Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

रीट 2024 (REET 2024) | Rajasthan Eligibility Examination For Teacher

Photo of author
PP Team
Last Updated on

रीट 2024 (REET 2024)- रीट को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर के नाम से जानते हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान (BSER) द्वारा हर साल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना भी जल्द जारी होगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही रीट एग्जाम डेट 2024 बताई जाएगी। उम्मीदवारों को रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। रीट एग्जाम क्या है? यह जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

रीट 2024 (REET 2024)

रीट एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए करवाई जाती है। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर (NCTE) के द्वारा दिए गए पिछले वर्ष के एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि वर्ष 2024 के लिए रीट एग्जाम के आधार पर कई भर्तियां निकाली जाएंगी। रीट एग्जाम 2024 से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। रीट 2024 की ताजा खबर के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

रीट 2024 की जरूरी तारीखें

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले ही पहुंचा होगा। इस दौरान उम्मीदवारों की जाँच पड़ताल की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। रीट 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें नीचे टेबल के माध्यम से प्राप्त करें।

रीट 2024 कार्यक्रम तारीख
आवेदन की तारीख घोषित होगी
चालान द्वारा आवेदन शुल्क भरने की तारीखघोषित होगी
आवेदन करने की आखिरी तारीख घोषित होगी
आवेदन पत्र में सुधार घोषित होगी
एडमिट कार्ड की तारीख घोषित होगी
परीक्षा की तारीख घोषित होगी
आंसर की की तारीखघोषित होगी
रिजल्ट की तारीखघोषित होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

रीट आवेदन पत्र 2024यहाँ से प्राप्त करें
रीट एडमिट कार्ड 2024यहाँ से प्राप्त करें
रीट आंसर की / रिजल्ट 2024यहांँ से प्राप्त करें

रीट योग्यता मापदंड 2024

जो उम्मीदवार रीट 2024 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो रीट के लिए आवेदन करने से पहले योग्यता मापदंड के बारे में अवश्य जान लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रीट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

कक्षा 1-5 तक (प्रथम चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।  अथवा
  • जिन लोगों ने 45% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास की हो, साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ ही वह 4 वर्ष का प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा(बी.एल.एड) उत्तीर्ण हों या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ वह शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों।

कक्षा 6-8 तक (द्वितीय चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड) उत्तीर्ण या दो वर्षीय बीएड कोर्स के अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • जो 45%  प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक कर चुके हों साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बी.एड कर चुके हों या कर रहे हों। अथवा
  • उम्मीदवार 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) उत्तीर्ण हों, इसके साथ ही साथ चार वर्षीय स्नातक एड या बीए.बीएड/बीएससी.बीएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हों।

रीट आवेदन पत्र 2024

रीट 2024 के लिए आवेदन फॉर्म मार्च या अप्रैल 2024 से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। उम्मीदवार REET 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। वही उन्हीं उम्मीदवारों को rbse reet admit card 2024 जारी किए जायेंगे जिन्होंने reet online form 2024 पूर्ण भरा होगा।

रीट 2024 के लिए ऐसे करें आवदेन  

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालें।
  • आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डीटेल भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले भरी गई डीटेल अच्ची तरह जांच लें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

जरूरी दस्तावेज  

उम्मीदवारों को निम्निलिखित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

दस्तावेज साइज
उम्मीदवार की फोटो 50 KB to 100 KB
सिग्नेचर 20 KB to 50 KB

आवदेन शुल्क

  • पहला या द्वितीय चरण(केवल 1 परीक्षा के लिए)- 550/- रुपये
  • पहला और तीसरा चरण(दोनों परीक्षाओं के लिए)- 750/- रुपये

आवदेन शुल्क कैसे जमा करें

  • ई-चालान
  • डेबिट कार्ड

रीट एडमिट कार्ड 2024

बता दें कि bser reet 2024 से पहले reet 2024 admit card आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। उम्मीदवारों को अपना रीट एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज होता है इसलिए उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अपना प्रवेश पत्र आवश्यक साथ ली जाएं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इस पर अपनी सभी प्रकार की जानकारी जरूर देख लें।

रीट परीक्षा पैटर्न 2024

रीट में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न पाँच खंडों के अनुसार होंगे। रीट के सिलेबस अनुसार परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा। सभी प्रश्न बहु विकल्पीय (MCQ) होंगे। रीट के पेपर के लिए कुल 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा। reet exam rajasthan में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से reet syllabus 2024 समझ सकते हैं।

प्रथम स्तर

  • कुल समय: 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक: 150
  • प्रश्नों के प्रकार: बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न: 150
खंड विषय प्रश्न अंक
खंड I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 30
खंड II भाषा – I – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजरती 30 30
खंड III भाषा II – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
खंड IV गणित 30 30
खंड V पर्यावरण अध्ययन 30 30

द्वितीय स्तर

  • कुल समय: 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक: 150
  • प्रश्नों के प्रकार: बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न: 150
खंड विषय प्रश्न अंक
खंड I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 30
खंड II भाषा – I – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजरती 30 30
खंड III भाषा II – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
खंड IV (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय या (ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय या (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक

रीट पाठ्यक्रम 2024

उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक रीट 2024 सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार रीट 2024 सिलेबस से अपने परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

रीट 2024 सिलेबस लेवल 1 के लिए- यहां क्लिक करें।

रीट 2024 परीक्षा लेवल 2 के लिए उम्मीदवार दिन रात मेहनत करते हैं। हम उम्मीदवारों को रीट सिलेबस 2024 लेवल 2 दे रहे हैं। उम्मीदवार रीट सिलेबस के माध्यम से परीक्षा की तैयारी और अच्छे तरीके से कर सकते हैं। रीट 2024 सिलेबस कक्षा 6 से कक्षा 8 के बीच होता हैं। नीचे reet 2024 syllabus in hindi प्राप्त करें।

रीट 2024 सिलेबस लेवल 2 के लिए- यहां क्लिक करें।

रीट आंसर की 2024

REET 2024 परीक्षा के बाद संबंधित विभाग द्वारा reet answer key 2024 जारी कर दी जाएगी। आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकेंगे। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त अंकों का अनुमान लगा सकते हैं साथ ही अपने उत्तरों का मिलान भी कर सकते हैं।

रीट कट ऑफ 2024

रीट 2024 के लिए कट ऑफ जारी की जाएगी। reet cut off 2024 के अनुसार जनरल में पुरुष व महिला को 133 अंक होने पर नियुक्ति मिल जाएगी। वहीं, OBC महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर ही नियुक्ति मिल जाएगी। जबकि SC में 125 और ST के लिए 117 कटऑफ रखी गई है।

रीट रिजल्ट 2024

परीक्षा समाप्त होने के बाद रीट का रिजल्ट भी कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर rajasthan reet result 2024 देख सकते हैं। reet bser 2024 पास करने के लिए उम्मीदवारों को 60% अंक प्राप्त करने होंगे। बता दें कि रिजल्ट केवल reet 2024 official website पर जारी किये जायेंगे।  

रीट 2024 के लिए अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (REET 2024 FAQ’s)

People also ask

प्रश्न- रीट की परीक्षा देने से क्या होता है?

उत्तर: रीट एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए करवाई जाती है।

प्रश्न- रीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

प्रश्न- रीत पास करने के बाद क्या होता है?

उत्तर: रीट पास करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए योग्य हो जाता है।

प्रश्न- रीट विज्ञप्ति 2024 का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: हम रीट 2024 को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर नाम से भी जानते हैं।

प्रश्न- रीट 2024 आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: रीट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मार्च या अप्रैल 2024 से शुरू हो सकते हैं।

प्रश्न- रीट भर्ती 2024 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर: REET Bharti 2024 में कुल 32000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

प्रश्न- REET Bharti 2024 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: REET परीक्षा के लिए मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न- रीट परीक्षा 2024 कब होगी?

उत्तर: रीट परीक्षा 2024 का अयोजन सितम्बर 2024 को किया जायेगा।

प्रश्न: रीट 2024 का नया सिलेबस है?

उत्तर: रीट का सिलेबस पुराना ही है।

प्रश्न- रीट की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा।

प्रश्न- रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र 2024 कब जारी होगा?

उत्तर: रीट प्रवेश पत्र 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल 2024 तक जारी की जाएगी।

प्रश्न- रीट परीक्षा का समय क्या है?

उत्तर: जूनियर लेवल वाले उम्मीदवारों की रीट परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा। वही प्राइमरी लेवल रीत परीक्षा का अयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

मुख्य आधिकारिक वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in

ये भी देखें:-

अन्य राज्यों की टीचर भर्ती परीक्षा के लिएयहाँ क्लिक करेें

Leave a Reply