स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Independence Day In Hindi): देशभक्ति के बेस्ट 15 अगस्त पर स्लोगन (Slogan On 15 August In Hindi) इस पोस्ट से पढ़ें

Photo of author
PP Team

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Independence Day In Hindi): साथियों इस पोस्ट के माध्यम से आप 15 अगस्त पर स्लोगन (15 August Slogan In Hindi) पढ़ सकते हैं। आज़ादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर स्कूल, कॉलेज आदि कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन हिंदी में (Independence Day Slogan In Hindi) लिखने या फिर सुनाने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा बहुत सी जगहों पर तो हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर नारे (Slogans In Hindi For Independence Day) लिखने की प्रतियोगिता भी होती है। 15 अगस्त पर नारे हिंदी में (Hindi Slogan On Independence Day) लिखने की प्रतियोगिता में लोग जोर-शोर से भाग लेते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Independence Day In Hindi)

अगर आप भी 15 अगस्त के जोश से भरे नारे लिखना या सुनाना चाहते हैं, तो parikshapoint.com आपके लिए देशभक्ति के Best Slogan For Independence Day In Hindi लेकर आया है। हम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खास स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्लोगन हिंदी में (Slogan In Hindi On Independence Day) लेकर आये हैं, जो छोटे और कम शब्दों में हैं। कई बार ऐसा होता है कि छोटे बच्चे बड़े-बड़े Independence Day Par Slogan याद नहीं कर पाते। इसीलिए हम ऐसे बच्चों कि लिए Short Slogan On Independence Day In Hindi लेकर आए हैं, जिन्हें वह आसानी से याद कर सकते हैं। नीचे हमने कुछ 15 अगस्त पर फेमस स्लोगन हिंदी में (Famous Slogan On 15 August In Hindi) भी दिए हुए हैं, जो हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों की देन हैं।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे/स्लोगन हिंदी में
(15 August Independence Day Slogan In Hindi)

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन (नारे)

  1. हम सब ने ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है
  2. इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है
  3. करते हम भारत से प्यार, स्वतंत्रता है हमारा अधिकार
  4. आज हम कसम ये खाएंगे, देश को स्वच्छ बनाएंगे
  5. स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन, ये उन्हीं शहीदों का दिन
  6. ढूंढ लो आसमां ढूंढ लो ये जमीं, भारत के जैसा कोई देश नहीं
  7. आज़ादी का जश्न मनाएं, आओ तिरंगा हम लहराएं
  8. शहीदों ने गवां कर जान, आज़ाद कराया हिंदुस्तान
  9. आज़ादी का है ये पर्व, अपने देश पे हम को गर्व
  10. कहता वीरों की कहानी तिरंगा, भारत की है निशानी तिरंगा
  11. नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद
  12. पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश
  13. उन वीरों पर देश आज कर रहा है गर्व, जिनकी वीरता की देन है ये स्वतंत्रता का पर्व
  14. जब-जब पुकारती है माँ भारती, तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति
  15. आजादी के परवाने थे वो नहीं था उनमें कोई लोभ, हसते-हसते झूले फंदो पर नहीं था उनको कोई शोक

ये भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगनयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्सयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटसयहां से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर निबंधयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगानयहाँ से पढ़ें

15 अगस्त के जोश से भरे नारे 

  • आज फिर से वो दिन आया है, जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना लहू बहाया है
  • वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार
  • देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है, भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है
  • दुश्मन की गोलियों का वो हंस के सामना किये, आजाद ही मरे वो जो आजाद थे जिए
  • हमारी स्वतंत्रता में उनका बलिदान है, ऐ भारत मां वो वीर तेरी और तू मेरी शान है
  • ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलायेगा हमें उनका बलिदान
  • अपनी स्वतंत्रता का हम क़र्ज़ चुकाएंगे, पुरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरायेंगे
  • कहां हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है
  • हम न भूले उनको जिन्होंने प्राण गवाया है, उनकी खातिर ही स्वतंत्रता दिवस का पर्व ये आया है
  • है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा, जान दे देंगे हम अपनी पर तिरंगा सदा लहराएगा
  • सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन, जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन
  • जब-जब देश पर संकट आया, मां भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया

15 अगस्त पर फेमस स्लोगन

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है -रामप्रसाद बिस्मिल

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा -बाल गंगाधर तिलक

दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे -चन्द्र शेखर आज़ाद

अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है -चंद्र शेखर आजाद

मेरे शरीर पर पड़ी एक एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी -लाला लाजपत राय

वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं -भगत सिंह

कमजोर कभी माफ नहीं करते, क्षमा करना ताकवर लोगों की विशेषता है -मोहनदास करमचंद गांधी

गांधी जी के विचारों और उनके काम करने के तरीके को देखते हुए एक बार महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि ”आने वाली पीढ़ियों को शायद कभी इस बात पर यकीन नहीं होगा कि हाड-मांस का बना हुआ ऐसा पुतला भी कभी इस धरती पर जन्मा था।” महात्मा गांधी की जीवनी यहाँ से पढ़ें।

भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो -डॉ. भीमराव अंबेडक

Slogan min

बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन/नारा

स्लोगन/नारानाम
वंदे मातरमबंकिमचंद्र चटर्जी
सत्यमेव जयतेपंडित मदन मोहन मालवीय
इंकलाब जिंदाबादशहीद भगत सिंह
करो या मरोमहात्मा गांधी
जय जवान, जय किसान लाल बहादुर शास्‍त्री
जय हिंदसुभाष चंद्र बोस
जय जगतविनोबा भावे
सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा अल्लामा इकबाल
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस
आराम हराम हैपंडित जवाहर लाल नेहरू
पूर्ण स्वराजपंडित जवाहर लाल नेहरू
अंग्रेज़ों भारत छोड़ोयूसुफ मेहर अली
साइमन वापस जाओयूसुफ मेहर अली

आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

15 अगस्त 2023 (15 August 2023)

इस वर्ष भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष (75th Year of Independence Day of India) पर देश मना रहा है आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav), जो भारत सरकार की पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज़ादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की और 15 अगस्त 2023 को एक साल के बाद ये यात्रा समाप्त होगी।

ऑफिशियल वेबसाइट- amritmahotsav.nic.in

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan)

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Independence Day 2023)

आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चलाया हुआ है। ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

ऑफिशियल वेबसाइट- harghartiranga.com

FAQs

People also ask

प्रश्न- जिसने स्लोगन दिया इंडिया फॉर इंडियन?
उत्तरः चितरंजन दास।

प्रश्न- आप स्वतंत्रता दिवस का नारा कैसे लिखते हैं?
उत्तरः स्वतंत्रता दिवस का नारा हिंदी और इंग्लिश में लिख सकते हैं।

प्रश्न- स्वतंत्रता दिवस के 2 नारे कौन कौन से हैं?
उत्तरः सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

प्रश्न- आजादी का नारा क्या था?
उत्तरः अंग्रेज़ों भारत छोड़ो।

प्रश्न- जय जगत का नारा किसने दिया था?
उत्तरः विनोबा भावे।

प्रश्न- जवाहरलाल नेहरू का नारा क्या है?
उत्तरः आराम हराम है।

प्रश्न- महात्मा गांधी का नारा क्या है?
उत्तरः करो या मरो।

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy Independence Day)।

अन्य विषयों पर स्लोगन पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply