शिक्षक दिवस पर कोट्स (Quotes On Teachers Day In Hindi) | 05 September Teachers Day Quotes In Hindi

Photo of author
PP Team

शिक्षक दिवस पर कोट्स (Quotes On Teachers Day In Hindi)- शिक्षक हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं, जो हमें शिक्षित करते हुए सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। शिक्षकों की दी हुई शिक्षा से ही हमारा जीवन सफल बनता है। शिक्षक दिवस (Teachers Day) जैसे-जैसे नज़दीक आता है, तो छात्र अलग-अलग तरीके से 05 सितंबर (05 September) के दिन टीचर्स डे मनाने की तैयारी में जुट जाते हैं। इस दिन छात्र अपने टीचरों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Teachers Day) बोलते हैं। छात्र 05 सितंबर टीचर्स डे (05 September Teachers Day) के दिन अपने शिक्षकों को बधाई देने के लिए इंटरनेट पर शिक्षक दिवस पर कोट्स हिंदी में (Teachers Day Quotes In Hindi) सर्च करते हैं।

शिक्षक दिवस पर कोट्स (Quotes On Teachers Day In Hindi)

अगर आप भी शिक्षक दिवस पर Hindi Quotes On Teachers Day मेसेज में भेजकर अपने टीचर्स को टीचर्स डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप parikshapoint.com के इस पेज पर दिए Hindi Quotes For Teachers Day और Happy Teachers Day Quotes In Hindi देख सकते हैं। टीचर डे पर कोट्स हिंदी में (Teacher Day Quotes In Hindi) के अलावा आप शिक्षक दिवस पर सुविचार (Teachers Day Suvichar), शिक्षकों पर अनमोल विचार, शिक्षक दिवस स्पेशल सुविचार (Teachers Day Par Thought) और शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन भी पढ़ सकते हैं। नीचे हमने आपके लिए कुछ Famous Teacher Quotes In Hindi भी बताए हुए हैं, जिन्हें आप अपने टीचर को शेयर कर सकते हैं। Teachers Day Quotes Hindi नीचे से पढ़ें।

05 सितंबर शिक्षक दिवस पर कोट्स हिंदी में
(05 September Teachers Day Quotes In Hindi)

शिक्षक दिवस पर कोट्स

1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें

शिक्षक पर निबंधयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारेयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर कोट्सयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें

3. माँ-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5. गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6. शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं, जो जीवन भर रहता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7. आपसे ही सीखा आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु है माना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8. बुद्धिमान को बुद्धि देता अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षक ही बना सकता है इस देश को महान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9. गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का न अंत यहां, गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10. शिक्षक के पास ही वो कला है, जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

11. जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं, ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12. मेरे जैसे ‘शून्य’ को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया, हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व बताया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

13. समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

14. मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15. एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

टीचर्स डे पर फेमस कोट्स

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। 
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
कबीरदास

“जो गुरु शिष्य को एक अक्षर का भी ज्ञान देता है, उसके ऋण से मुक्त होने के लिए उसे देने योग्य पृथ्वी में कोई पदार्थ नहीं है।”
– चाणक्य

“कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।”
– चाणक्य

image 5

“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है, तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु।”
– अब्दुल कलाम

image 6

“तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।”
– स्वामी विवेकानंद

“मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का।”
– अलेक्जेंडर

“जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है, पर उन्होंने जीना सीखाया है।”
– अरस्तु

“एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखाता है और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।”
– विलियम आर्थर वार्ड

“सहिष्णुता के अभ्यास में, किसी का दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है।”
– दलाई लामा

“प्रेम कर्तव्य से बेहतर शिक्षक है।”
– अल्बर्ट आइंस्टीन

“मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ, मेरे शिक्षक होशियार होते गए।”
– एली कार्टर

“अनुभव सभी बातों का शिक्षक है।”
– जूलियस सीजर

“शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कोई भी चीज एक बार नहीं कहता।”
– हावार्ड नेमेरोव

“अनुभव एक कठोर शिक्षक है, क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सीखता है।”
– वेर्नोन लॉ

“एक सच्चा शिक्षक अपने छात्रों को अपने व्यक्तिगत प्रभावों से बचाता है।”
– एमोस ब्रोंसन ऐल्कोट

“आपकी आखिरी गलती आपकी सबसे अच्छी शिक्षक है।”
– राल्फ नादेर

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शैक्षिक विचार

  • शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि चुनौतियों के लिए तैयार करें।
  • शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है।
  • शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए, जो कठिन परिस्थितियों के विरुद्ध लड़ सके।
  • किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है।
  • जीवन का सबसे बड़ा उपहार एक उच्च जीवन का सपना है।
  • धन, शक्ति और दक्षता केवल जीवन के साधन हैं खुद जीवन नहीं।
  • कला मानवीय आत्मा की गहरी परतों को उजागर करती है।
  • हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है।
  • भगवान की पूजा नहीं होती बल्कि उन लोगों की पूजा होती है जो उनके नाम पर बोलने का दावा करते हैं।
  • ज्ञान हमें शक्ति देता है,और प्रेम हमें परिपूर्णता देता है।

parikshapoint.com की तरफ से सभी शिक्षकों को “शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy Teachers Day)।

अन्य विषयों पर कोट्स पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

4 thoughts on “शिक्षक दिवस पर कोट्स (Quotes On Teachers Day In Hindi) | 05 September Teachers Day Quotes In Hindi”

Leave a Reply