भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करें? (How to Join IAF In Hindi)

Updated on

भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करें? (How to Join IAF In Hindi)- भारतीय वायुसेना में शामिल होने का बहुत से लोगों का सपना होता है। इंडियन एयरफोर्स की जॉब भारत की तीनों सेनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वाली नौकरी मानी जाती है। बहतु से छात्र 12वीं के बाद अपना करियर इंडियन एयरफोर्स में बनाना चाहते हैं। भारतीय वायुसेना हर साल अलग-अलग लेवल पर विभिन्न पदों के लिए भर्तियां जारी करती है, जिसके लिए लाखों उम्मीदवार आवदेन करते हैं। इंडियन एयरफोर्स में उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होता है। अगर आप भी भारतीय वायु सेना (IAF)  ज्वाइन करना चाहते हैं तो इस पेज को पूरा पढ़ें।

भारतीय वायु सेना क्या है?

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) जिसे हम भारतीय वायुसेना के नाम से भी जानते हैं और इस शार्ट में आईएएफ (IAF) भी कहते हैं। भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी। आजादी से पूर्व इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। आजादी के पश्च्यात इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।

भारतीय वायु सेना भर्ती की तैयारी कैसे करें?

भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को बहुत सारे कंपटीशन एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता है। हर कोई भारतीय वायु सेना ज्वाइन तो करना चाहता है पर इसे ज्वाइन करना इतना सरल नहीं है। भारतीय वायुसेना में उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनकी शैक्षिक योग्यता और फिजिकल फिटनेस का ध्यान में रखकर किया जाता है। इस सेवा में जाने के लिए आपको लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस, और मेडिकल परीक्षण भी देना होगा। भारतीय वायुसेना ज्वाइन करने के लिए एक कैंडिडेट के पास दो ऑप्शन होते हैं एक ग्रुप एक्स (Group X) और दूसरा ग्रुप वाई (Group Y)। दोनों ग्रुप्स की जानकारी आप नीचे से पढ़ें।

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप एक्स (Group X)

भारतीय वायु सेना में ग्रुप एक्स के अंतर्गत ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कक्षा 12वीं में उसके पास साइंस के सब्जेक्ट होना जरूरी है, जैसे कि फिजिक्स और मैथ्स। कक्षा 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक अवश्य हो। ग्रुप एक्स जॉइन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 12 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप B.ed पास करने के बाद अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 20 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और अगर कोई छात्र जिस ने की मास्टर डिग्री और b.ed पास की हो और वह इंडियन एयरफोर्स ग्रुप एक्स के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप वाई (Group Y)

भारतीय एयर फोर्स ग्रुप वाई के अंतर्गत जॉइन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए और उसके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है। यह जरूरी नहीं है कि उसने कक्षा 12वीं में साइंस ली हो या कॉमर्स ली हो या आर्ट्स ली हो। इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप वाई के लिए अप्लाई करने के लिए विद्यार्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर विद्यार्थी म्यूजिशियन ट्रेड के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसकी उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने के लिए अभ्यार्थियों को कुछ शारीरिक परीक्षणों के मध्य से गुजरना पड़ता है।

भारतीय वायुसेना फोर्स सिलेक्शन प्रोसेस

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल
  • फाइनल सिलेक्शन

लिखित परीक्षा (Written Test)

इंडियन एयरफोर्स कैसे ज्वाइन करें करने का सबसे पहले लिखित परीक्षा गुजरना होता है। इंडियन एयरफोर्स एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो। Indian Air Force के एग्जाम में अलग-अलग विषय आते है जैसे 1. English,  2. Physics, 3. Mathematics, 4.Reasoning 5. General Awareness के आधार पर पेपर आता है।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)

इसमें 1.6 मिनट और 30 सेकंड के भीतर पूरा होने के लिए 1.6 किमी रन शामिल हैं। उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय के भीतर 10 पुश-अप, 10 सीट-अप और 20 स्क्वाट भी पूरा करना होगा।

मेडिकल (Medical)

मेडिकल परीक्षा वायुसेना मेडिकल टीम द्वारा IAF चिकित्सा मानकों और नीति के विषय में नीति के अनुसार आयोजित की जाएगी।

इंडियन एयरफोर्स भर्ती की तैयारी के कुछ मुख्य बिंदु

  • रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस करें
  • फिजिकल फिटनेस का पूरा ध्यान रखें
  • कसरत करें
  • खाना-पीने का ध्यान रखें
  • परीक्षा के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र देखें
  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस का ध्यान रखें
  • टाइम टेबल बना लें
  • अनुशासित बनें
  • कड़ी मेहनत करें
  • आत्मविश्वास रखें

इंडियन एयरफोर्स भर्ती योग्यता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • कम से कम उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12वीं कक्षा PCM सबजेक्ट के साथ पास होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

आसु सीमा

  • उम्मीदवारों की आयु 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए।

शारीरिक दक्षता

  • उम्मीदवार फिजिकली फिट होनी चाहिए।

नोट- इंडियन एयरफोर्स भर्ती योग्यता मापदंड पोस्ट के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं।

भारतीय वायुसेना का उद्देश्य

भारतीय वायु सेना के सभी खतरों से भारतीय हवाई क्षेत्र की रक्षा करना, सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं के साथ संयोजन के रूप में भारतीय क्षेत्र और राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा प्राथमिक उद्देश्य है। भारतीय वायु सेना युद्ध के मैदान में, भारतीय सेना के सैनिकों को हवाई समर्थन तथा सामरिक और रणनीतिक एयरलिफ्ट करने की क्षमता प्रदान करता है।

एनडीए क्या है?

एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy)है। यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) वर्ष में दो बार आयोजित करता है। इस परीक्षा की सहायता से देश भर के हज़ारो नौजवानों को भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में जाकर भारत देश की सेवा करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा के तहत आप भारतीय सेना के अंग जैसे की थल सेना , वायु सेना और नौसेना में जाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

एनडीए लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जैसे कि फिजिकल टेस्ट, एप्टीटुड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि। इन्हीं के आधार पर छात्रों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भारत की विभिन्न सेनाओं के लिए किया जाता है। आपकी अंतिम मेरिट के आधार पर आपको आपकी पोस्ट मिलेगी और आपको आगे की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।

इंडियन एयरफोर्स रैंक और पद

रैंक पद
1एयर चीफ मार्शल
2एयर मार्शल
3एयर वाईस मार्शल
4एयर कमोडोर
5ग्रुप कैप्टन
6विंग कमांडर
7दस्ते का नेता
8फ्लाईट लेफ्टिनेंट (एविएशन का कप्तान)
9फ्लाइंग अफ़सर
10पाइलट अफ़सर
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) के बारे में
आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें
सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
क्लर्क बननें की तैयारी कैसे करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

18 thoughts on “भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करें? (How to Join IAF In Hindi)”

  1. सर आपकी पोस्ट काफी अलग थी। आपने कई चीजों को एक साथ बताया।
    धन्यवाद

    Reply
  2. Sir meri 12th mai 61% marks hai but physics me 45 hai to sir mai air force mai form dal sakta hu please sir reply

    Reply
    • हां, आप भर सकते हैं। लेकिन एक बार आप आधिकारिक सूचना जरूर देखें। उम्मीदवार गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ होना चाहिए। साथ अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

      Reply
    • हां, आप भर सकते हैं। लेकिन एक बार आप आधिकारिक सूचना जरूर देखें। उम्मीदवार गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ होना चाहिए। साथ अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

      Reply
  3. Sir mein b.a. fast eyer kr rhi hu or mera spna h air pilot bnne ka or m garib privar se hu mere husband mjduri krte h to sir plz meri help kijeye ki m air pilot ka course ya fir air hostess kese ban skti hu.plz sir Ripley krna

    Reply
    • आप जरूर कर सकते हैं। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

      Reply
  4. Sir me inter pass kar liya hai mujhe air force me pilot banana hai kaya mai pilot nda se pilot ban sakta hu. Please reply

    Reply
    • यदि आप हर साल UPSC द्वारा साल में दो बार कराई जाने वाली एनडीए की परीक्षा में एयर फोर्स पायलट के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं, तो आप आसानी से एयर फोर्स में पायलट बन सकते हैं

      Reply
    • 10+2 भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ होना चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं। (10+2 with Physics, Chemistry and Mathematics. Appearing final year students can also eligible to apply)

      Reply
  5. Sar Mera naam Prince hai aur may bhi aapki tarah IAF join karna chahta hu aur may abhi class 11th me padh raha hu sar may IAF ki taiyari sease Karu please aap muje bataye

    Reply
    • हमने किस आर्टिकल में तैयारी करने के बेहतरीन टिप्स दिए हुए हैं। आप इन टिप्स का इस्तेमाल करके किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply
  6. Sir mene open school se 12th me 70% banaye h Lekin usme maths subject nhi h to ky me iAf ke liye aplly nhi kr skta hu kya sir mujh AAP btaiye pls

    Reply
    • गणित विषय का होना अनिवार्य होता है। लेकिन आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर indianairforce.nic.in पता कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!