

आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें

  • नेट बैंकिंग
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड

एचपी टेट 2024 एडमिट कार्ड

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा एचपी टीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज़ करना होगा। उम्मीदवार जब परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रूप ले जाएँ। 

एचपी टेट परीक्षा पैटर्न 2024

  • कुल प्रश्न- 150
  • कुल अंक- 150
  • मार्किंग स्कीम- सही उत्तर +1 अंक
  • मीडियम- हिंदी और अंग्रेजी
  • शास्त्री टीईटी के लिए
    • सेक्शन 1 (प्रश्न 1 से 120) – शास्त्री डिग्री कोर्स बेस्ड
    • सेक्शन 2 (प्रश्न 121 से 150)- जनरल अवेयरनेस (हिमाचल प्रदेश), करंट अफेयर एंड एनवायरनमेंट स्टडीज।
  • एलटी टीईटी के लिए
    • सेक्शन 1 (प्रश्न 1 से 120) – हिंदी कोर्स ऑफ ग्रेजुएशन लेवल
    • सेक्शन 2 (प्रश्न 121 से 150)- जनरल अवेयरनेस (हिमाचल प्रदेश), करंट अफेयर एंड एनवायरनमेंट स्टडीज।
  • जेबीटी टीईटी के लिए
    • सेक्शन 1 (प्रश्न 1 से 60) -बाल मनोविज्ञान और विकास, शिक्षण, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया।
    • सेक्शन 2 (प्रश्न 61 से 90) – हिंदी लिटरेचर एंड ग्रामर ।
    • सेक्शन 3 (प्रश्न 91 से 120) – मैथमेटिक्स।
    • सेक्शन 4 (प्रश्न 121 से 150) -जनरल अवेयरनेस (हिमाचल प्रदेश), करंट अफेयर एंड एनवायरनमेंट स्टडीज।
  • पंजाबी भाषा टीचर के लिए
    • सेक्शन 1 (प्रश्न 1 से 120) -पंजाबी कोर्स ऑफ ग्रेजुएशन लेवल।
    • सेक्शन 2 (प्रश्न 121 से 150)- जनरल अवेयरनेस (हिमाचल प्रदेश), करंट अफेयर एंड एनवायरनमेंट स्टडीज।
  • उर्दू भाषा टीचर के लिए
    • सेक्शन 1 (प्रश्न 1 से 120) -उर्दू कोर्स ऑफ ग्रेजुएशन लेवल।
    • सेक्शन 2 (प्रश्न 121 से 150)- जनरल अवेयरनेस (हिमाचल प्रदेश), करंट अफेयर एंड एनवायरनमेंट स्टडीज।

एचपी टेट एग्जाम सेंटर 2024

बिलासपुरकरसोग
घुमारवींमंडी
भरमौरपधार
चंबासरकाघाट
चोवारीसुंदर नगर
कल्हौसीचौपाल
किलर (पांगी)डोडरा-कवर
टिस्सारामपुर बुशहर
सलूणीरोहड़ू
बर्सरशिमला (ग्रामीण)
भोरंजशिमला (शहरी)
हमीरपुरठियोग
नादौननाहन
सुजानपुरपांवटा साहिब
बैजनाथराजगढ़
देहरादूनसंग्रह
धर्मशालाशिलाई
जयसिंहपुरअर्की
ज्वालामुखीकंडाघाट
जवालीनालागढ़
कांगड़ाएक प्रकार का हंस
नूरपुरअंब
पालमपुरबंगाणा
रेकॉन्ग पियो में कल्पाहरोली
भावनगर में निकरऊना
पूह (ADM)धरमपुर
अन्नीफतहेपुर
बंजरशाहपुर
कुल्लूइंदौर
मनालीकुमारसैन
काजाझंडता
केलांगस्वारघाट
उदयपुरबल्ह
गौहरजंजैहली
जोगिंदर नगरनगरोटा बगवां
धीरा

एचपी टेट 2024 आंसर की

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा लिखित परीक्षा के खत्म होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की जारी की जाती है। परीक्षा के बाद आंसर की का बहुत महत्त्व होता है। उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से परीक्षा के समय दिए हुए उत्तर की जाँच पड़ताल कर सकते हैं।

एचपी टेट 2024 रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के द्वारा एचपी टीईटी रिजल्ट 2024 जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन की जायेगी। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नम्बर या एप्लीकेशन नम्बर दर्ज़ करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। 

यह भी देखें

आधिकारिक वेबसाइट: www.hpbose.org

अन्य राज्यों की टीईटी के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply