MPESB Teacher Recruitment 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10758 पदों पर टीचर भर्तियां निकाली है। यह भर्ती माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक पदों पर निकाली गई है। उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी, 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार 16 फरवरी, 2025 के बीच कर सकते हैं।
MP Teacher Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। एमपी टीचर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 20 मार्च, 2025 को किया जायेगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जायेंगे।
एमपी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि
28 जनवरी से 11 फरवरी, 2025
फॉर्म में सुधार करने की तिथि
16 फरवरी, 2025 तक
प्रवेश पत्र
जल्द
परीक्षा का आयोजन (शिफ्ट 1)
20 मार्च, 2025 (सुबह 9 बजे से 11 बजे तक)
परीक्षा का आयोजन (शिफ्ट 2)
20 मार्च, 2025 (सुबह 3 बजे से शाम 4 बजे तक)
एमपी टीचर भर्ती 2025 के लिए योग्यता
माध्यमिक शिक्षक (विषय पद के लिए)
उम्मीदवार कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित किये गए अंकों के अनुसार पास होना चाहिए एवं अर्ह पाए गए उम्मीदवार ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
संबंधित विषय में स्त्रातक डिग्री तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष अथवा
संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्त्रातक डिग्री तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्त्रातक डिग्री (बी.एड)
अधिक योग्यता के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें।
माध्यमिक शिक्षक (खेल पद के लिए)
MPESB द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक-खेल पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित अंकों के साथ पास होना एवं अर्ह पाए गए उम्मीदवार ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
शारीरिक शिक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (बी.पी.एड./बी.पी.ई) अथवा समकक्ष योग्यता धारित करना अनिवार्य होगा।
माध्यमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन पद के लिए)
कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित अंकों के साथ पास होना एवं अर्ह पाए गए उम्मीदवार ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज / एम. म्यूज / आदि।
प्राथमिक शिक्षक (खेल / संगीत-गायन वादन / नृत्य)
आप नीचे आधिकारिक सूचना देखें।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।
अधिकतम आयु 01 जनवरी, 2024 के अनुसार होनी चाहिए, जोकि नीचे टेबल में दी हुई है।
वर्ग
अधिकतम आयु
सामान्य वर्ग (पुरुष)
40
अन्य सभी वर्ग के लिए
45
MPESB Teacher Vacancy Datails
पद का नाम
पदों की संख्या
वेतन
माध्यमिक शिक्षक (विषय पद के लिए)
7929
32800+महंगाई भत्ता
माध्यमिक शिक्षक (खेल पद के लिए)
338
32800+महंगाई भत्ता
माध्यमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन पद के लिए)
392
32800+महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक खेल
1377
25300+महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन)
452
25300+महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (नृत्य)
270
25300+महंगाई भत्ता
कुल पद
10758
एमपी शिक्षक भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया
सामान्य वर्ग के लिए लिखित परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग व्यक्ति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
यदि दो उम्मीदवारों के अंक सामान होंगे तो, चयन उस उम्मीदवार का किया जायेगा, जिसकी आयु अधिक है।
एमपी शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न
सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य है।
परीक्षा के लिए कुल 2 घंटों का समय दिया जायेगा।
कुल 100 प्रश्न होंगे।
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) टाइप होंगे।
प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 01 अंक दिया जायेगा।
विषय
कुल प्रश्न
अंक
हिंदी
100
100
अंग्रेजी
100
100
संस्कृत
100
100
गणित
100
100
विज्ञान
100
100
सामाजिक विज्ञान
100
100
एमपी टीचर भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र
उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय चार परीक्षा केंद्रों का चुनाव करना है। चुनाव किये गए परीक्षा केंद्र का कंप्यूटर के आधार पर आवंटित किये जायेंगे।