एमपी बीएड एडमिशन 2024 { एडिशनल राउंड शुरू} (MP B.Ed. Admission 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार एडिशनल राउंड की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। साथ अलॉटमेंट लेटर भी जारी कर दिए गए है। ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारा जल्द शुरू होगी। सत्यापन पूर्ण होने के बाद एडिशनल राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

उम्मीदवार दो कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी में दो और चार साल वाला बी.एड होता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार बीएड का चुनाव कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में दोनों बीएड की पूर्ण योग्यता दी हुई है। यदि उम्मीदवार का पहले राउंड में एडमिशन नहीं होता है तो, वे दूसरे राउंड या तीसरे राउंड में एडमिशन ले सकते हैं। हर साल एमपी बीएड में कम से कम 7 से 8 राउंड में एडमिशन होते हैं।

NCTE COURSES
एडिशनल राउंड
मेरिट लिस्ट (एडिशनल राउंड)19 जुलाई से 30 जुलाई, 2024
अलॉटमेंट लेटर25 जुलाई से 30 जुलाई, 2024
एडमिशन फीस25 जुलाई से 30 जुलाई, 2024
महत्वपूर्ण लिंक
एमपी बीएड 2024 रजिस्ट्रेशन / चॉइस फिलिंग
यहाँ से करें
एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2024
यहाँ से देखें
एमपी बीएड काउंसलिंग 2024
यहाँ से देखें
एमपी बीएड के लिए Allotment Letter
यहाँ से प्राप्त करें
राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2024यहाँ से देखें
महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन
कार्यक्रम और तारीखयहां से देखें
आधिकारिक सूचनायहां से देखें
आधिकारिक वेबसाइटrsk.mponline.gov.in | hed.mponline.gov.in
अन्य बीएड एडमिशनयहाँ से प्राप्त करें

एमपी बीएड एडमिशन विषय 2024

जैविक विज्ञान
प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार
शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान
भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र
विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी
तमिल
भूगोल
गणित
हियरिंग इम्पेरेड
राजनीति विज्ञान
हिन्दी
भौतिक विज्ञान
होम साइंस
रसायन विज्ञान

एमपी बीएड सिलेबस 2024

बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको निम्न टॉपिक की पढ़ाई करनी होती है-

  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा का दर्शन

एमपी बीएड जॉब प्रोफाइल

  • शिक्षक
  • सामग्री लेखक
  • सलाहकार
  • प्रशासक
  • सहायक डीन
  • शिक्षा शोधक

MP बीएड पर आधारित FAQs

MP बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/कला/वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।

MP बीएड के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024? या mp बीएड ऑनलाइन फॉर्म कब भरें जायेंगे?

मप बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 मई 2024 से शुरू हो चुके हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

9 thoughts on “एमपी बीएड एडमिशन 2024 { एडिशनल राउंड शुरू} (MP B.Ed. Admission 2024)”

  1. Sir mene es round par choice filling nhi karba pai ab kya mere liye koi or option hai kya sir jii

    Reply
    • अगले राउंड के लिए फिर से कोशिश कर सकते हैं।

      Reply
    • अभी शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही आपको अपडेट दिया जायेगा।

      Reply
    • हमने योग्यता की जानकारी पूर्ण रूप से आर्टिकल में दी हुई है।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!