जल का महत्व पर निबंध (Essay on Importance of Water in Hindi)

Photo of author
PP Team

जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi) – जल के बिना जीवन असंभव है। जल के बिना आप जीवित रहने कि कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इंसान खाने के बिना कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं। लेकिन पानी के बिना जीवित रहना असंभव है। आज हम आपके लिए जल का महत्त्व पर निबंध (importance of water in hindi essay) लेकर आए हैं। जल पर निबंध (hindi essay on water) के माध्यम से आप जल से क्या लाभ होता है?, पानी को बचाना क्यों जरूरी है?, पानी का उपयोग कैसे करें?, पानी पीने के फायदे, जल के प्रमुख स्रोत क्या है? आदि प्रश्न के उत्तर जान सकेंगे। आइये नीचे जल के महत्व (importance of water in hindi) पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi)

हमने आपके लिए इस आर्टिकल पर सरल भाषा में jal ka mahatva par nibandh पर लिखा है। जिससे आप आसान भाषा में पानी के बारे (about water in hindi) जान सकें। पृथ्वी पर 75 प्रतिशत से ज्यादा पानी है। लेकिन यह पानी पीने योग्य नहीं है। पृथ्वी पर केवल 3 प्रतिशत पानी पीने योग्य है। आज शहर के आलावा गांव में भी पानी सूखता जा रहा हैं। यदि आप मेरे गांव की बात करें तो, आज से 10 साल पहले 50 फुट पर पानी निकल जाता था। लेकिन आज 80 फुट पर भी साफ पानी नहीं मिलता है। आज हर किसी को समझना चाहिए कि जल का महत्व (jal ka mahatva) क्या है?। यदि हम पानी का महत्व (pani ka mahatva) नहीं समझ पाए तो, आने वाले समय में पानी समाप्त हो जायेगा और इसके दोषी केवल हम होंगे।

प्रस्तावना

“जल है तो हम हैं”

जल हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है, इसके बिना हम दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जैसे जल के बिना नदी सुख जाती है ठीक उसी तरह जल के बिना इंसान अपने महत्वपूर्ण जीविका के साधन से वंचित रह जाता है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की “ जल है तो सब हैं और जल है तो हम हैं“ जल के बिना मनुष्य की क्या दुर्दशा होगी, इसका अंदाजा हम यहीं से लगा सकते हैं इसीलिए हमें चाहिए कि हम जल का कम से कम उपयोग करें और जल बचाव हेतु कदम उठाएं। साथ ही यहां हम जल कितने प्रकार के होते हैं?, जल और प्राकृतिक का मानव के जीवन में क्या महत्व है?, आदि जैसे विषयों के बारे में आगे विस्तार से चर्चा करेंगे। आइये फिर नीचे jal ka mahatva essay in hindi देखते हैं।

ये भी पढ़ें

जल प्रदूषण पर निबंधयहां से पढ़ें
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंधयहां से पढ़ें
वायु प्रदूषण पर निबंधयहां से पढ़ें
प्रदूषण पर निबंधयहां से पढ़ें
ध्वनि प्रदूषण पर निबंधयहां से पढ़ें
मृदा प्रदूषण पर निबंधयहां से पढ़ें

जल और प्रकृति का मानव के जीवन में महत्व

जल बिन सूखा पड़ा है खेत -खलिहान  ——— सूखे पड़े हैं धरती आंगन 

जल और प्रकृति के साथ मनुष्य का शुरू से ही गहरा नाता रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से ही वर्षा होती है और यही वर्षा किसान के खेत – खलियान को पानी देने का भी काम करती हैं। इसलिए कह सकते हैं कि जल और प्राकृतिक के साथ मनुष्य का एक अनमोल रिश्ता है, जिसे एक किसान ही समझ सकता है क्योंकि उसकी फसल जल के कारण ही संभव हो पाती है। पहले के समय में सिंचाई के लिए लोग पूरी तरह से ही वर्षा के पानी पर ही निर्भर रहते थे। उनके पास कोई अन्य साधन की व्यवस्था नहीं होती थी। जैसे – जैसे समय बदला नए तकनीक का विकास हुआ वैसे – वैसे जल और प्राकृतिक सौंदर्य में भी बदलाव आया। लेकिन पानी और मनुष्य का संबंध में कोई बदलाव नहीं हुआ उनकी जरूरत आज भी उतनी ही है जितनी पहले हुआ करती थी बस जरूरत है उन्हें सहेज के रखने की। 

पानी पीने के फायदे

पानी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जल के बिना हम जिंदा रहने के बारे में सोच भी नहीं सकते है। पानी हमें एक नई ऊर्जा देता है जिसके कारण हमारा शरीर काफी तेज गति से काम करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। जिस तरह से भोजन हमारे के लिए आवश्यक है ठीक उसी तरह पानी भी हमारे लिए आवश्यक है। पानी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण तत्व है।

उदाहरण

जून के महीने में आपको धूप में चलते हुए अचानक प्यास लगी हुई हो और आपको पानी ना मिले तब आपको महसूस होगा कि हमारे शरीर को पानी की उस वक्त कितनी जरूरत है और तब हम मन ही मन में बस ये सोच रहे होंगे कि कहीं ना कहीं से पीने के लिए पानी मिल जाए। यही कारण है कि हमारे शरीर के लिए पानी बहुत आवश्यक के साथ-साथ लाभदायक भी है।

पानी न पीने के नुकसान

अगर हम पानी न पिए तो हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाएगी, इसके कारण हमारा शरीर काम करना बंद कर देगा, हमें ऐसा लगेगा जैसे हम काफी कमजोर हो गए हैं और हमारा किसी भी काम करने में मन नहीं लगेगा, अगर हम एक दिन पानी न पिए तो, हमारा गला सूख जायेगा। हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाएगी। जिससे हमें चक्कर भी आ सकते हैं। हर इंसान को एक दिन में कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिए।

जल ही जीवन है

जैसा कि हम ऊपर चर्चा कर चुके हैं कि जल के बिना हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं है, जल हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है यही कारण है कि जल और संसार के साथ जुड़ा हुआ मनुष्य को चाहिए कि वह प्रकृति, जल आदि को बहुत सहेज कर चले अन्यथा हमें उसका बुरा परिणाम भी झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। आपने आते – जाते सड़कों पर, गलियों में, जल ही जीवन है का पोस्टर लगा हुआ जरूर ही देखा होगा या किसी दीवाल पर रंगीन चित्रों के माध्यम से बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ आपको दिख जाएगा जल ही जीवन है। यह इसलिए लिखा जाता है ताकि मनुष्य जल के प्रति सजग हो सके और उन्हें बिना मतलब के बर्बाद ना करें अर्थात उन्हें जितने की आवश्यकता हो उतना ही उपयोग में लाएं।

उदाहरण

अगर आपके घर में एक दिन पानी ना आएं तो आप महसूस कर पाएंगे कि पानी के बिना आपका सारा काम ही रुक गया है उस समय आपके पास पीने के लिए भी पानी ना हो ऐसे में आप खुद को असहज महसूस करेंगे। 

अगर यही स्थिति पूरे देश में उत्पन्न हो जाए तो हम पाएंगे कि एक बड़ा हिस्सा जल से वंचित रह जाएगा ।

जल के प्रकार

जल को हम तीन भागों में बाट सकते है 1) द्रव 2) ठोस 3) वाष्प

लेकिन बाद में  ये जल का ही रूप ले लेते हैं पिघल कर । इसलिए यहां ये कहना सही होगा कि जल मुख्यता : जल ही होता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसे हम तीन भागों में बांटकर इसका नाम अलग – अलग रख तो दिए हैं इसका जो मूल रूप है वो पानी ही है।

पानी के स्रोत

जल को कई जगह इकट्ठा कर सकते हैं और जल को कई जगह से ले भी जा सकते हैं जैसे कुआं, नदी, नहर, तालाब, जलाशय, कुंड, आदि जगह पर हम वर्षा के पानी को इकट्ठा करके बाद में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। 

वर्षा – वर्ष पानी का सबसे बड़ा स्त्रोत है। वर्षा से हमारी धरती के नीचे पानी जाता है। जिससे हमें पानी आसानी से मिल जाता है। आज वर्षा का पानी इकट्ठा करके बड़े-बड़े पानी के स्त्रोत बनाएं जा रहे हैं।

कुआं – पानी का सबसे अच्छा स्रोत माने जाने वाला कुआं है यहां बारिश का पानी भी इकट्ठा हो जाता है और ये पीने योग्य भी बना रहता है हमेशा ।

तालाब – तालाब में अक्सर बारिश का पानी ही इकट्ठा किया जाता है ताकि उसे खेत की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके या कमल जैसे फूल को उगाने में इसका प्रयोग किया जाता है सबसे ज्यादा।

हमारे जीवन में पानी की विशेषता

पानी हमारे रोजमर्रा की जिंदगी के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। सफाई से लेकर खाना बनाने तक, कपड़े से लेकर, बर्तन साफ करने तक, नहाने से लेकर कार की धुलाई तक आदि जैसे चीजों के लिए हम आज पूरी तरह से पानी पर ही निर्भर है। यही कारण है कि हम दिन से लेकर रात तक हम खुद को पानी से चारों तरफ गिरा हुआ ही पाते हैं।

घर हो या बाहर हर जगह हमें पानी की आवश्यकता होती ही है और इसी को पूरा करने के लिए नए-नए तरह के तकनीक का उपयोग किया जा रहा है ताकि हमें कभी पानी की कमी महसूस न हो और हर जगह हमें पानी उपलब्ध मात्रा में मिल सके। 

हमारे जीवन में पानी की जरूरत को देखते हुए शहरों में हर जगह पानी के कनेक्शन की व्यवस्था की गई है ताकि हम उचित साधन के साथ पानी की व्यवस्था का लाभ उठा सकें।

स्वच्छ जल का महत्व

स्वच्छ जल हमारे देश के लिए आज एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है। यही कारण है कि नल की जगह आज सभी अपने घरों में पीने के लिए फिल्टर या आरो का इस्तेमाल करने लगे हैं। स्वच्छ जल हमारे लिए बहुत उपयोगी है और स्वच्छ जल आज के युवाओं की पहली मांग बन चुकी है। जिसको देखते हुए बाजार में नए-नए तरह के उत्पाद और तकनीक को उतारा जा रहा है जिससे युवा वर्ग बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्हें लगता है कि इन तकनीकों की विकास की वजह से हमें सस्ते में स्वच्छ जल उपलब्ध हो जाएगा।

उदाहरण

पीने के पानी के लिए फिल्टर का यूज़ 

लोगों का मानना है कि स्वच्छ जल हमारे और हमारे शरीर के लिए लिए बहुत उपयोगी है। यही कारण है कि लगातार अब फिल्टर और आरो की मांग बढ़ रही है अब लोग नल और कुएं का पानी पीने से भी डरते हैं। कहीं उन्हें किसी तरह की बीमारी ना हो जाए उन्हें लगता है कि स्वच्छ जल हमें केवल फिल्टर या आरो ही दे सकता है। लेकिन जल की शुद्धता आरो है यह कहना गलत है। अगर पहले की बात करें तो, हमारे पास कुएं और नल स्वच्छ जल के रूप में उपलब्ध थे लेकिन आज उनकी भी क्वालिटी में कहीं ना कहीं बदलाव आ गया है जिसके चलते पानी की शुद्धता पर सवाल खड़ा होने लगे हैं।

निष्कर्ष

हमें जल का महत्व समझना बहुत जरुरी है। अगर हम जल का महत्व नहीं समझ पाए, तो आने वाले समय में पानी से करोड़ों लोग वंचित हो जायेंगे। पृथ्वी पर पीने योग्य पानी तेजी से कम हो रहा हैं। आज से ही हमें पानी पर विशेष रूप से ध्यान देना शुरू करना होगा। तभी आने वाले समय में हम पानी को बचा सकेंगे। हमें अपने पुरे दिन में कम से कम पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

जल का महत्व पर 10 लाइनें

1 . जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन असंभव है।

2. पृथ्वी पर 75 प्रतिशत पानी है, लेकिन पीने योग्य पानी केवल 3 प्रतिशत है।

3. पानी इंसान के लिए नहीं, बल्कि जानवरों, पक्षी, पेड़-पौधों सभी के लिए आवश्यक है।

4. जल के बिना हम कोई भी काम नहीं कर सकते हैं।

5. इंसान खाने के बिना कुछ समय तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन जल के बिना नहीं।

6. जल का सबसे बड़ा स्त्रोत झील और वर्षा है।

7. भारत की ब्रह्मपुत्र नदी में सबसे अधिक पानी है।

8. मानव के शरीर में लगभग 60 प्रतिशत पानी होता है। वही मस्तिष्क में 85, रक्त में 79 और फेफड़ों में लगभग 80 प्रतिशत जल होता है।

9. जल तीन प्रकार के होते हैं :-  द्रव, ठोस (बर्फ), और हवा में (अदृश्य) वाष्प। 

10. “ जल है तो सब हैं और जल है तो हम हैं“

अन्य विषयों पर निबंध पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply