Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एनआईओएस एडमिशन 2024 (NIOS Admission 2024) कक्षा 10 और 12 में कैसे मिलेगा एडमिशन

Photo of author
PP Team
Last Updated on

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute of Open Schooling) यानी कि एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन उपलब्ध करवाता है। जो छात्र आठवीं कक्षा में पास हैं, वो एनआईओएस बोर्ड दसवीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं और जो छात्र दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं, वो बारहवीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं। छात्रों को बता दें कि एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिशन 2024 शुरू हो चुके हैं। एनआईओएस 2024 एडमिशन और Rashtriya Mukt Vidyalaya Shiksha Sansthan के बारे में जाननें के लिए नीचे देखें।

ब्लॉक 1 (अप्रैल/मई 2024)
एनआईओएस एडमिशन 2024 कार्यक्रमतारीखें
एडमिशन की तारीख (नॉर्मल फीस के साथ)मार्च से जुलाई 2024 तक
एडमिशन की तारीख (200/- रु. लेट फीस के साथ)अगस्त से अगस्त 2024 तक
एडमिशन की तारीख (400/- रु. लेट फीस के साथ)अगस्त से अगस्त 2024 तक
एडमिशन की तारीख (700/- रु. लेट फीस के साथ)सितंबर से सितंबर 2024 तक
टाइम टेबल की तारीखघोषित होगी
एडमिट कार्ड की तारीखघोषित होगी
परीक्षा की तारीखघोषित होगी
रिजल्ट की तारीखघोषित होगी
ब्लॉक 2 (अक्टूबर/नवंबर 2024)
एनआईओएस एडमिशन 2024 कार्यक्रमतारीखें
एडमिशन की तारीख (नॉर्मल फीस के साथ)16 सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक
एडमिशन की तारीख (200/- रु. लेट फीस के साथ)1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक
एडमिशन की तारीख (400/- रु. लेट फीस के साथ)16 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक
एडमिशन की तारीख (700/- रु. लेट फीस के साथ)01 मार्च से 15 मार्च 2024 तक
टाइम टेबल की तारीखघोषित होगी
एडमिट कार्ड की तारीखघोषित होगी
परीक्षा की तारीखघोषित होगी
रिजल्ट की तारीखघोषित होगी

एनआईओएस एडमिशन 2024 योग्यता मापंदड

एनआईओएस पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र एनआईओएस 2024 प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एनआईओएस एडमिशन 2024 की पात्रता शर्तें यहां दी गई हैं:

आयु सीमा

  • माध्यमिक पाठ्यक्रम (10वीं कक्षा) में एडमिशन लेने की न्यूनतम आयु 14 वर्ष है।
  • उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम (12वीं कक्षा) में एडमिशन लेने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है।

शैक्षिक योग्यता

  • माध्यमिक पाठ्यक्रम (10वीं कक्षा) में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को कक्षा आठवीं में पास होना चाहिए।
  • उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम (12वीं कक्षा) में एडमिशन लेने माध्यमिक पाठ्यक्रम में पास होना चाहिए।

एनआईओएस रजिस्ट्रेशन 2024

एनआईओएस ने आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए ब्लॉक 1 और 2 कक्षा 10 और 12 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें जारी कर दी हैं। एनआईओएस 10वीं और 12वीं ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 बिना लेट फीस के साथ और 15 सितंबर, 2024 लेट फीस के साथ ब्लॉक 1 के लिए है। एनआईओएस 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन 2024 पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। ऑफलाइन मोड में कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। यहां तक ​​कि एनआईओएस कक्षा 10 और 12 एडमिशन फीस भी ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी।

एनआईओएस एडमिशन 2024 जरूरी डॉक्यूमेंट्स

एनआईओएस 2024 एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इन दस्तावेजों को एनआईओएस 10वीं या 12वीं में एडमिशन के लिए पात्रता के प्रमाण के रूप में माना जाता है। एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा, जो सभी आवश्यक दस्तावेज jpg या jpeg फाइलों में जमा करेंगे। एनआईओएस ऑनलाइन एडमिशन 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
  • जन्म तिथि प्रमाण (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र)
  • निवास स्थान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट)
  • पते का प्रमाण (आधार कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड)
  • एजुकेशन मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट

एनआईओएस एडमिशन फीस 2024

एनआईओएस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को एनआईओएस 2024 एडमिशन के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा। एडमिशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

एनआईओएस एडमिशन फीस 2024 की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

एनआईओएस टाइम टेबल 2024

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) प्रैक्टिकल एग्जाम और थ्योरी एग्जाम के लिए एनआईओएस 10वीं और 12वीं टाइम टेबल 2024 जारी करेगा। एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा तिथि 2024 आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी। छात्र इस पेज पर दिए गए लिंक से भी एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024

एनआईओएस एग्जाम 2024 से कुछ दिन पहले एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए जाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए 10वीं, 12वीं कक्षा के एनआईओएस हॉल टिकट 2024 अलग जारी करेगा, जबकि थ्योरी परीक्षा के लिए हॉल टिकट अलग जारी किया जाएगा। छात्र एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईओएस रिजल्ट 2024

एनआईओएस बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षाओं के एनआईओएस रिजल्ट 2024 जारी करेगा। कक्षा 10 और 12 एनआईओएस परिणाम 2024 nios.ac.in और results.nios.ac.in पर ऑनलाइन जारी होंगे। छात्र एनआईओएस बोर्ड के परिणाम 2024 10वीं और 12वीं नामांकन संख्या के आधार पर देख सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण लिंक

एनआईओएस एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
एनआईओएस डेट शीट / टाइम टेबल 2024 यहाँ से प्राप्त करें
एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 यहाँ से प्राप्त करें
एनआईओएस रिजल्ट 2024 यहाँ से प्राप्त करें

एनआईओएस वेबसाइट (NIOS Website)- nios.ac.in | sdmis.nios.ac.in

एनआईओएस पर FAQs

प्रश्न- एनआईओएस की फीस कितनी है?

उत्तरः एनआईओएस फीस की जानकारी ऊपर पोस्ट में पढ़ें।

प्रश्न- एनआईओएस की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तरः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग।

प्रश्न- एनआईओएस के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

उत्तरः एनआईओएस के फॉर्म भरे जा रहे हैं।

प्रश्न- एनआईओएस में एडमिशन कैसे लें?

उत्तरः एनआईओएस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

8 thoughts on “एनआईओएस एडमिशन 2024 (NIOS Admission 2024) कक्षा 10 और 12 में कैसे मिलेगा एडमिशन”

    • दी गई तारीख के अनुसार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

      Reply
  1. Cbsc se 5 subject clear h science mai compartment h toh ek subject science nios se fill kr sakte h …pl help me

    Reply
    • एनआईओएस एडमिशन विभाग से आपको एक बार बात करनी चाहिए।

      Reply
  2. नमस्कार सर सर इसमें टेंथ की एडमिशन लेने के लिए लिंक क्यों नहीं आ रहा और कौन से लिंक से एडमिशन मिलेगा

    Reply

Leave a Reply