Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में (Week Days Name in Hindi)

Photo of author
Ekta Ranga
Last Updated on

सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी में (week days name in Hindi) – रविवार, हफ्ते का एक ऐसा दिन जब हमें फुर्सत के कुछ पल खुद के लिए निकालने को मिलते हैं। इस दिन हम एकदम से आराम और बेफ़िक्र होकर अपना काम करते हैं। रविवार के दिन हमें कोई भी तरह की चिंता नहीं होती है। वैसे तो लगभग हफ्ते के सभी छह दिनों में हमारी भागदौड़ बनी रहती है लेकिन रविवार थोड़ा अलग होता है। इस दिन हम आराम से उठते हैं। अपने रिश्तेदारों से मिलने का सोचते हैं। पिकनिक मनाने पर भी विचार करते हैं। यही एक ऐसा दिन होता है जब हम कोई नई डिश बनाते हैं। ऐसे देखा जाए तो हर एक दिन की अपनी ख़ासियत होती है। आइये फिर नीचे हिंदी में दिनों के नाम (hindi days name) देखें।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम (Seven Days Name in English)

यह एक सीधी सी बात है कि पूरे हफ्ते में सात दिन होते हैं। यह बात हम सभी को पता है। सातों दिन अलग अलग नाम से जाने जाते हैं। हफ्ते का पहला दिन सोमवार से शुरू होता है और अंतिम दिन रविवार होता है। सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार – यह सभी सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में है। अंग्रेजी में इसे – Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday, Sunday कहा जाता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें यह नहीं पता होता है कि हिंदी में सात दिनों के नाम क्या होते हैं। हम सभी को यह जानना बहुत जरूरी है कि हम हिंदी में सात दिनों को क्या कहते हैं। तो आज का हमारा विषय है कि सप्ताह के सात दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में क्या होते हैं।

सप्ताह के सात दिन क्या है?

(hindi day of the week) – हमें स्कूल के दिनों से यह समझाया जाता रहा है कि एक महीने में चार सप्ताह होते हैं और एक सप्ताह में सात दिन होते हैं। सोमवार से लेकर रविवार तक सात दिन होते हैं। यह सप्ताह के सातों दिन नौ ग्रहों से संबंधित है। किसी का चन्द्रमा से संबंध है तो किसी दिन का शनि ग्रह से संबंध है। हर एक दिन कोई ना कोई ग्रह से जुड़ा हुआ है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार यह दिन – सोमवार, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र शनि और रविवार के नाम से जाने जाते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक यह – Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday, Sunday नाम से जाने जाते हैं। इसी प्रकार हर एक देश में यह सातों दिन अलग नाम से जाने जाते हैं। यह सभी सातों दिन क्रमबद्ध तरीके से आते हैं। जैसे शनिवार के बाद सीधा रविवार ही आएगा। हम यह नहीं कह सकते हैं कि शनिवार के बाद शुक्रवार आएगा। यह गलत है। आइये नीचे 7 saptah ke naam टेबल से प्राप्त करें।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में

क्रमिक संख्या सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में
1सोमवार
2मंगलवार
3बुधवार
4बृहस्पतिवार
5शुक्रवार
6शनिवार
7रविवार

ये भी पढ़ें :-

12 महीनों के नाम हिंदी मेंयहाँ से पढ़ें
भारत की प्रमुख नदियों के नामयहाँ से पढ़ें
फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में यहाँ से पढ़ें
कीड़ों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मेंयहाँ से पढ़ें
पानी में रहने वाले जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मेंयहाँ से पढ़ें
सभी रेंगने वाले जीवों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मेंयहाँ से पढ़ें

सप्ताह के 7 दिनों के नाम संस्कृत में

हम में से बहुत ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें यह पता नहीं होता है कि संस्कृत कैसे बोली और लिखी जाती है। संस्कृत सभी को एक कठिन भाषा लगती है। और जो यह मानते हैं कि यह भाषा बहुत मुश्किल है तो यह कहीं हद तक सही भी है। एक बार जो इस भाषा पर अपनी पकड़ बना लेता है वह दुनिया की सारी भाषाएँ सीखने में सक्षम होता है। तो आइये हम यह जानते हैं कि संस्कृत में सप्ताह के सात दिनों को क्या कहते हैं। आइये नीचे संस्कृत में 7 दिनों के नाम (sanskrit weekly name in hindi) देखें।

क्रमिक संख्या सप्ताह के 7 दिनों के नाम संस्कृत में
1सोमवासरः, इन्दुवासरः
2मङ्गलवासरः, भौमवासरः
3बुधवासरः, सौम्यवासरः
4गुरुवासरः, बृहस्पति वासर
5शुक्रवासरः, भृगु वासर
6शनिवासरः, स्थिर वासर
7रविवासरः, भानुवासरः

सप्ताह के 7 दिनों के नाम अंग्रेजी में

क्रमिक संख्या सप्ताह के 7 दिनों के नाम अंग्रेजी में
1मंडे – Monday
2ट्यूज़डे – Tuesday
3वेडनेस डे – Wednesday
4थर्सडे – Thursday
5फ्राइडे – Friday
6सैटरडे – Saturday
7सन्डे – Sunday

दिनों से ही जुड़े शब्द हिंदी और अंग्रेजी में

Today – आज

Day – दिन

Tomorrow – आने वाला कल

Yesterday – बीता हुआ कल

Tonight – आज रात

Yesterday Night – बीती हुई कल की रात

Tomorrow Night – आने वाली कल की रात

Someday – किसी दिन

Week – सप्ताह

सप्ताह के 7 दिनों के नाम उर्दू में

क्रमिक संख्या सप्ताह के 7 दिनों के नाम उर्दू में
1पीर (Peer)
2मंगल (Mangal)
3बुध (Budh)
4जुमेरात (Jumeraat)
5जुमा (Jummah)
6शनिचर (Sanichar)
7इतवार (Itwaar)

7 दिनों में कौन कौन से देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है?

सोमवार – सोमवार का दिन उर्जावान होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। लोग इस दिन सोमवार का व्रत भी करते हैं। यह दिन चंद्रमा से संबंधित है।

मंगलवार – बहुत से लोगों को यह कहते हुए सुना है कि मंगल मुखी सदा सुखी। इसको मंगला मुखी भी कहते हैं। इसका अर्थ ऐसे व्यक्ति से होता है जो हमेशा मंगल या फिर शुभ बातों का प्रयोग करे। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है।

बुधवार – बुधवार के दिन सभी लोग विघ्नहर्ता गणपति बप्पा को पूजते हैं। बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित होता है। कहते हैं कि इस दिन जो गणेशजी की आराधना करते हैं उनके सारे कष्ट खत्म होते हैं।

गुरुवार – गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने का विशेष महत्व है। कहते हैं कि अगर किसी को अपना गुरु मजबूत करना हो तो इस दिन विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए।

शुक्रवार – शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन लोग लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उन्हें धन का सुख मिलता रहे।

शनिवार – शनिवार को भगवान शनि देव की आराधना की जाती है। कहते हैं कि जो कोई भी शनिदेव को पूजते हैं तो उनका शनि ग्रह सुधरता है।

रविवार – रविवार के दिन सूर्य देव को पूजने का बड़ा महत्व है। लोग इस दिन रविवार का व्रत भी रखते हैं।

FAQs

Q1. एक सप्ताह में कितने दिन होते हैं?

A1. एक सप्ताह में सात दिन होते हैं।

Q2. हिंदी में सप्ताह के नाम को कैसे लिखते हैं?

A2. रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार यह सभी हिंदी में सप्ताह के नाम है।

Q3. अंग्रेजी में हफ्ते के 7 दिनों के नाम क्या है ?

A3. Sunday, Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday and Saturday.

Q4. हफ्ते का पहला दिन कौन सा होता है?

A4. हफ्ते का पहला दिन सोमवार होता है।

ऐसे ही अन्य रोचक आर्टिकल यहाँ से पढ़ें

Leave a Reply