नए साल पर शुभकामनाएं संदेश (Happy New Year Wish in Hindi) – हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से नया साल पर शुभकामनाएं संदेश 2023 (new year wishes 2023 hindi) लेकर आए हैं। आप नए साल की शुभकामनाएं संदेश को अपने परिजनों को भेज सकते हैं। हमने आपके लिए बेहतर new year hindi wishes लिखें हैं। हैप्पी न्यू ईयर 1 जनवरी को हर साल पुरे दुनिया में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हर कोई नए साल पर एक बेहतर जीवन की मनोकामना करता है। ईश्वर से प्राथना करता है कि यह साल मेरा सबसे बेहतर जाएं। नए साल 2023 की शुभकामनाएं (new year 2023 wishes in hindi) संदेश आर्टिकल के नीचे से प्राप्त करें।
नए साल पर शुभकामनाएं संदेश (Happy New Year Wish in Hindi)
नया साल भारतीय कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से मनाया जाता है। यदि आप नए साल पर विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारा आर्टिकल नए साल पर निबंध पढ़ सकते हैं। साथ ही आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से नए साल पर कविताएं भी पढ़ सकते हैं। पहले लोग एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card) देकर नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया के आने से और सब कुछ डिजिटल होने से नए साल पर शुभकामना संदेश (Happy New Year Wishes Hindi) और (Happy New Year Wishes In Hindi) मोबाइल से ही एक-दूसरे को भेज देते हैं। आइये फिर नीचे नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में (happy new year 2023 wishes in hindi) पढ़ें।
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
(Happy New Year Wish in Hindi)
1.
अपने किसी बेहद खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आप से ही इसकी शुरुआत करे।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
2.
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
3.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
4.
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें
नए साल पर निबंध | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर कविता | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर शायरी | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर 10 लाइन | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर शुभकामनाएं संदेश | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर स्टेटस | यहाँ से पढ़ें |
5.
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
6.
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो,
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए,
लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो।
Happy New Year 2023
7.
नया सवेरा, नयी किरणों के साथ ,
नया दिन एक प्यारी से मुस्कान के साथ ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
8.
दुख का एक लम्हा भी आपके पास ना आए,
खुदा करे कि वर्ष 2023 का ये नया साल सबको रास आए ।
नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं
9.
नये साल में हर पल आपके एक नया एहसास हो,
हर लम्हा आपका खुशियों भरा हो।
आपको हमारी और से मुबारक हो खुशियों भरा हैप्पी न्यू ईयर।
Happy New Year 2023
10.
नया साल आपके लिए बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला।
naye saal ki hardik shubhkamnaye
11.
बीते वर्ष की यादों के संग,
आने वाले कल के सपनों के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगो से सजा रहे आपका जीवन,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
12.
सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
13.
आज जो बीता वो कल है,
जो आ रहा वो खास पल है,
नए वर्ष के खूबसूरत एहसास
के साथ मुबारक हो नया साल
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
14.
सब ग़मो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
15.
मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
parikshapoint.com की तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
अन्य विषयों पर शुभकामनाएं संदेश पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |