MP ITI Admission 2025 – योग्यता, फीस, काउंसलिंग, एडमिशन की पूरी जानकारी

Updated on

एमपी आईटीआई एडमिशन 2025 (MP ITI Admission 2025) के लिए आवेदन 26 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 के बीच कर सकते हैं। यह आवेदन ओपन (कन्वर्जन) राउंड के लिए हो रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कॉमन रैंक 02 अगस्त, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। कामन रैंक में प्राप्तांकों के सुधार 02 अगस्त से 03 अगस्त, 2025 के बीच कर सकते हैं।

एडमिशन लेने के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों की कक्षा 12 के अंकों पर तैयार की जाएगी। उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों आईटीआई संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

MP ITI Admission 2025 Dates

पंचम (ओपन कन्वर्जन ) राउंड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन26 जुलाई से 01 अगस्त, 2025
कामन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर जारी होगी02 अगस्त, 2025
कामन रैंक में किसी भी प्रकार का सुधार02 अगस्त से 03 अगस्त, 2025
पांचवी मेरिट लिस्ट जारी08 अगस्त, 2025
पांचवी चयन सूची के अनुसार एडमिशन08 अगस्त से 14 अगस्त, 2025
रिक्त सीटों की जानकारी (पोर्टल पर)16 अगस्त, 2025
एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2025यहाँ से देखें
एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025यहाँ से देखें
एमपी आईटीआई काउंसलिंग की पूरी जानकारीयहाँ से देखें
एमपी आईटीआई Institute Trades listयहाँ से देखें
रजिस्ट्रेशन एवं सभी महत्वपूर्ण तिथियांयहाँ से देखें
आधिकारिक सूचनायहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटdsd.mp.gov.in / mpiticounseling.co.in

एमपी आईटीआई में इस वर्ष इन कोर्स में 8वीं कक्षा के आधार पर एडमिशन होगा

  • Welder
  • plumber
  • Weaving Technician
  • Welder-Fabrication
  • Driver Cum Mechanic
  • Dress Making
  • Sewing Technology
  • Mason
  • Wood Work Technician-Carpenter
  • Painter General

एमपी आईटीआई शैक्षणिक योग्यता 2025

mp iti admission course details 2025 min
mp iti admission course details min

अन्य कोर्स की शैक्षणिक योग्यता – यहाँ से देखें

एमपी आईटीआई के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

  • उम्मीदवारों की आयु अगस्त, 2025 के अनुसार 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • अतएव डीएसटी में प्रवेश के लिए अगस्त, 2025 के अनुसार 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

एमपी आईटीआई चयन प्रक्रिया 2025

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10+2 में प्राप्त किये गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • यदि दो उम्मीदवार के सामान अंक होते हैं तो, जिस उम्मीदवार की आयु ज्यादा होगी, उसका चयन किया जायेगा।

एमपी आईटीआई आरक्षण 2025

वर्गआरक्षण प्रतिशत
एससी21%
एसटी15%
बीसी14%
महिला30%
Pwd6%

संभागीय एमपी आईटीआई के नाम

संभागीय आईटीआई के नामसंस्थाएं
भोपालआदर्श भोपाल, महिला भोपाल, गैस भोपाल
इंदौरइंदौर, महिला इंदौर, अपंग इंदौर
जबलपुरआदर्श जबलपुर, महिला जबलपुर
रीवारीवा, महिला रीवा
शहडोलशहडोल
ग्वालियरग्वालियर, महिला ग्वालियर
उज्जैनउज्जैन, महिला उज्जैन
सागरसागर, महिला सागर
नर्मदापुरमनर्मदापुरम
भिण्डभिण्ड

एमपी आईटीआई में एडमिशन लेते समय आवश्यक दस्तावेज

  1. कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  2. मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण-पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र (अगर है)
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर है)
  6. EWS सर्टिफिकेट (अगर है)
  7. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) ओरिजिनल जमा करना अनिवार्य होगा।

एमपी आईटीआई एडमिशन 2025 (FAQs)

एमपी में आईटीआई की फीस कितनी होती है?

एमपी आईटीआई में प्रशिक्षण शुल्क 5340/- रुपये प्रति वर्ष है।

2025 में आईटीआई फॉर्म कब भरे जाएंगे?

आवेदन प्रक्रिया मई, 2025 शुरू होगी।

एमपी आईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है?

एमपी आईटीआई में सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!