जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 : कक्षा 6 से कक्षा 12 के लिए

Photo of author
PP Team

नेशनल स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और सीबीएसई द्वारा जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 का शुभारंभ कर दिया गया है। छात्र जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी छात्र junior skills world championship 2021 के लिए केवल 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 आवेदन के लिए छात्रों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत युवा छात्रों को ओर बेहतर बनाने का काम किया जायेगा। इस जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 में केवल कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं।

जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 महत्वपूर्ण तारीखें

जूनियरस्किल 2021 में सीबीएसई स्कूल के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए कौशल और टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (टीवीईटी) को जानने का एक बेहतर अवसर है। 

कार्यक्रम तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू 03 फरवरी 2021
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख 19 फरवरी 2021

जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 योग्यता मापदंड

  • जूनियर कौशल चैंपियनशिप में केवल कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैं।
  • चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं हैं।
  • छात्र की शिक्षा सीबीएसई के अंतर्गत होनी चाहिए।
  • चैंपियनशिप में टॉप 21 छात्रों को वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल यात्रा का अवसर दिया जायेगा।

जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिका के भाग

junior skills world championship 2021 को तीन भागों में बांटा गया है। पहले भाग समूह में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 के छात्र शामिल होंगे। समूह दो में कक्षा 9 से कक्षा 10 के छात्र शामिल होंगे। आखिरी तीसरे समूह में कक्षा 11 से कक्षा 12 के छात्र शामिल होंगे। छात्रों को सभी विषयों पर हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। टेस्ट पास करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं नकद भी दिया जायेगा।

जूनियर कौशल चैंपियनशिप 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

जूनियर स्किल के तहत कक्षा 6 से कक्षा 12 के लिए पहला जूनियर स्किल चैंपियनशिप है। इससे अब स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा मिलेगा। इस चैंपियनशिप के माध्यम से देशभर के 21,000 स्कूलों को बढ़ावा मिलेगा। इस स्कूल के छात्र अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगे। जूनियर स्किल्स चैंपियनशिप 2021 आवेदन के लिए छात्र नीचे दिए स्टेप देखें।

स्टेप 1 – जूनियर कौशल चैंपियनशिप आवेदन 2021 के लिए छात्र सबसे पहले worldskillsindia.co.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्र नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

स्टेप 3 – फिर छात्रों को व्यक्तिगत के लिए क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 – व्यक्तिगत वाले सेक्शन पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने नया पेज खुल जायेगा।

स्टेप 5 – छात्रों को पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।

स्टेप 6 – आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों से कोई भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के बारे में विशेष जानकारी

NSDC का पूरा नाम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम है। एनसीडीसी की स्थापना 1956 अधिनियम की धारा 25 के तहत की गई थी। यह एक गैर लाभकारी संस्थान है। NSDC को वित्त मंत्रालय ने ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप’ नामक के रूप में साल 2008 में स्थापना की थी। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का मूल कार्य है कौशल विकास को बढ़ाना।

Leave a Reply