MP Teacher Bharti 2025 : एमपी में टीचर पदों के लिए निकली 10758 भर्तियां

Updated on

MPESB Teacher Recruitment 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10758 पदों पर टीचर भर्तियां निकाली है। यह भर्ती माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक पदों पर निकाली गई है। उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी, 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार 16 फरवरी, 2025 के बीच कर सकते हैं।

MP Teacher Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। एमपी टीचर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 20 मार्च, 2025 को किया जायेगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जायेंगे।

एमपी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि28 जनवरी से 11 फरवरी, 2025
फॉर्म में सुधार करने की तिथि16 फरवरी, 2025 तक
प्रवेश पत्रजल्द
परीक्षा का आयोजन (शिफ्ट 1)20 मार्च, 2025 (सुबह 9 बजे से 11 बजे तक)
परीक्षा का आयोजन (शिफ्ट 2)20 मार्च, 2025 (सुबह 3 बजे से शाम 4 बजे तक)

एमपी टीचर भर्ती 2025 के लिए योग्यता

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय पद के लिए)
    • उम्मीदवार कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित किये गए अंकों के अनुसार पास होना चाहिए एवं अर्ह पाए गए उम्मीदवार ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
    • संबंधित विषय में स्त्रातक डिग्री तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष अथवा
    • संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्त्रातक डिग्री तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्त्रातक डिग्री (बी.एड)
    • अधिक योग्यता के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें।
  • माध्यमिक शिक्षक (खेल पद के लिए)
    • MPESB द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक-खेल पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित अंकों के साथ पास होना एवं अर्ह पाए गए उम्मीदवार ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
    • शारीरिक शिक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (बी.पी.एड./बी.पी.ई) अथवा समकक्ष योग्यता धारित करना अनिवार्य होगा।
  • माध्यमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन पद के लिए)
    • कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित अंकों के साथ पास होना एवं अर्ह पाए गए उम्मीदवार ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
    • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज / एम. म्यूज / आदि।
  • प्राथमिक शिक्षक (खेल / संगीत-गायन वादन / नृत्य)
    • आप नीचे आधिकारिक सूचना देखें।
आयु सीमा
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।
  • अधिकतम आयु 01 जनवरी, 2024 के अनुसार होनी चाहिए, जोकि नीचे टेबल में दी हुई है।
वर्गअधिकतम आयु
सामान्य वर्ग (पुरुष)40
अन्य सभी वर्ग के लिए45

MPESB Teacher Vacancy Datails

पद का नामपदों की संख्यावेतन
माध्यमिक शिक्षक (विषय पद के लिए)792932800+महंगाई भत्ता
माध्यमिक शिक्षक (खेल पद के लिए)33832800+महंगाई भत्ता
माध्यमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन पद के लिए)39232800+महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक खेल137725300+महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन)45225300+महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक (नृत्य)27025300+महंगाई भत्ता
कुल पद10758

एमपी शिक्षक भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

  • सामान्य वर्ग के लिए लिखित परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग व्यक्ति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • यदि दो उम्मीदवारों के अंक सामान होंगे तो, चयन उस उम्मीदवार का किया जायेगा, जिसकी आयु अधिक है।

एमपी शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न

  • सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य है।
  • परीक्षा के लिए कुल 2 घंटों का समय दिया जायेगा।
  • कुल 100 प्रश्न होंगे।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) टाइप होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 01 अंक दिया जायेगा।
विषयकुल प्रश्नअंक
हिंदी100100
अंग्रेजी100100
संस्कृत100100
गणित100100
विज्ञान100100
सामाजिक विज्ञान100100

एमपी टीचर भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र

उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय चार परीक्षा केंद्रों का चुनाव करना है। चुनाव किये गए परीक्षा केंद्र का कंप्यूटर के आधार पर आवंटित किये जायेंगे।

संख्याशहर का नाम
1बालाघाट
2 भोपाल
3ग्वालियर
4इंदौर
5जबलपुर
6खण्डवा
7नीमच
8रतलाम
9रीवा
10सागर
11सतना
12सीधी
13उज्जैन

MP Teacher Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग500/- रुपये + पोर्टल शुल्क
आरक्षित वर्ग के लिए250/- रुपये + पोर्टल शुल्क
फॉर्म संशोधन शुल्क20/- रुपये

मध्य प्रदेश टीचर भर्ती के महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें
आधिकारिक सूचना (PDF)यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटLink

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!