Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 17 वह सुबह कभी तो आएगी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

छात्र इस आर्टिकल के माध्यम से एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 17 वह सुबह कभी तो आएगी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल पर कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 17 वह सुबह कभी तो आएगी के लिए पूरा एनसीईआरटी समाधान दिया हुआ है। छात्र ncert solutions for class 8 hindi durva chapter 17 वह सुबह कभी तो आएगी पूरी तरह से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। ncert solutions for class 8 hindi durva को छात्रों की सहायता के लिए बनाया गया है। छात्र कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 17 वह सुबह कभी तो आएगी के प्रश्न उत्तर से परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। कक्षा 8 हिंदी दूर्वा पाठ 17 वह सुबह कभी तो आएगी के प्रश्न उत्तर नीचे देखें।

Ncert Solutions For Class 8 Durva Chapter 17

देखा गया है कि छात्र Class 8 Hindi Durva Solutions के लिए बाजार मिलनी वाली गाइड पर काफी पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन यहां से समाधान मुफ्त और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ncert solutions for class 8 hindi durva chapter 17 वह सुबह कभी तो आएगी को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की सहायता से बनाया है। साथ ही कक्षा 8 हिंदी दूर्वा भाग 3 अध्याय 17 वह सुबह कभी तो आएगी के प्रश्न उत्तर को सीबीएसई सिलेबस को ध्यान में रख कर भी बनाया गया है।

कक्षा : 8
विषय : हिंदी (दूर्वा भाग -3)
पाठ : 17 वह सुबह कभी तो आएगी

1. पाठ से

(क) सलमा का पहला कदम बीमारी में ही क्यों बढ़ा था ?

उत्तर :- जब सलमा छोटी थी तब से ही गैस रिसी थी। उस समय उसके अंदर कई प्रकार की बीमारियां पनप रही थी। जैसे :- सांसे बुरी तरह से फूलना, किसी चीज का होश न रहना, बदन पर लाल रंग के धब्बे होना इत्यादि। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई ऐसा लगता कि बीमारी उसके साथ ही चल रही तो, इस प्रकार सलमा का पहला कदम बीमारी में ही बढ़ा था।

(ख) सलमा अपनी अम्मां से क्या कहती थी जिससे उसकी अम्मां उसे मार देती थी ?

उत्तर :- सलमा के अब्बू का निधन होने की वजह से उसकी अम्मां की हालत बिगड़ गई थी। वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी। वे हमेशा कहती कि तुम्हारे अब्बू आने वाले है मैं उनके लिए चाय बना देती हूँ। जब हम उन्हें हर बार समझाते कि अब्बू मर चुके है वे नहीं आने वाले तो वे डांट कर कहती कि ऐसा नहीं कहते। जब हम ये बात बार-बार कहते तो वे हमें मार देती थी।

(ग) सलमा ने ऐसा क्यों कहा कि मैं तो अब जीना चाहती हूँ ?

उत्तर :- अब सलमा आयुर्वेद की दवाएँ लेने लगी थी और इससे उसे काफी आराम हो रहा था। पसलियों का दर्द चला गया, चेहरे की सूजन, सिर दर्द, बदन दर्द और गले से खून बहना बंद हो गया था। अब उसे पहली बार ऐसा लगने लगा था कि वो ठीक हो सकती हैं। वह यह जानती थी कि अभी उसे बहुत दूर जाना है। वो अब खुश रहने लगी थी और कहने लगी थी कि मैं तो अब जीना चाहती हूँ।

2. दुर्घटना

 “मेरे अब्बू इस दुर्घटना के कारण खत्म हो गए, जब हम बहुत छोटे थे।“

ऊपर के वाक्य से पता चलता है कि सलमा के अब्बू किसी गैस दुर्घटना के कारण मर गए थे। दुर्घटना में कुछ लोगों को अपने शरीर के अंगों को गँवाना भी पड़ जाता है। तुम हवा, आग और पानी से होने वाली दुर्घटनाओं की एक सूची बनाओ। तुम इस सूची के आगे यह भी लिखो कि इसमें क्या-क्या नुकसान होता है।

उत्तर :- हवा से नुकसान :- हवा (आंधी) से सभी फसलें खराब हो जाती है, लोगों के घर उड़ जाते हैं, रास्ते रुक जाते हैं।

आग से नुकसान :- आग से सब जलकर राख हो जाता है।

पानी से नुकसान :-  ज्यादा पानी के बहाव से लोग डूब जाते हैं, गड्ढें होने की वजह से लोगों की जान को खतरा होता है, बाढ़ खेती को खत्म कर देती है।

3. देखभाल

“हम उनसे कहते कि जब हम बड़े हो जाएँगे तो उनकी देखभाल करेंगे। “ इस वाक्य को पढ़ो और बताओ कि

(क) कौन किसकी देखभाल करना चाहता/चाहती है ?

उत्तर :- सलमा अपनी माँ की देखभाल करना चाहती है।

(ख) वह बड़ा/बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता/चाहती है ?

उत्तर :- उसे लगता है कि बड़ी होने के बाद ही वह सब ज़िम्मेदारियां उठा पाएगी।

(ग) क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/सकती है ?

उत्तर :- वह छोटी होने पर इसलिए देखभाल नहीं कर सकती क्योंकि वह अभी खुद ही बीमार है।

(घ) अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा/करेगी तो क्या हो सकता है ?

उत्तर :- वह स्वयं ही ठीक नहीं हो पाएगी अगर वह छोटी होने पर देखभाल करेगी।

4. निबंध या संस्मरण

इस पाठ में भोपाल गैस त्रासदी का वर्णन हुआ है, जिसे इस त्रासदी को सहने वाली सलमा ने ‘वह सुबह कभी तो आएगी’ शीर्षक से लिखा है। अब तुम बताओ कि :-

(क) तुम इसे निबंध या संस्मरण में से क्या कह सकते हो और क्यों ?

उत्तर :- हम इसे संस्मरण कह सकते हैं क्योंकि संस्मरण में ही हम एक ऐसी कहानी लिखते हैं जो अपने आप पर बीती हुई होती है।

(ख) अगर इसे कोई कहानी कहे तो क्या होगा ?

उत्तर :- हमने प्रायः सुना है कि कहानी कल्पना पर आधारित होती है। कहानी कहने पर लोग इसे सच्चाई की तरह समझेंगे ही नहीं और ना ही विश्वास करेंगे।

(ग) मान लो कि अगर तुम इसे लिखते तो इसका क्या शीर्षक देते और क्यों ?

उत्तर :- अगर मैं यह लिखता तो इसे ‘जीवन जीने की चाह’ का शीर्षक देता क्योंकि सलमा बचपन से बीमारी में रही और जब वह ठीक होने लगी तो उसके मन में खुश रहने की, ज़िंदगी जीने की इच्छा उतपन्न होने लगी थी।

5. पंक्ति और शीर्षक

‘वह सुबह कभी तो आएगी’ – यह इस पाठ का शीर्षक है। साथ ही यह साहिर लुधयानवी के ‘गीत’ की पंक्ति भी है। इस तरह तुम कुछ अन्य गीतों, कविताओं, लेखों कहानियों और प्रसिद्ध लोगों के विचारों आदि की किसी पंक्ति का चयन कर उसकी सूची बनाओ जिस पर अपने विचारों को लिख सकते हो और वह तुम्हारे लेख के लिए सही शीर्षक हो सकता है।

उत्तर:- ‘प्यार के गीत में गाता रहूंगा’ :- अमित अनुपम

‘आकाश में जो धूप की उजास है’ :- माहिरा खन्ना

6. भेंट- मुलाक़ात

तुम्हारी भेंट मुलाकात अक्सर कुछ ऐसे लोगों से भी होती होगी या हो सकती है जिनकी आँखें नहीं होतीं, जो बोल और सुन नहीं सकते। कुछ वैसे भी लोग होंगे या हो सकते हैं जो हाथ-पैर या अपने किसी अन्य अंग से सामान्य मनुष्य की तरह काम नहीं कर सकते। अब तुम बताओ कि:-

(क) यदि तुम्हें किसी गूँगे व्यक्ति से कुछ समझना हो तो क्या करोगे ?

उत्तर :- यदि हमें किसी गूँगे व्यक्ति से कुछ समझना है तो हम उसे लिखने को कहेंगे।

(ख) यदि तुम्हें किसी बहरे व्यक्ति को कुछ बताना हो तो क्या करोगे ?

उत्तर :- यदि हमें किसी बहरे व्यक्ति को कुछ बताना है तो उसे इशारों और लिखने के तरीके से बताएंगे।

(ग) यदि तुम्हें किसी अंधे व्यक्ति को कुछ बताना हो तो क्या करोगे ?

उत्तर :- यदि हमें किसी अंधे व्यक्ति को कुछ बताना है तो हम उसे बोलकर बताएंगे।

(घ) किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खेलने का अवसर मिल जाए जो चल फिर नहीं सकता हो तो क्या करोगे ?

उत्तर :- यदि किसी  ऐसे व्यक्ति के साथ खेलने का अवसर मिल जाए जो चल फिर नहीं सकता हम उसके साथ बैठकर ही कोई खेल खेलेंगे।

7. उपाय

नीचे कुछ दुर्घटनाओं के बारे में लिखा हुआ है ; जैसे :-

(क) सडक दुर्घटना  –  सडक पर होती है

(ख) ट्रेन दुर्घटना   –  ट्रेन की पटरी पर होती है

(ग) हवाई दुर्घटना   –  धरती या आसमान कहीं भी हो सकती है

(घ) नौका दुर्घटना  –   जल में हो सकती है

इनके कारणों में मानवीय भूल, जानबूझकर और प्राकृतिक रूप से संबंधित कोई भी कारण हो सकता है। मान लो कि तुम्हारे आस-पास ऐसी कोई भी दुर्घटना घट जाती है तो तुम क्या-क्या करोगे ?

(क) क्या तुम स्वयं को बचाओगे ?

(ख) किसी और को बचाओगे ?

(ग) किसी अन्य को बचने और बचाने का उपाय बताओगे ?

(घ) किसी अन्य को उस दुर्घटना के बारे में बताओगे और बुलाओगे ?

(ङ) क्या तुम चुपचाप रह जाओगे ?

इसमें तुम जो भी करना चाहते हो, उसका कारण भी बताओ।

उत्तर :- जैसे भी कोई दुर्घटना होगी मैं उस दुर्घटना के बारे में सबको बताऊंगा और बुलाऊंगा जितनी हो सकेगी सबकी सहायता करूंगा।

8. शब्द प्रयोग

मेरा गला और आँखें सूज जाती हैं, मेरा चेहरा सूजन की वजह से बड़ा रहता है।

ऊपर के वाक्य में सूज और सूजन शब्द का प्रयोग सार्थक ढंग से हुआ है। इसके साथ सूजना शब्द का प्रयोग भी किया जा सकता है। तुम भी अपने ढंग से कुछ ऐसे शब्दों की सूची बनाओ जिनके रूप में थोड़ा-बहुत अंतर हो तभी सार्थक ढंग से उसका प्रयोग किया जा सकता है जैसे टूट, टूटना, टूटन आदि।

उत्तर:-  नाच, नाचना

मन, मनाना

रूठ,  रूठना

फूट, फूटना

कक्षा 8 हिंदी दूर्वा के सभी अध्यायों के एनसीईआरटी समाधान नीचे देखें

अध्यायअध्याय के नाम
1गुड़िया (कविता)
2दो गौरैया (कहानी)
3चिट्ठियों में यूरोप (पत्र)
4ओस (कविता)
5नाटक में नाटक (कहानी)
6सागर यात्रा (यात्रा वृत्तांत)
7उठ किसान ओ (कविता)
8सस्ते का चक्कर (एकांकी)
9एक खिलाड़ी की कुछ यादें (संस्मरण)
10बस की सैर (कहानी)
11हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी – मारिया नेज्यैशी (भेंटवार्ता)
12आषाढ़ का पहला दिन (कविता)
13अन्याय के खिलाफ (कहानी) (आदिवासी स्वतंत्रता संघर्ष कथा)
14बच्चों के प्रिय श्री केशव शंकर पिल्लै (व्यक्तित्व)
15फर्श पर (कविता)
16बूढ़ी अम्मा की बात (लोककथा)
17वह सुबह कभी तो आएगी (निबंध)

हम आशा करते हैं कि छात्रों को ncert solutions for class 8 hindi durva chapter 17 वह सुबह कभी तो आएगी प्राप्त करके काफी खुशी हुई होगी। हमारा उद्देश्य केवल बेहतर ज्ञान देना है। इसके अलावा आप हमारे एनसीईआरटी के पेज से सभी विषयों के एनसीईआरटी समाधान और हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें भी प्राप्त कर सकते हैं।

कक्षा 8 हिंदी वसंत भाग 3 के लिए एनसीआरटी समाधानयहां से देखें

Leave a Reply