Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 (Delhi Nursery Admission Form 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म (Delhi Nursery Admission Form)- दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education Delhi) की ओर से दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 (Delhi Nursery Admission Form 2024) 23 नवंबर, 2023 से जारी कर दिए जाएंगे। माता-पिता अपने बच्चों के नर्सरी (Nursery), केजी (KG) और प्रथम श्रेणी (First Class) एडमिशन 2024 के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भर सकते हैं। Delhi Nursery Admission Online Application Form 2024 की अधिक जानकारी नीचे से पढें।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 (Delhi Nursery Admission Form 2024)

नर्सरी एडमिशन दिल्ली 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध होंगे। दिल्ली नर्सरी एडमिशन आवेदन पत्र 2024 (Delhi Nursery Admission Application Form 2024) ऑफलाइन आप स्कूलों में जाकर ले सकते हैं और ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जा सकते हैं। दिल्ली नर्सरी एडमिशन ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म 2024 EWS / DG Admissions and EWS / Freeship Admissions कोटे के तहत जारी किए जाएंगे।

Latest Updates- दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 (Delhi Nursery Admission 2024) के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 जरूरी तारीखें

नर्सरी एडमिशन दिल्ली 2024 आवदेन पत्र (Nursery Admission Delhi 2024 Application Form) से जुड़ी जरूरी तारीखें जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 कार्यक्रमतारीखें
रजिस्ट्रेशन23 नवंबर-15 दिसंबर 2023
पहली मेरिट लिस्ट12 जनवरी 2024
दूसरी मेरिट लिस्ट29 जनवरी 2024
एडमिशन के बाद की लिस्ट की तारीख21 फरवरी 2024
एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख08 मार्च 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 नोटिफिकेशनयहाँ से प्राप्त करें

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड

नर्सरी एडमिशन दिल्ली 2024 के लिए आवेदन करने वाले माता-पिता अपने बच्चों की योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। यहाँ हमने नर्सरी एडमिशन 2024 पात्रता के बारे में बताया हुआ है, जैसे-

आयु सीमा

  • प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु वर्ष के 31 मार्च तक तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होगी।
  • प्री-स्कूल (नर्सरी) के लिए जिस वर्ष में प्रवेश मांगा गया है, उस वर्ष के 31 मार्च को आयु 4 वर्ष से कम (3 वर्ष) होनी चाहिए।
  • प्री-प्राइमरी (केजी) के लिए जिस वर्ष में प्रवेश मांगा गया है, उस वर्ष के 31 मार्च को आयु 5 वर्ष से कम (4 वर्ष) होनी चाहिए।
  • कक्षा-1 लिए जिस वर्ष में प्रवेश मांगा गया है, उस वर्ष के 31 मार्च को आयु 6 वर्ष से कम (5 वर्ष) होनी चाहिए।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 कैसे भरें?

उम्मीदवार नर्सरी एडमिशन फॉर्म दिल्ली 2024 संबधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से या स्कूल में जाकर ऑफलाइन माध्यम से भर सकते हैं। दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के स्टेप्स आप नीचे से पढ़ सकते हैं।

  • स्टेप 1- सबसे पहले आपको शिक्षा निदेशालय दिल्ली (Directorate of Education Delhi) की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 2- फिर शिक्षा निदेशालय दिल्ली का होम पेज खोलें।
  • स्टेप 3- अब “ईडब्ल्यूएस/डीजी एडमिशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- फिर नया वेब पेज खोलें और ‘न्यू यूजर लिंक’ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक पहुंचें।
  • स्टेप 5- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करने के बाद, आवेदकों को संबंधित ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • स्टेप 7- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 8- आखिर में आप अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी, जैसे-

  1. बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
  2. माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो
  3. फैमिली फोटो (पिता, माता और बच्चा)
  4. बच्चे का आधार कार्ड
  5. माता-पिता का आधार कार्ड
  6. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  7. बच्चे का कास्ट सर्टिफिकेट
  8. बच्चे का मेडिकल सर्टिफिकेट
  9. आय प्रमाण पत्र
  10. निवासी प्रमाण पत्र

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 एप्लिकेशन फॉर्म फीस

नर्सरी एडमिशन दिल्ली 2024 एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

एडमिशन फॉर्मफीस
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 एप्लिकेशन फॉर्म रु. 25/-

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 चयन प्रक्रिया

नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चों का सिलेक्शन कम्प्यूटराइज़्ड ड्रा के आधार पर माता-पिता की उपस्थिति में होगा। जिसके बाद चयनित बच्चों की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। मेरिट लिस्ट दिल्ली नर्सरी एडमिशन से संबंधित सभी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अभिभावक स्कूल की वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट- www.edudel.nic.in

नर्सरी एडमिशन दिल्ली के मुख्य पेज के लिएयहाँ क्लिक करें

1 thought on “दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 (Delhi Nursery Admission Form 2024)”

Leave a Reply