छात्र इस आर्टिकल के माध्यम से एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल पर कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी के लिए पूरा एनसीईआरटी समाधान दिया हुआ है। छात्र ncert solutions for class 8 hindi durva chapter 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी पूरी तरह से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। ncert solutions for class 8 hindi durva को छात्रों की सहायता के लिए बनाया गया है। छात्र कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी के प्रश्न उत्तर से परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। कक्षा 8 हिंदी दूर्वा पाठ 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी के प्रश्न उत्तर नीचे देखें।
Ncert Solutions For Class 8 Durva Chapter 11
देखा गया है कि छात्र Class 8 Hindi Durva Solutions के लिए बाजार मिलनी वाली गाइड पर काफी पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन यहां से समाधान मुफ्त और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ncert solutions for class 8 hindi durva chapter 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की सहायता से बनाया है। साथ ही कक्षा 8 हिंदी दूर्वा भाग 3 अध्याय 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी के प्रश्न उत्तर को सीबीएसई सिलेबस को ध्यान में रख कर भी बनाया गया है।
कक्षा : 8
विषय : हिंदी (दूर्वा भाग -3)
पाठ : 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी
1. पाठ से
(क) मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया ?
उत्तर :- मारिया ने यूरोप हिंदी समिति की उपाध्यक्ष और इयोत्वोस लोरेंड यूनिवर्सिटी में हिंदी की विभागाध्यक्ष के तौर पर अकादमिक गतिविधियों से जुड़ी नेज्यैशी ने 3 दर्जन से भी अधिक किताबों का हिंदी से हंगेरियन व हंगेरियन से हिंदी में अनुवाद किया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी भाषा पर गहन अध्ययन कर इसे वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का कार्य किया , इसलिए मारिया को सम्मानित किया गया।
(ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया ?
उत्तर :- मारिया ने मानव जीवन के शुरूआती दौर को जानने के लिए अनेक भाषाओं का अध्ययन किया।
(ग) मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं और क्यों ?
उत्तर :- मारिया बुडापेस्ट में भारतीय पोशाक ही पहनती है, जिसे देख उसके छात्रों में भी उसके प्रति ललक बढ़ी है। कड़ाके की ठंड के चलते वहां सलवार – सूट ही ठीक है इसलिए साड़ी कम पहनते हैं।
2. अपनी-अपनी पसंद
नीचे दी गई तालिका में मारिया की और तुम अपनी पसंद लिखो ?
क्र. सं. मारिया की पसंद तुम्हारी पसंद
भारतीय खाना _________ ____________
शहर ________ _____
फ़िल्म ________ __________
कलाकार __________ __________
भाषा __________ ___________
भारतीय पोशाक ________ ___________
कार्यक्रम ________ ___________
उत्तर: –
(क) भारतीय खाना पूरी, मटर पनीर राजमा चावल
(ख) शहर दिल्ली, उदयपुर चंडीगढ़
(ग) फिल्म उमराव जान क्या कहना
(घ) कलाकार शबाना आज़मी माहिर
(ड़) भाषा हिंदी हिंदी
(च) भारतीय पोशाक सलवार –सूट साड़ी
(छ) कार्यक्रम प्लास्टिक बन्द करना साफ सफाई करना
3. क्षमायाचना और शिकायत
(क) इस भेंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की ?
उत्तर :- भेंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना इसलिए की क्योंकि वह दिल्ली के व्यस्त यातायात साधन की वजह से दिए हुए समय पर नहीं पहुँच पाई थी।
(ख) उसने भेंटवार्ता की शुरूआत किस तरह की शिकायतों से की ?
उत्तर :- नेज्यैशी ने बातचीत की शुरुआत शिकायतों से की। उनका कहना था कि, “भारत बहुत बड़ा देश है। यहाँ की परंपरा बहुत समृद्ध है पर यहाँ के फ़िल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं, उन्हें देखकर दुख होता है। आप फ़िल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ को ही लीजिए। इस पूरी फ़िल्म की शूटिंग हंगरी या यों कहिए कि हमारे शहर बुडापेस्ट में हुई थी। पर फ़िल्म में उसे इटली का शहर बता दिया गया। इस झूठ की जरूरत क्या थी? यह उस धरती के साथ भी नाइंसाफी है जिसके हुस्न को आपने कैमरे में कैद कर परदे पर दिखाया, पर जगह दूसरी बता दी।“
(ग) तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओ वह कौन-कौन से अवसर होते हैं और किन-किन चीज़ों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?
उत्तर :- जब भी हमसे कोई गलती होती है, किसी को गलत बोल देते है, बिना वजह किसी पर गुस्सा कर देते है तो हम क्षमायाचना करते है जबकि कई बार कोई हमसे लड़ता है, हमारी कही हुई बात नहीं मानता तो हम अपने बड़ो से उनकी शिकायत करते हैं।
4. कुछ यह भी करो
मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हों, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-क्या करोगे ?
उत्तर :- इस खबर के लिए हम जिसने ये खबर अपने अखबार में दी है उस ऑफिस में जाकर शिकायत दर्ज़ कराएंगे क्योंकि यह कोई छोटी बात नहीं है। हमारे द्वारा इतनी मेहनत के बाद कमाई हुई जगह ऐसे ही कोई और नहीं ले सकता। हम उनसे विनम्र प्रार्थना करेंगे कि आप से ये गलती हुई है इसलिए आप सही तस्वीर छापे।
5. झूठ और सच की बात
“यहाँ के फ़िल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं।“ ऊपर मारिया ने भेंटकर्ता से जो बात कही है उसको पढ़ो। अब बताओ कि :-
(क) तुम इस बात से कहाँ तक और क्यों सहमत हो ?
उत्तर :- हाँ कई बार ऐसे होता है जब फिल्म बनाने वाले फिल्म को ज्यादा चलाने के लिए उसके बारे कई झूठ बोलते है। कही की चीज़ को कही का बनाकर दिखा देते है। कई कहानियाँ झूठी होते हुए भी कह देते है कि यह सत्य घटना पर आधारित है और दर्शकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। किसी नाटक में हम किसी कलाकार का बेसबरी से इंतज़ार करते है या तो वे उन्हें वापिस ही नहीं लाते या उन्हें बदलकर दिखा देते हैं।
(ख) क्या सिनेमा में झूठ और सच की बातें दिखाना ज़रूरी होता है ? यदि हाँ तो क्यों ?
उत्तर :- हमारे समाज में आजकल सभी टीवी से जुड़े हुए है चाहे वह गरीब परिवार से हो या अमीर परिवार से हो या अमीर। सभी टीवी पर अपना ध्यान केंद्रित करके बैठ जाते है। सिनेमा को पता है कि एक छोटा बच्चा भी उसके द्वारा चलाए हर कार्यक्रम देखता हैं। इसलिए सिनेमा को इस बात को सोचना चाहिए कि आप टीवी पर गलत, झूठी चीज़े ना दिखाए जिससे सामाजिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़े।
6. साथ-साथ
“हंगरी में संयुक्त परिवार की सोच नहीं है। पति-पत्नी व बच्चे। बच्चे भी केवल 20 साल की उम्र तक माता-पिता के साथ रह सकते हैं। कुल मिलाकर एक इकाई का छोटा परिवार।“
ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि:-
(क) भारत में बच्चे कब तक माता-पिता के साथ रह सकते है और क्यों ?
उत्तर :- भारत में बच्चें हमेशा ही अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। कई लड़के पढ़ने के लिए बाहर चले जाते है या तो वापिस आ जाते हैं नहीं फिर माता-पिता को वही ले जाते हैं। लड़कियां शादी करके अपने ससुराल चली जाती है।
(ख) तुम्हें अगर हंगरी या किसी अन्य देश में रहने की आवश्यकता हो तो किन-किन चीज़ों को साथ रखना चाहोगे और क्यों ?
उत्तर :- मैं अपने साथ सबसे पहले अपने परिवार को ले जाना चाहूंगा और फिर मेरी पसंद की चीज़े जिसमें मेरे कपड़े, खिलौने, जरूरी फाइल्स, डॉक्यूमेंट इत्यादि।
7. मातृभाषा
नीचे दिए गए शब्दों को अपनी मातृभाषा में लिखो और उन पर अपने मित्रों से चर्चा करो :-
(क) नमस्ते – ________
(ख) घर – _________
(ग) सड़क – _________
(घ) समाचार पत्र – ________
(ङ) पानी – ________
(च) साबुन – _________
(छ) धरती – _________
(ज) जंगल – ________
(झ) सुबह – _______
उत्तर :-
(क) नमस्ते :- नमस्कार , राम – राम
(ख) घर :- घर
(ग) सडक :- रोड
(घ) समाचार पत्र :- अख़बार
(ङ) पानी :- पानी
(च) साबुन :- साबन
(छ) धरती :- जमीन
(ज) जंगल :- जंगल
(झ) सुबह :- सवेरे
8. साफ-सफाई
(क) मारिया को समुद्र में प्लास्टिक के द्वीप और धरती को खराब करने वाली चीज़ों से चिंता हुई है। क्या तुम्हें भी अपने आस-पास में फैली गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेर और तुम्हारे वातावरण को खराब करने वाली चीज़ों को देखकर चिंता होती है ? कारण सहित उत्तर दो।
उत्तर :- छात्र इसका उत्तर स्वयं लिखें।
(ख) तुम अगर अपने आस-पास, घर, स्कूल व अपने परिवेश की साफ़-सफ़ाई करना चाहो तो क्या-क्या स्वयं कर सकते हो और क्या-क्या करने में तुम्हें अपने मित्रों, संबंधियों, शिक्षकों और अन्य लोगों की सहायता लेनी पड़ सकती है ?
उत्तर :- हम अपने घर की सफाई तथा घर के आस-पास की सफाई तो अकेले भी कर सकते है लेकिन अगर हमें स्कूल व उसके परिवेश की सफाई करनी है तो उसके लिए मित्रों और शिक्षकों की सहायता की जरूरत पड़ सकती है। जैसे स्कूल में बेंच, मेज उठाकर सफाई करने के लिए। इधर-उधर कीचड़ गई वजह से अगर कही पानी जम गया हो तब भी हमें उसे साफ करने के लिए अपने शिक्षक की सहायता लेनी होगी। कक्षा के जाले साफ करने के लिए भी हमें कोई मेज, कुर्सी पकड़ने वाला चाहिए।
9. दो-दो समान अर्थ
नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे:-
नमूना :- धरती – पृथ्वी, धरा
अब तुम भी इन शब्दों के दो-दो समान अर्थ लिखो :-
(क) दोस्त –
(ख) माँ –
(ग) पानी –
(घ) नारी –
उत्तर :–
(क) दोस्त :- सखा , मित्र
(ख) माँ :- जननी, माता
(ग) पानी :- जल, नीर
(घ) नारी :- औरत, महिला
10. काफी या कॉफी ?
‘काफ़ी’ शब्द का अर्थ है- पर्याप्त और ‘कॉफ़ी’ का अर्थ होता है एक पेय पदार्थ। दोनों शब्दों की वर्तनी में केवल थोड़ा-सा अंतर होने से अर्थ बदल गया है।
तुम दिए गए शब्दों को पढ़ो और वाक्य बनाओ।
(क) बाल, बॉल
(ख) हाल, हॉल
(ग) चाक, चॉक
(घ) काफ़ी, कॉफ़ी
उत्तर:-
(क) बाल :- तुम्हारें बाल बहुत हलके है।
बॉल :- मुझे बॉल से खेलना पसंद है।
(ख) हाल :- मनोज तुम्हारा हाल – चाल कैसा है?
हॉल :- मैंने शादी के लिए राम नगर में हॉल बुक किया है।
(ग) चाक :- कोई भी राहगीर एक चाक का टुकड़ा उठाए।
चॉक :- मुझे रंग – बिरंगे चॉक से श्यामपट्ट पर लिखना पसंद है।
(घ) काफी :- तुम्हें काफी मात्रा में सामान खरीदना पड़ेगा।
कॉफ़ी :- मुझे कॉफी पीना बहुत पसंद है।
11. नीचे दिए गए वाक्यों को सही शब्दों से पूरा करो
(क) रमा ने कमरे में फूल ___ दिए। (सज़ा/सजा)
(ख) माँ भूल ____ भूल गई। (ज़माना/जमाना)
(ग) घोड़ा ____ दौड़ता है। (तेज़/तेज)
(घ) शीला ने मुझे एक ____ की बात बताई। (राज/राज़)
(ङ) उदित सितार बजाने के ____में माहिर है।(फ़न/फन)
(च) कप में ____ सी चाय बची थी। (जरा/ज़रा)
उत्तर :-(क) रमा ने कमरे में फूल सजा दिए।
(ख) माँ दही जमाना भूल गई।
(ग) घोड़ा तेज़ दौड़ता है।
(घ) शीला ने मुझे एक राज़ की बात बताई।
(ङ) उदित सितार बजाने के फन में माहिर है। (फ़न/फन)
(च) कप में ज़रा सी चाय बची थी। (जरा/जरा)
12. संचार माध्यमों की दुनिया
(क) तुम पढ़ने-लिखने में किन-किन संचार माध्यमों का उपयोग करते हो ?
उत्तर:- हम पढ़ने – लिखने में फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, किताबों, अख़बार का उपयोग करते हैं।
(ख) उनमें से तुम्हें सबसे उपयुक्त क्या और क्यों लगता है ?
उत्तर :- मुझे सबसे ज्यादा उपयोगी लैपटॉप लगता है जिस पर हम इंटरनेट की सहायता से सभी जानकारी एक ही बार में प्राप्त कर सकते है।
कक्षा 8 हिंदी दूर्वा के सभी अध्यायों के एनसीईआरटी समाधान नीचे देखें
हम आशा करते हैं कि छात्रों को ncert solutions for class 8 hindi durva chapter 11 हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी प्राप्त करके काफी खुशी हुई होगी। हमारा उद्देश्य केवल बेहतर ज्ञान देना है। इसके अलावा आप हमारे एनसीईआरटी के पेज से सभी विषयों के एनसीईआरटी समाधान और हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें भी प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 8 हिंदी वसंत के लिए एनसीआरटी समाधान | यहां से देखें |