यूजीसी नेट जून 2024 के फॉर्म जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म 20 अप्रैल से 15 मई 2024 के बीच भर सकते हैं। जबकि आवेदन शुल्क 16 मई 2024 तक भर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करवाया जाता है। एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा (NTA UGC NET Exam June 2024) का आयोजन नेशनल लेवल पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता निर्धारित करने व जांचने के लिए करवाया जाता है।
एनटीए यूजीसी नेट 2024
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री में 55% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। एनटीए नेट की परीक्षा साल में दो बार ऑनलाइन सीबीटी के माध्यम से करवाई जाती है। राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा 2024 (UGC NET 2024) की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
यूजीसी नेट 2024 जरूरी तारीखें
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 (UGC NET 2024) की जरूरी तारीखों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।
यूजीसी नेट 2024 कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन | 20 अप्रैल से 15 मई 2024 |
शुल्क की आखिरी तारीख | 11 मई से 16 मई 2024 |
आवेदन पत्र में संशोधन | 13 मई से 18 मई 2024 |
एग्जाम सेंटर की घोषणा | घोषित होगी |
एडमिट कार्ड | घोषित होगी |
परीक्षा की तारीख | 18 जून 2024 |
आंसर की | घोषित होगी |
रिजल्ट | घोषित होगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
यूजीसी नेट जून 2024 पब्लिक नोटिस | यहाँ से प्राप्त करें |
यूजीसी नेट जून 2024 इन्फॉर्मेशन बुलेटिन | यहाँ से प्राप्त करें |
आधिकारिक वेबसाइट | ugcnet.nta.nic.in / ugcnet.nta.ac.in |
यूजीसी नेट 2024 योग्यता मापदंड
राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट योग्यता मापदंड के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त कर लें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- रिजर्वड केटेगरी के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
आयु सीमा
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एससी, एसटी, ओबीसी, पीडबल्यूडी, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहींं होनी चाहिए।
- असिस्टेंट प्रोफेसर के उम्मीदवार के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
आयु सीमा में छूट
- ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी केटेगरी और महिला उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- अनुसंधान अनुभव वाले उम्मीदवारों को भी छूट प्रदान की जाएगी।
- एलएलएम डिग्री वालों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी।
यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि / पासवर्ड बताना होगा। सभी उम्मीदवारों को अपने UGC NET 2024 Admit Card डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालना होगा और परीक्षा के दिन उसे अपने साथ लेकर जाना होगा।
यूजीसी नेट 2024 एग्जाम पैटर्न
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2024 एग्जाम पैटर्न नीचे से पढ़ें।
- एग्जाम मोड – सीबीटी
- कुल समय – 3 घंटे
- एग्जाम टाइप – ऑबजेक्टिव
- कुल प्रश्न – 150
- कुल अंक – 300
- मार्किंग स्कीम – सही उत्तर +1 अंक
पेपर | अंक | प्रश्न |
पेपर 1 | 100 | 50 |
पेपर 2 | 200 | 100 |
विषय
- पेपर 1 – सामान्य प्रकृति, अभ्यर्थी के शिक्षण / अनुसंधान योग्यता का आकलन करना
- पेपर 2 – उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय के आधार पर
यूजीसी नेट 2024 आंसर की
राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा की सीबीटी परीक्षा संपन्न होने के बाद यूजीसी नेट आंसर की एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने पर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने उत्तर की जांच करने और अपने अंकों की गणना करने के लिए यूजीसी नेट आंसर की / उत्तर कुंजी का उपयोग कर सकते हैं।
यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट
परीक्षा संपन्न होने के बाद एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। उम्मीदवारों को स्वंय अपना रिजल्ट देखना होगा। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर / एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि आदि जानकारी भरनी होगी।
यूजीसी नेट 2024 कटऑफ
उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से यूजीसी नेट 2024 कटऑफ लिस्ट के बारे में देख सकते हैं।
पेपर और कटऑफ | जनरल | ओबीसी/पीडबल्यूडी/एससी/एसटी |
पेपर I | 40 (40%) | 35 (35%) |
पेपर II | 40 (40%) | 35 (35%) |
ये आर्टिकल भी पढ़ें :-