उत्तराखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 (Uttarakhand Polytechnic Result 2024)

Photo of author
PP Team

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 (Uttarakhand Polytechnic Result 2024)- उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 प्रवेश परीक्षा के कुछ दिनों बाद उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTE) द्वारा उत्तराखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी जाएगी। उत्तराखंड जीप रिजल्ट 2024 (Uttarakhand JEEP Result 2024) आधिकारिक वेबसाइट www.ubter.in या ubtejeep.co.in पर जारी होंगे। UBTER JEEP 2024 Result देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 रिजल्ट UBTER JEEP 2024 Rank Card के फॉर्म में जारी हुए हैं।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 रिजल्ट (Uttarakhand Polytechnic 2024 Result)

रिजल्ट के अलावा उम्मीदवारों की UBTER JEEP 2024 Merit List भी जारी की जाएगी। आप parikshapoint.com के इस पेज से भी Uttarakhand Polytechnic 2024 Result देख सकेंगे। उत्तराखंड जीप 2024 रिजल्ट (UBTER JEEP Result 2024) जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 मेरिट लिस्ट में होगा, केवल वो उम्मीदवार ही काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकेंगे। काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों को उत्तराखंड पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स 2024 में एडमिशन दिया जाएगा। जीप रिजल्ट 2024 आसानी से देखने के स्टेप्स नीचे से पढ़ सकते हैं।

Latest Updates – उत्तराखंड पॉलिटेक्निक के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। छात्र नीचे दिए हुए लिंक से देख सकते हैं।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से उत्तराखंड जीप 2024 रिजल्ट (Uttarakhand JEEP 2024 Result) से संबंधित महत्त्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।

रिजल्ट लिंक (JEEP-2024 RANK CARD)

रिजल्ट 2024Link-1 / Link2

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. उत्तराखंड पॉलिटेक्निक परिणाम 2024 देखने के लिए सबसे पहले इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें ओर अपना पेपर सिलेक्ट करें।
  3. अब आपको अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स बतानी होंगी।
  4. जानकारी सही होने पर आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा।
  5. उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 पर जानकारी

JEEP-2024 रिजल्ट में निम्नलिखित जानकारी दी गई होगी, जैसे-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • माता – पिता का नाम
  • केटेगरी
  • जन्म की तारीख
  • रैंक
  • कुल प्राप्त अंक
  • उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य हैं या नहीं

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024

परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार उत्तराखंड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 (Uttarakhand Polytechnic Counselling 2024) में भाग ले सकेंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय सभी डॉक्यूमेंट्स की ऑरिजनल कॉपी और फोटो कॉपी अपने साथ लेकर जानी होगी, जैसे-

  • एडमिट कार्ड
  • रैंक कार्ड
  • अलॉटमेंट लेटर
  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट
  • 10वीं और 12वीं सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • फोटो
  • वैद्य आईडी प्रूफ
  • सीट अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 रिजर्वेशन

केटेगरीरिजर्वेशन
एसटी04%
एससी19%
ओबीसी14%
ईडब्ल्यूएस10%
फ्रीडम फाइटर02%
एक्स आर्मी मैन05%
एनसीसी03%
महिला30%
दिव्यांग04%

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट: www.ubter.in

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply