झारखंड पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2024 {जारी} (Jharkhand Polytechnic Online Form 2024)

Photo of author
PP Team

झारखंड पॉलिटेक्निक फॉर्म 2024 (Jharkhand Polytechnic Form 2024) – छात्र इस पेज के माध्यम से झारखंड पॉलिटेक्निक का फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 21 मार्च 2024 के बीच चलेगी। छात्र की झारखंड पॉलिटेक्निक के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही छात्रों को आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए 650/- रुपये और एससी / एसटी / महिला वर्ग के लिए 325/- रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी नीचे आर्टिकल से प्राप्त करें।

झारखंड पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2024

आवेदन फॉर्म भरते समय छात्रों को सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। यदि किसी भी प्रकार की जानकारी गलत होती है तो, आवेदन फॉर्म रद्द हो सकता है।

Latest Updates- झारखंड पॉलिटेक्निक फॉर्म 2024 भरने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 है।

झारखंड पॉलिटेक्निक 2024 जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख21 फरवरी 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख21 मार्च 2024

ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक

झारखंड पॉलिटेक्निक 2024 ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

झारखंड पॉलिटेक्निक योग्यता मापदंड 2024

किसी भी फॉर्म भरने के लिए योग्यता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। जो भी छात्र झारखंड पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले नीचे दी गई योग्यता देखनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष जरूर होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता

  • राष्ट्रीयता की बात करें तो छात्र सबसे भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही झारखंड का मूल निवासी भी होना चाहिए।

झारखंड पॉलिटेक्निक 2024 फॉर्म कैसे जमा करें?

स्टेप 1- आप ऊपर दिए हुए लिंक से डायरेक्ट भी आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिए टिप्स से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 2- सबसे पहले छात्रों को jceceb.jharkhand.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 3- jceceb वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा। फिर छात्रों को

स्टेप 5- फिर पॉलिटेक्निक के सबसे click Here पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को सही फॉर्मेट में अपलोड करें।

स्टेप 7- इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।

स्टेप 8- फॉर्म पूरा होने के बाद उसे सबमिट करके उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

झारखंड पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म पर जरूरी जानकारी

झारखंड पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2024 जमा करते समय उम्मीदवार को निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • केटेगरी
  • शैक्षिक विवरण
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • लिंग, आदि

झारखंड पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी दस्तावेज

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। ये डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं-

डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ20 केबी से 50 केबी तकजेपीईजी / जेपीजी
सर्टिफिकेट 500 केबी से ज़्यादा नहींजेपीईजी / जेपीजी
सिग्नेचर10 केबी से 20 केबी तकजेपीईजी / जेपीजी
लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन10 केबी से 20 केबी तकजेपीईजी / जेपीजी

झारखंड पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म फीस

केटेगरीएप्लीकेशन फीस
जनरल/ईडब्ल्यूएस/बीसी-I/बीसी-II क्लासरु. 650/-
एससी/एसटी/महिलारु. 325/-

झारखंड पॉलिटेक्निक 2024 फॉर्म फीस कैसे जमा करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यम से झारखंड पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2024 जमा कर सकते हैं-

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

झारखंड पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट: jceceb.jharkhand.gov.in

झारखंड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड, रिजल्ट, काउन्सलिंग के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply