Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आईटीआई एडमिशन 2024 (ITI Admission 2024): योग्यता, कोर्स, फीस, कॉलेज

Photo of author
PP Team
Last Updated on

आईटीआई एडमिशन 2024 (ITI Admission 2024)- साथियों अगर आप अपना भविष्य आईटीआई कोर्स करके आईटीआई के क्षेत्र में ही बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि आप 10वीं या 12वीं पास करने के बाद आईटीआई कोर्स कर सकते हैं और अच्छा वेतन कमा सकते हैं। आईटीआई का कोर्स काफी पुराना और लोकप्रिय कोर्स है और यह कोर्स राज्य स्तर पर करवाया जाता है। देश के लगभग सभी राज्यों में आईटीआई संस्थान मौजूद हैं।

आईटीआई में एडमिशन कैसे लें?

अगर आप भी आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं या इसके बारे में सोच रहे हैं, तो आपको आईटीआई के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, जैसे- आईटीआई क्या है, आईटीआई फुल फॉर्म, आईटीआई फीस, आईटीआई कोर्स लिस्ट, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स आदि। इसके अलावा आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई जॉब कंपनी, फिटर आईटीआई सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे देश में आईटीआई सन् 1950 में स्थापित की गई थी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute / ITI) भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है, जिसमें आईटीआई कर रहे उम्मीदवारों को तकनीकी कामों से जुड़ी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण महानिदेशक (DGT) ने सन् 1950 में हस्तशिल्पी प्रशिक्षण योजना (Craftsmen Training Scheme) की शुरुआत की थी। आईटीआई ट्रेनिंग का समय अलग-अलग कोर्स के हिसाब से 6 महीन से लेकर 2 साल तक का होता है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से लेकर 12वीं पास तक अनिवार्य होती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवार अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट (AITT) नाम की एक परीक्षा देते हैं और जो उम्मीदवार इसमें सफल हो जाता है, उसे राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (NTC) दिया जाता है।

आईटीआई क्या है?

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) की अपनी एक अलग पहचान होती है और आईटीआई संस्थानों में नए युवा ट्रेनिंग लेते हैं। आईटीआई संस्थान में फिटर ट्रेड, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो ट्रेड और सिलाई-कढ़ाई आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। पढ़ाई के दौरान छात्रों की ट्रेनिंग के लिए थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करवाया जाता है, जिससे उन्हें समझ में आ जाए। आईटीआई का पहला मकसद होता है कि उसके छात्रों को तकनीकी चीजों के बारे में अच्छी जानकारी हो जाए, ताकि उन्हें इस फील्ड में अच्छी-से-अच्छी नौकरी मिल सके।

आईटीआई फुल फॉर्म

हिंदी में आईटीआई का पूरा नाम “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” है और इंग्लिश में आईटीआई (ITI) की फुल फॉर्म “इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” (Industrial Training Institute) है।

ये आर्टिकल भी पढ़ें-

इलेक्ट्रीशियन क्या है? यहाँ से पढ़ें
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है? यहाँ से पढ़ें
पॉलिटेक्निक की पूरी जानकारीयहाँ से पढ़ें

आईटीआई के प्रकार

उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि आईटीआई दो प्रकार की होती हैं, पहली सरकारी आईटीआई (Government ITI) और दूसरी प्राइवेट आईटीआई (Private ITI)। आईटीआई भारत के लगभग सभी राज्यों में मौजूद हैं। आज पूरे देश में लगभग 11,964 आईटीआई सेंटर हैं, जिसमें से 2284 सरकारी सेंटर हैं और 9680 प्राइवेट सेंटर हैं।

आईटीआई ट्रेड

अब हम बात करते हैं आईटीआई ट्रेड (ITI Trade) के बारे में। आईटीआई ट्रेड मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं, 1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Engineering Trades), और 2. नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Non-Engineering Trades)।

  1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Engineering Trades)- इंजीनियरिंग ट्रेड्स का संबंध पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से होता है, यानी कि ये ट्रेड्स पूरी तरह से तकनीकी से जुड़े हुए होते हैं। इस तरह के ट्रेड में छात्रों को ज्यादातर गणित, विज्ञान और दूसरे टेक्नोलॉजी जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
  2. नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Non-Engineering Trades)- नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स में तकनीकी से जुड़े विषय शामिल नहीं होते हैं और न ही इनका साइंस या टेकनीक से ज़्यादा संबंध होता है। इस तरह के ट्रेड्स को अक्सर वही छात्र चुनते हैं जिनकी रुचि विज्ञान के विषयों में कम होती है।

आपको बता दें कि आईटीआई के ट्रेडस की संख्या लगभग सौ से भी अधिक है। छात्र अपनी पसंद और योग्यता के आधार पर ट्रेड को चुन सकते हैं।

आईटीआई कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

यदि आप किसी भी राज्य के सरकारी या प्राइवेट आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया के कई चरणों से होकर गुज़रना होगा, जैसे-

  1. सबसे पहले आपको आईटीआई ट्रेड का चुनाव करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. इसके बाद नजदीकी आईटीआई में जा कर सारे सर्टिफिकेट्स वेरिफाई करवाने होंगे।
  4. सारे सर्टिफिकेट्स वेरिफाई होने के बाद आईटीआई की मेरिट लिस्ट निकलती है। आईटीआई में एडमिशन मेरिट के अनुसार होता है।
  5. कई प्राइवेट संस्थान 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं, तो वहीं सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं।
  6. एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपको इंटरव्यू में भी पास होना होगा।
  7. आपकी रैंकिंग के अनुसार आपको आईटीआईटी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।

आईटीआई एडमिशन की तैयारी कैसे करें?

अगर आप आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको उसकी तैयारी करना बहुत ज़रूरी है, जैसे-

  • सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयार होना होगा। एंट्रेंस एग्जाम निकालने के लिये ज़रूरी है कि आप कक्षा 7वीं से लेकर 12वीं तक की अपने राज्‍यों सहित एनसीईआरटी की किताबों को भी पढ़ें।
  • आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम में गणित, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्‍नों के साथ-साथ सामान्‍य ज्ञान से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं।
  • तैयारी के लिए सभी विषयों का अध्‍ययन और अभ्‍यास करना बहुत जरूरी है।
  • आप अगर सही ढंग से टाइम टे‍बल बना कर तैयारी करेंगे और अपने मन को शांत रखेंगें, तो आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम में आपको सफलता जरूर मिलेगी।
  • अगर आपने एग्जाम अच्‍छे नंबरों से पास किया, तो आपको अपनी पसंद का कॉलेज और ट्रेड भी मिल सकता है।

आईटीआई एडमिशन योग्यता

वैसे तो आईटीआई एडमिशन के लिए योग्यता मापदंड राज्य द्वारा ही निर्धारित किये जाते हैं, लेकिन फिर भी आईटीआई कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है, जैसे-

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • उम्मीदवार को 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 14 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित, पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और दिव्यांग उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • एसटी, एससी, ओबीसी उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है, जबकि विडोज और सेपरेटेड महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।

आईटीआई फीस

आईटीआई कोर्स की फीस सात हजार रुपए से लेकर तीस हजार रुपए तक हाे सकती है। यह फीस प्रतिवर्ष के आधार पर ली जाती है। सरकारी कॉलेजों के मुकाबले प्राइवेट कॉलेजों की फीस ज्यादा हाेती है।

कॉलेजफीस
सरकारी कॉलेज7 हजार से 30 हजार रुपये तक
प्राइवेट कॉलेज20 हजार से 1 लाख रुपये तक

आईटीआई कोर्स लिस्ट

  1. इलेक्ट्रीशियन
  2. फिटर
  3. बढ़ई
  4. बुक बाइंडर
  5. प्लंबर
  6. बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर
  7. वायरमैन
  8. शीट मेटल वर्कर
  9. डाई मेकर
  10. मोल्डर
  11. वेल्डर
  12. टर्नर
  13. पेंटर
  14. मशीनिस्ट
  15. ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
  16. मशीन टूल्स मैकेनिक
  17. कंप्यूटर हार्डवेयर मैकेनिक
  18. रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर मैकेनिक
  19. वॉच एंड क्लॉक मैकेनिक
  20. मोटर मैकेनिक
  21. रेडियो और टेलीविजन मैकेनिक
  22. डीजल मैकेनिक
  23. केमिकल प्लांट मैकेनिक
  24. मैट्रोलोजी एंड इंजीनियरिंग इंस्पेक्शन
  25. इलेक्ट्रोप्लाटर
  26. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
  27. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  28. नेटवर्क तकनीशियन
  29. डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  30. ऑटोमोबाइल मैकेनिक

लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स

  1. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  2. कटाई और सिलाई
  3. हेयर एंड स्कीन केयर
  4. कढ़ाई एवं सूई का काम
  5. फैशन डिज़ाइन
  6. स्टेनोग्राफर हिंदी
  7. स्टेनोग्राफर अंग्रेजी
  8. डाटा एंट्री ऑपरेटर
  9. डेस्कटॉप पब्लिशिंग
  10. हाउस कीपिंग
  11. फलों और सब्जियों का प्रसंस्करण
  12. इंटीरियर डिजाइनिंग
  13. इलेक्ट्रीशियन
  14. फिटर

12वीं के बाद आईटीआई कोर्स

आईटीआई कोर्स का समय छह महीने से लेकर दो साल तक का होता है। यदि आप बारहवीं के बाद आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, रेडियो और टीवी मैकेनिक, रेडियोलॉजी तकनीशियन आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई के बाद नौकरी

आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे- रेलवे, बिजली विभाग, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज, एनटीपीसी, भेल, पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, दूरसंचार, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन आर्मी आदि। इनमें आप अलग-अलग लेवल पर काम कर सकते हैं, जैसे-

  • राज्य विद्युत बोर्ड (State Electricity Board)

वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ऑपरेटर, पलम्बर, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, स्टेनोग्राफर, फिटर, मेकेनिक, टेक्नीशियन आदि।

  • भारतीय रेलवे (Indian Railway)

भारतीय रेलवे में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी कैटेगरी में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकलती हैं, जैसे ग्रुप सी सेंकंड कैटेगरी में टेक्नीशियन, क्रेन ड्राइवर, कारपेंटर आदि। ग्रुप डी में गेटमैन, केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, की मैन, वेल्डर, स्विचमैन, ट्रैक मैन आदि।

  • भारतीय आयुध निर्माणियाँ (Indian Ordnance Factories)

इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट टर्नर, मिल राइट, इलेक्ट्रोप्लेटिंग एग्जामिनर, टर्नर, फिटर, रेफ्रिजरेशन, मोल्डर, बेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, जनरल एग्जामिनर, फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर आदि।

  • भारतीय सेना (Indian Army)

टेक्निकल और ट्रेड्समैन

आईटीआई सैलरी

जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक आईटीआई कोर्स पूरा कर लेते हैं, वह शुरुआत में दस से बीस हजार रुपये तक कमा सकते हैं। बाद में उम्मीदवार की सैलरी उनके काम और अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है। आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने कौन-सा आईटीआई कोर्स किया है। आपको बता दें कि सरकारी और प्राइवेट दोनों विभागों में सैलरी अलग-अलग होती है।

सभी राज्यों की आईटीआई

नीचे दी गई टेबल से आप देश के सभी राज्यों की आईटीआई और आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बढ़ी ही आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राज्यआईटीआई
दिल्लीदिल्ली आईटीआई
उत्तर प्रदेशयूपी आईटीआई
बिहारबिहार आईटीआई
मध्य प्रदेशएमपी आईटीआई
राजस्थानराजस्थान आईटीआई
हिमाचल प्रदेशहिमाचल आईटीआई
झारखंडझारखंड आईटीआई
हरियाणाहरियाणा आईटीआई
छत्तीसगढ़सीजी आईटीआई
उत्तराखंडउत्तराखंड आईटीआई

आईटीआई की वीडियो भी देखें

ITI Admission FAQs

प्रश्न- आईटीआई में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?

उत्तर- आईटीआई में एडमिशन के लिए कम से कम 60% से 70% अंक लाने होते हैं।

प्रश्न- आईटीआई में कितनी फीस लगती है?

उत्तर- आईटीआई में फीस कोर्स के हिसाब से तय की जाती है।

प्रश्न- आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर- आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए। आयु सीमा 14 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रश्न- आईटीआई में क्या कोर्स होता है?

उत्तर- आईटीआई में Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration, Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter जैसे कोर्स होते हैं।

प्रश्न- आईटीआई का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर- आईटीआई का कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है।

प्रश्न- आईटीआई में 1 साल का कोर्स कौन सा होता है?

उत्तर- Carpenter, Plumber, Mechanic Tractor, Welder आदि।

अन्य एडमिशन के लिएयहाँ से देखें

14 thoughts on “आईटीआई एडमिशन 2024 (ITI Admission 2024): योग्यता, कोर्स, फीस, कॉलेज”

  1. क्या प्राइवेट संस्था से आई टी आई करने वाले सरकारी नौकरी की वैकेंसी देख सकते हैं?

    Reply
    • प्राइवेट आपका केवल शिक्षा संस्थान होगा। आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
    • नमस्कार विकास, यूपी आईटीआई के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आर्टिकल आपको अपडेट कर दिया जायेग। साथ ही हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भी सूचना दी जाएगी।

      Reply
    • सीजी आईटीआई के लिए आवेदन समाप्त हो चुके हैं।

      Reply
    • एक बार एडमिशन होने के बाद ट्रेड नहीं बदला जा सकता है।

      Reply

Leave a Reply