पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? (Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain?): पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा, भेद और उदाहरण

Photo of author
Ekta Ranga

पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)- हिंदी व्याकरण इतनी बड़ी है कि उसका अच्छे से अध्ययन करने में साल लग जाए। हिंदी व्याकरण में सबकुछ महत्वपूर्ण है जैसे संज्ञा, सर्वनाम, समास, विशेषण आदि। हिंदी व्याकरण की नींव भी इन सभी महत्वपूर्ण अंगों पर टिकी है। सर्वनाम भी हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण अंग है। संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम को अंग्रेजी में (Pronoun) कहते हैं। सर्वनाम छह प्रकार के होते हैं। पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, सम्बन्धवाचक, प्रश्नवाचक और निजवाचक सर्वनाम। पुरुषवाचक सर्वनाम को अंग्रेजी में (Personal Pronoun) कहते हैं। सर्वनाम की परिभाषा अच्छे से समझने पर इसके भेद समझना आसान है।

पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)

संज्ञा के स्थान पर जो शब्द आते हैं उन शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे कि आपका, उसका, तुम्हारा, मैं, तुम आदि। सर्वनाम के भेद छह प्रकार के होते हैं। इन सभी तरह के सर्वनामों की अपनी अलग विशेषता होती है। इन सभी छ सर्वनामों में सबसे पहले स्थान पर आता है पुरुषवाचक सर्वनाम (Purush Vachak Sarvanam)। पुरुषवाचक सर्वनाम सभी वक्ता, श्रोता या अन्य किसी की जानकारी देता है। तो आज का हमारा विषय है कि पुरुषवाचक सर्वनाम क्या होता है और उसके कितने भेद होते हैं? यह सीखने में बड़ा ही रोचक और मजेदार है। तो आइए आज हम सीखते है पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा उसके भेद और उदाहरण के साथ।

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता खुद के लिए तथा दूसरों के लिए करता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। या इसे अन्य तरह से समझें तो जो सर्वनाम बोलने वाला, सुनने वाला तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

ये भी पढ़ें

हिंदी वर्णमाला (Hindi Varnamala) | Alphabets In Hindiयहाँ से पढ़ें
कारक किसे कहते हैं? (Karak Kise Kahate Hain?)यहाँ से पढ़ें
संज्ञा किसे कहते हैं? (Sangya Kise Kahate Hain?)यहाँ से पढ़ें

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा

पुरुषवाचक सर्वनाम एक ऐसा सर्वनाम है जो वक्ता (बोलने वाले), श्रोता (सुनने वाले) तथा किसी अन्य के लिए उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए- मैं, तुम, उसने, वह आदि। सरल शब्दों में समझें तो जब कोई वाक्य में बोलने वाले, सुनने वाले या किसी और के लिए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग होता है तब वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है।

यहां मैं, हम, तुम (यह शब्द वक्ता खुद के लिए इस्तेमाल करता है), तुम और आप (यह शब्द वक्ता जो बात को सुनने वाला है उसके लिए इस्तेमाल करता है) और यह, वह, ये (यह शब्द किसी अन्य के बारे में बताने के लिए किया जाता है)।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद तीन प्रकार के होते हैं-

1) उत्तम पुरुष

2) मध्यम पुरुष

3) अन्य पुरुष

उत्तम पुरुष

जिस सर्वनाम का उपयोग वक्ता/बोलने वाला अपने बारे में बताने के लिए करता है उसे उत्तम पुरुष कहते हैं। इसके उदाहरण है- हमारी, हम, हमारा, मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि।

उत्तम पुरुष के उदाहरण

1 ) मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है।

2 ) हम कल पेरिस के लिए रवाना हो रहे हैं।

3 ) मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।

4 ) मेरे भाई को चाय बनानी आती है।

5 ) रमेश ने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं रमेश से नाराज हूं।

6 ) मैं बाहर टहलने के लिए जाना चाहता हूं।

7 ) मेरे क्लास में कुल चालीस बच्चे हैं।

8 ) क्या मैंने बताया नहीं कि मेरा नाम अमृता है।

9 ) मुझको खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है।

10 ) मुझको बारिश में गर्मागर्म पकौड़े खाना बहुत अच्छा लगता है।

मध्यम पुरुष

जब सर्वनाम से यह पता चले कि वक्ता श्रोता को समझ रहा है तो ऐसा सर्वनाम मध्यम पुरुष की श्रेणी में आता है। यहां पर मध्यम शब्द से साफ पता चलता है कि वह बीच वाला पुरूष है जो वक्ता से चर्चा कर रहा है। यहां पर आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्दों को उपयोग में लिया जाता है।

मध्यम पुरुष के उदाहरण

1 ) लगता है तुझे मेरी बात समझ में नहीं आ रही है।

2 ) तुम छत पर अकेले खड़े होकर क्या कर रहे हो?

3 ) मैंने तुमको उस जगह पर जाने से मना किया था ना?

4 ) तुम अपनी पढ़ाई को लेकर कितना सचेत हो?

5 ) रमेश यार अब तू ही बता मैं क्या करूं?

6 ) अगर तू कहता है तो यह ठीक ही होगा।

7 ) आप मेरे लिए कितना सुंदर गिफ्ट लेकर आए हो।

8 ) आपका नजरिया भी मायने रखता है।

9 ) आप अब दिल्ली में रहने लगे हो इसलिए आपसे बात करना मुश्किल होता है।

10 ) मैंने तुझे कितना तंग किया पर बदले में तूने कुछ भी बुरा नहीं किया।

अन्य पुरुष

जब वक्ता और श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के बारे में बात करे तो वह सर्वनाम अन्य पुरुष कहलाता है। अन्य पुरुष से यह साफ झलकता है कि यहां किसी अन्य इंसान की बात की जा रही है। यह अन्य पुरुष दरअसल तीसरा व्यक्ति होता है। इसके उदाहरण हैं- यह, वह, ये, वे, उसका, इनकी, इन्हें आदि।

अन्य पुरुष के उदाहरण

1 ) वह अपनी कक्षा में सदैव प्रथम स्थान लाता है।

2 ) उसका यह सपना है कि वह बड़ा होकर एक अच्छा डाॅक्टर बने।

3 ) आज इनकी शादी संपन्न होने जा रही है।

4 ) इन्हें साफ-सफाई का बहुत ज्यादा शौक है।

5 ) वह आदमी मेरा परिचित निकला।

6 ) वह एक बहुत ही अच्छा और इमानदार व्यक्ति था।

7 ) ये लोग कौन हैं?

8 ) मैंने उसे समझाया कि चोरी करना एक बड़ा पाप होता है।

9 ) मुझे अच्छे से याद है कि उसका घर अब मुंबई में है।

10 ) क्या यह वही है जिसके बारे में तुम बात कर रहे थे?

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

1 ) मैं आज साइकिल पर घूमने जाऊंगा।

2 ) तू ऐसा कैसे बोल सकता है बेटा?

3 ) मैं तेरी मां हूं इसलिए तेरे को अच्छे से जानती हूं।

4 ) तुझे जब डाॅक्टर ने काम करने के लिए मना कर रखा है तो भी तुम काम क्यों करते हो?

5 ) वह बहुत ही अच्छा अभिनय करती है।

6 ) आप चाय लेना पसंद करेंगे या फिर काॅफी?

7 ) यह जगह मेरे लिए जानी पहचानी लग रही है।

8 ) आप के आने से माहौल एकदम खुशनुमा हो जाता है।

9 ) अब तुझे क्या हो गया है? कल तक तो तू ठीक था।

10 ) तू क्यों अपनी खुशहाल जीवन में जहर घोल रहा है।

11 ) आप बहुत अच्छे हो।

निष्कर्ष

आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि पुरुषवाचक सर्वनाम किसको कहते हैं। आपने इसी पोस्ट में पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार के भेद भी समझे। इसके उदाहरणों को भी हमने एकदम सरल भाषा में समझाया। आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।

FAQ’S

Q1. पुरुषवाचक सर्वनाम क्या है?

A1. पुरुषवाचक सर्वनाम एक ऐसा सर्वनाम है जो वक्ता (बोलने वाले), श्रोता (सुनने वाले) तथा किसी अन्य के लिए उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए- मैं, तुम, उसने, वह आदि। सरल शब्दों में- जब कोई वाक्य में बोलने वाले, सुनने वाले या किसी और के लिए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग होता है तब वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है।

Q2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम में कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है?

A2. यहां पर आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्दों को उपयोग में लिया जाता है।

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अन्य जानकारी के लिएयहां क्लिक करें

Leave a Reply