MP D.El.Ed Online Form 2025 : एमपी डीएलएड एडमिशन की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

MP Deled Admission 2025 : अगर आप भी एमपी डीएलएड में एडमिशन लेना चाहते हो तो, यह आर्टिकल आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाला है। एमपी डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लगभग मई, 2025 से शुरू हो जायेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से होंगे। योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएँगी। प्रवेश के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। एमपी डीएलएड में एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर होगा।

एमपी डीएलएड की कुल सीटों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसमें सभी आरक्षित वर्ग भी शामिल है। एमपी डीएलएड पाठ्यक्रम दो साल का होगा। सबसे पहले को रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग करना होगा। चॉइस फिलिंग के लिए 100/- रुपये शुल्क देना होगा। फॉर्म में किसी भी प्रकार का संसोधन के लिए 50/- रुपये शुल्क भरना होगा।

MP Deled Admission 2025 last date

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनमई, 2025
चॉइस फिलिंगमई, 2025
शुल्क जमा करनाजुलाई, 2025
फॉर्म में संशोधनजुलाई, 2025
संस्था में प्रवेशजुलाई, 2025

एमपी डीएलएड 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता

फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले शैक्षिक योग्यता देखनी होगी। यदि आप योग्य हो तो, तभी फॉर्म भरें।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही मध्य प्रदेश का निवासी भी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • एसटी / एससी और पीएच वर्ग के लिए योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए।

एमपी डीएलएड 2025 सीटें

एमपी डीएलएड के लिए आवेदन करने पहले उम्मीदवार सीटों का विवरण जरूर देख लें। हम उम्मीदवारों को नीचे टेबल के माध्यम से सीटों की विवरण की जानकारी देने वाले हैं।

संस्थान में उपलब्ध कुल सीटगणित एवं जीव विज्ञान संकाय (40 प्रतिशत)कला संकाय (40 प्रतिशत)शेष संकाय (20 प्रतिशत)
234
50202010
100404020
150606030

एमपी डीएलएड कोर्स फीस 2025

काउंसलिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को कोर्स एडमिशन फीस देनी होगी जिसकी जानकारी नीचे से पढ़ें।

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 35,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • उक्त शहरों के अतिरिक्त अन्य नगर निगम वाले मुख्यालयों में स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 32,500/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • शेष स्थानों पर स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 30,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

एमपी डीएलएड पाठ्यक्रम शुल्क 2025

51292224124 38e93a58e6

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग फीस

जो उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जमा करेंगे उन्हें एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी जैसेः-

  • एप्लीकेशन फीस- 50 रु.
  • चॉइस फिलिंग फीस- 100 रु.
  • फॉर्म करेक्शन फीस- 50 रु.

एमपी डीएलएड का पेमेंट मोड

उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क निम्नलिखित माध्यमों से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, जैसे-

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

उम्मीदवारों को बता दें कि अगर उनसे MP D.El.Ed 2025 Online Form में कोई गलती हो जाती है, तो वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करेक्शन किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करके जरूर सबमिट कर दें।

एमपी डीएलएड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कैसे करें?

  • स्टेप 1- सबसे पहले इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा।
mp deled resgistration link photo min
  • स्टेप 3- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म (जहां कार्य लिखा है) पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 4- फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 5- अगर 12वीं कक्षा पास है तो, हां करें और अगर नहीं तो, नहीं करें।
  • स्टेप 6- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। फिर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमपी डीएलएड एडमिशन 2025 के महत्वपूर्ण लिंक

एमपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन /शुल्क/ चॉइस फिलिंगजल्द
संस्थाओं / रिक्त सूचीयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in
मेरिट लिस्ट एवं अलॉटमेंट लेटरयहाँ से देखें
काउंसलिंग प्रक्रिया में भागयहाँ से लें
सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियम पुस्तिकायहाँ से देखें
निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमपुस्तिकायहाँ से देखें
रजिस्ट्रेशन करने की जानकारीयहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

30 thoughts on “MP D.El.Ed Online Form 2025 : एमपी डीएलएड एडमिशन की पूरी जानकारी”

  1. Sir mai BSC final year me hu mai deled me addmission le sakata hu 🙏🙏🙏🙏🙏 MP se 👏🙏🙏🙏

    Reply
    • गैप से कुछ नहीं होता है। केवल आपकी योग्यता एमपी डीएलएड अनुसार होनी चाहिए।

      Reply
    • संशोधन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

      Reply
  2. प्रश्न 1.Deled डिप्लोमा में 2021 में प्रवेश लिया था।लेकिन प्रथम वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका।इसके उपरांत पूरक परीक्षा में भी सम्मिलित नहीं हुआ,यानी कि 2 अवसर मिस करने के बाद तीसरे अवसर में 2023 की प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा दे रहा हूं।क्या मैं 2024 की द्वितीय वर्ष deled की परीक्षा दे सकता हूं। अधिकतम कितने अवसर प्राप्त हो सकते है।

    Reply
    • आपको एक बार एमपी शिक्षा विभाग से बात करनी चाहिए।

      Reply
    • नमस्कार Namrata, मई महीने से शुरू होंगे एमपी डीएलएड के लिए आवेदन।

      Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!