Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

यूपी टेट एडमिट कार्ड 2024 (UP TET Admit Card 2024)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

यूपी टेट एडमिट कार्ड 2024 (UP TET Admit Card 2024)- यूपी टेट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। यूपी टीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन जल्द किया जायेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना यूपी टीईटी 2024 एडमिट कार्ड के उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 नहीं दें सकते हैं।

यूपी टेट 2024 एडमिट कार्ड (UP TET 2024 Admit Card)

यूपी टेट 2024 एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होगी, जैसे- परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश आदि। बता दें कि यूपी टेट 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आप parikshapoint.com के पेज से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी टेट सिलेबस 2024 के अनुसार परीक्षा कुल 150 अंकों की आयोजित की जाएगी। जिसमें से परीक्षा के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जायेगा। यूपीटीईटी परीक्षा 2024 हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। यूपी टेट 2024 प्रवेश पत्र से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करें।

यूपी टेट एडमिट कार्ड 2024 की जरूरी तारीखें

UPTET Admit Card 2024 की जरूरी तारीखें नीचे टेबल से देखें।

यूपी टेट 2024 एडमिट कार्ड तारीख
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखघोषित होगी
परीक्षा की तारीखघोषित होगी

यूपी टेट परीक्षा पैटर्न 2024

  • एग्जाम मोड – ऑफलाइन
  • मीडियम – हिंदी और इंग्लिश
  • कुल समय – 150 मिनट
  • कुल प्रश्न – 150
  • एग्जाम टाइप – एमसीक्यू (MCQ)
  • मार्किंग स्कीम – सही उत्तर +1 अंक

सेक्शन

यूपी टेट परीक्षा पैटर्न पेपर -1

विषयअंकप्रश्न
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा I (हिंदी)3030
भाषा II (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

यूपी टेट परीक्षा पैटर्न पेपर -2

विषयअंकप्रश्न
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा I (अनिवार्य)3030
भाषा II (अनिवार्य)3030
गणित / विज्ञान / सामाजिक अध्ययन / अन्य शिक्षकों के लिए कोई भी6060
कुल150150

यूपी टेट एग्जाम सेंटर 2024

  • Agra
  • Jhansi
  • Hathras
  • Aligarh
  • Mathura
  • Firozabad
  • Mainpuri
  • Etah
  • Bareilly
  • Budaun
  • Shahjahanpur
  • Pilibhit
  • Moradabad
  • Amroha
  • Rampur
  • Bijnor
  • Kanpur Nagar
  • Kanpur Dehat
  • Kannauj
  • Farrukhabad
  • Auraiya
  • Etawah
  • Meerut
  • Baghpat
  • Ghaziabad
  • Gautam Budh Nagar
  • Bulandshahr
  • Muzaffarnagar
  • Saharanpur
  • Lucknow
  • Chitrakoot
  • Shrawasti
  • Bahraich
  • Balrampur
  • Gonda
  • Barabanki
  • Sultanpur
  • Ambedkar Nagar
  • Ayodhya
  • Sidharthnagar
  • Sant Kabir Nagar
  • Basti
  • Kushinagar
  • Deoria
  • Maharajganj
  • Gorakhpur
  • Baliya
  • Mau
  • Azamgarh
  • Sant Ravidas Nagar
  • Robertsganj
  • Mirzapur
  • Ghazipur
  • Jaunpur
  • Chandauli
  • Varanasi
  • Jalaun
  • Lalitpur
  • Unnao
  • Banda
  • Raebareli
  • Sitapur
  • Hardoi
  • Lakhimpur
  • Prayagraj
  • Kaushambi
  • Fatehpur
  • Pratapgarh
  • Mahoba
  • Hamirpur
  • Amethi
  • Kasganj
  • Shamli
  • Hapur
  • Sambhal

ऐसे डाउनलोड करें यूपी टेट एडमिट कार्ड 2024

एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बीना एडमिट कार्ड के यूपी टेट परीक्षा 2024 नहीं दें सकते हैं। उम्मीदवारों को यूपी टीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। उम्मीदवार नीचे यूपी टेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप देखें।

स्टेप 1- यूपी टेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को updeled.gov.in पर जाना होगा।

51293529507 36913d44f2 w

स्टेप 2- यूपी टेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड का पेज खुल जायेगा।

स्टेप 4- फिर उम्मीदवारों को पूछी गई जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

यूपी टेट आंसर की 2024

यूपी टीईटी परीक्षा 2024 समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए UP TET Answer Key 2024 जारी की जाएगी। यूपी टेट आंसर की 2024 केवल आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी। आंसर की माध्यम से उम्मीदवार अपने अंकों की गणना कर सकते हैं।

यूपी टेट रिजल्ट 2024

परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए यूपी टेट रिजल्ट 2024 जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपी टीईटी रिजल्ट 2024 केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जायेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य हैं।

आधिकारिक वेबसाइट– updeled.gov.in

यूपी टेट 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Reply