MP D.El.Ed Admission 2024 {आवेदन प्रक्रिया शुरू} एमपी डीएलएड एडमिशन 2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी डीएलएड तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 02 जुलाई से 06 जुलाई, 2024 के बीच कर सकते हैं। एमपी डीएलएड में एडमिशन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। मेरिट लिस्ट 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन मध्य प्रदेश में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और चॉइस फिलिंग करना होगा। उम्मीदवार एमपी डीएलएड 2024 तीसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 03 जुलाई से 06 जुलाई, 2024 के बीच कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का दूसरे राउंड के लिए संस्थान में प्रवेश 12 जुलाई से 16 जून, 2024 के बीच होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिशन के लिए बोर्ड द्वारा किसी भी एंट्रेंस टेस्ट या इंटरव्यू का आयोजन नहीं करवाया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Latest Updates – दूसरे राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था में प्रवेश शुरू हो गया है।

महत्वपूर्ण तिथि
तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन02 जुलाई से 06 जुलाई, 2024
चॉइस फिलिंग03 जुलाई से 06 जुलाई, 2024
संस्थान में प्रवेश12 जुलाई से 16 जून, 2024

एमपी डीएलएड 2024 योग्यता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • एसटी / एससी और पीएच उम्मीदवारों को योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा

  • एमपी डीएलएड के लिए उम्मीदवारों की आयु 17 साल होनी चाहिए।

एमपी डीएलएड 2024 सीटें

एमपी डीएलएड के लिए आवेदन करने पहले उम्मीदवार सीटों का विवरण जरूर देख लें। हम उम्मीदवारों को नीचे टेबल के माध्यम से सीटों की विवरण की जानकारी देने वाले हैं।

संस्थान में उपलब्ध कुल सीटगणित एवं जीव विज्ञान संकाय (40 प्रतिशत)कला संकाय (40 प्रतिशत)शेष संकाय (20 प्रतिशत)
234
50202010
100404020
150606030

एमपी डीएलएड 2024 काउंसलिंग

एमपी डीएलएड 2024 काउंसलिंग के माध्यम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को संस्थान में काउंसलिंग के लिए आना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। इसलिए उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए जाएं तो सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग राउंड में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेज या संस्थान में डीएलएड के 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे से काउंसलिंग के समय लाने वाले डॉक्यूमेंट देख सकते है।

  • उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं की ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट लेकर आने है।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आनी है।
  • उम्मीदवार को कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर आना है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और कोई भी अन्य आईडी प्रूफ आदि।

ये भी पढ़ें- हरियाणा डीएलएड

एमपी डीएलएड 2024 कोर्स फीस

काउंसलिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को कोर्स एडमिशन फीस देनी होगी जिसकी जानकारी नीचे से पढ़ें।

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 35,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • उक्त शहरों के अतिरिक्त अन्य नगर निगम वाले मुख्यालयों में स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 32,500/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • शेष स्थानों पर स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 30,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

एमपी डीएलएड 2024 पाठ्यक्रम शुल्क

51292224124 38e93a58e6
महत्वपूर्ण लिंक
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगइस पेज से करें
मेरिट लिस्ट एवं अलॉटमेंट लेटरयहाँ से देखें
काउंसलिंग प्रक्रिया में भागयहाँ से लें
महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन
सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियम पुस्तिका
निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमपुस्तिका
रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

3 thoughts on “MP D.El.Ed Admission 2024 {आवेदन प्रक्रिया शुरू} एमपी डीएलएड एडमिशन 2024”

Leave a Reply

error: Content is protected !!